Alia Bhatt बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक है जिनकी फिल्म ‘Jigra’ इन दिनों थिएटर्स में है, लॉकडाउन के बाद से 4 बड़ी हिट्स का हिस्सा रह चुकीं Alia की इस फिल्म का हाल Box Office पर अच्छा नहीं है, आंकड़े बताते हैं, कि इस फिल्म ने पिछले 10 साल में Alia को सबसे छोटी Opening दिलवाई है, इस फिल्म ने Alia Bhatt ने अपने एक्टिंग को बहुत अच्छे से निभाया है, Alia Bhatt की ये फिल्म अब Controversies से घिर चूका है |आइये जानते है, की ये फिल्म क्यों Controversies से घिरी है, और किसने लगाया है ये आरोप |
Read More – Alia Bhatt का नया सफर रोमांस की दुनिया से निकल के पहुची एक्शन की दुनिया में
किसने लगाया Alia Bhatt पर आरोप ?
बॉलीवुड एक्ट्रेस Divya Khosla Kumar ने भी ‘जिगरा’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया एक Journalist ने Social Media Platform X पर, अपने Verified Handle पोस्ट करते हुए लिखा कि दिव्या की PR Team ने एक नोट भेजकर आरोप लगाया है कि Alia Bhatt ने ‘जिगरा’ के लिए उनकी फिल्म ‘Savi’ की कॉपी है, इस नोट में पूरा मामला इस तरह बताया गया है की
‘मुकेश भट्ट ने 4 करोड़ में हॉलीवुड फिल्म ‘द नेक्स्ट थ्री डेज’ (2010) के राइट्स खरीदे तब भट्ट बंधु साथ थे और Alia को इसकी खबर थी भट्ट बंधुओं के अलग होने के बाद Alia ने ये Screenplays एक दूसरे Production House को दे दिया, बिना ये सोचे कि उनके बेचारे चाचा के वो सारे पैसे बेकार चले जाएंगे जो उन्होंने Rights पर खर्च किए हैं, Mukesh Bhatt ने Divya Khosla को Lead में लेकर ये मूवी बनाई |
और उन्हें एहसास होता है कि Alia Bhatt ने जेल breack पर बेस्ड यही फिल्म Announce की है, सिर्फ इसमें पति-पत्नी की जगह भाई-बहन का एंगल है ‘सावी’ कुछ समय पहले Release हो चुकी है और ‘जिगरा’ Release होने जा रही है जबकि Alia खुद को देश की सबसे बड़ी एक्ट्रेस कहती हैं और मानती भी है |
कब हुआ जिगरा रिलीज ?
Jigra 11 October 2024 को रिलीज हुआ है Jigra को Dharma Productions और Eternal Sunshine Productions द्वारा प्रोड्यूस किया है फिल्म में Alia Bhatt और द आर्चीज फेम वेदांग रैना ने लीड रोल प्ले किया है, ये फिल्म सत्या और उसके भाई अंकुर की इंटेंस स्टोरी है, अंकुर को एक विदेशी जेल में मौत की सजा का सामना करना पड़ता है अपने भाई को बचाने के लिए सत्या खतरे से भरा कदम उठाती है|
मणिपुरी एक्टर ने ‘जिगरा’ के मेकर्स पर क्या लगाया आरोप
Jigra से अब एक नया विवाद भी जुड़ गया है मणिपुर बेस्ड एक्टर बिजोऊ थांगजम ने फिल्म के मेकर्स पर ‘अनप्रोफेशनल’ बिहेवियर का आरोप लगाया है उन्होंने Social Media पोस्ट में लिखा है कि फिल्म की टीम ने 2023 में उनका Auditions लिया और उन्हें दिसंबर में शूट के लिए अवेलेबल रहने को कहा|
इस बीच वो मेकर्स की तरफ से किसी अपडेट का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली इस चक्कर में उन्होंने दूसरे Projects भी छोड़ दिए और आखिरकार उन्हें ‘Jigra’ में भी रोल नहीं मिला बिजोऊ ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘बिजोऊ ने आगे बताया, ‘मैं समझता हूं कि बड़े Production House किस तरह काम करते हैं डायरेक्टर भी बहुत टैलेंटेड हैं इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन जिस तरह उन्होंने ये पूरी Situation Handle की वो बहुत ज्यादा Unprofessional था मेरे जैसे नॉर्थ-ईस्ट से आने वाले एक्टर्स के लिए ये Rejection जैसा था और लगभग भेदभावपूर्ण था |
कितना हुआ जिगरा का कलेक्शन ?
पहले वीकेंड में लगभग 16 करोड़ का नेट Collection ही कर पाई ये फिल्म, सोमवार से ही Theatres में Audience को तरसने लगी है ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि चौथे दिन फिल्म का Collection सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये ही रहा है ‘Jigra’ डायरेक्टर वासन बाला की फिल्म है जिनके आम को Cinema Lovers ने लगातार बहुत सराहा है ‘Jigra’ को भी क्रिटिक से और जनता से Mix Reviews ही मिले हैं ऐसा नहीं है
कि रिव्यूज में इस फिल्म को पूरी तरह खारिज ही कर दिया गया हो मगर फिर भी ये फिल्म जिस तरह Box Office पर स्ट्रगल कर रही है, उससे ये इशारा मिलता है कि Reviews और Word Of Mouth जैसी बातों से हटकर कोई और चीज भी है जिसका असर इस फिल्म पर पड़ा है |