HomeActress'Ram Teri Ganga Maili' में होती रामायण की सीता Deepika Chikhalia

‘Ram Teri Ganga Maili’ में होती रामायण की सीता Deepika Chikhalia

एक्ट्रेस Deepika Chikhalia ने 36 साल पहले रामानंद सागर के टीवी शो ‘रामायण’ में देवी सीता का रोल निभाया था। दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस शो ने दीपिका को हर घर में मशहूर कर दिया था। दीपिका हमेशा इस किरदार के लिए आभारी रही हैं। दीपिका का टेलीविजन में करियर बनाने का कोई प्लान नहीं था। हाल ही में एक बातचीत में, दीपिका ने बताया कि 1985 की फिल्म ‘Ram Teri Ganga Maili’ में लीड रोल के लिए Raj Kapoor ने उन्हें ऑफर दिया था, क्यू दीपिका को रिजेक्ट कर दिया था।

Deepika Chikhalia

क्यू किया Deepika को रिजेक्ट

उसी वक्त उन्हें पता चला कि Raj Kapoor अपनी फिल्म ‘Ram Teri Ganga Maili’ के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। Deepika भी ऑडिशन देने पहुंच गईं, फिल्म के नाम से उन्हें लगा ये कोई धार्मिक फिल्म होगी। मगरRaj Kapoor ने बिना ऑडिशन दिए ही उन्हें भेज दिया था। उन्होंने कहा तुम्हारी उम्र कम है तुम चली जाओ, उस वक्त Deepika को ये बात समझ में नहीं आई थी मगर जब उन्होंने फिल्म देखी तो उन्हें समझ आ गया कि Raj Kapoor ने उन्हें मौका देने से क्यों इनकार कर दिया था।

फिल्म रिलीज़ होने के बाद, ‘Ram Teri Ganga Maili ’ के कुछ सीन को लेकर विवाद हुआ था जिसमें मुख्य अभिनेत्री मंदाकिनी को साड़ी में बच्चे को दूध पिलाते और स्नान करते हुए दिखाया गया था। शुरू में Deepika को बहुत दुख हुआ था लेकिन बाद में उन्हें समझ में आ गया कि इस फिल्म में अगर वो काम करतीं तो उन्हें सीता का रोल नहीं मिला।

क्यू मिल रहे थे छोटे रोल

Deepika tv की जानी मानी अभिनेत्री है वो किसी पहचान की मोहताज नही है हालाकि वो बॉलीवुड में हिरोइन बनना चाहती थी दैनिक भास्कर से बात चित के दौरान उन्होंने बताया की उस वक्त मै छोटे छोटे सपोटिग रोल कर रही थी छोटी फिल्मो में हिरोइन थी पर मै खुश नही थी मुझे लगा की इंडस्ट्री छोड़ देना चाहिए | Raj Kapoor की बेटी रीमा के बेस्ट फ्रेंड के पिता मेरे पिता के बहुत अच्छे फ्रेंड थे उन्होंने मुझे बताया की Raj Kapoor को एक नये चेहरे की तलाश है |

Read More – Dhadak 2: Release Date बताया गया साथ ही पोस्टर भी जारी किया गया |

कैसा था Deepika chikhalia बनने का सफर

रामानंद सागर की ‘रामायण’ तो शायद आप सबने देखी होगी। सबसे पहले इसका प्रसारण दूरदर्शन पर हुआ करता था। बाद में स्टार उत्सव पर भी इसका प्रसारण होने लगा। इसमें सीता का किरदार Deepika Chikhalia नाम की एक खूबसूरत अभिनेत्री ने निभाया था। इन्होंने साल 1983 में बॉलीवुड की फ़िल्म ‘सुन मेरी लैला’ में कैमियो रोल किया था।

इन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, मलयालम, भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि यह बहुत कम फिल्मों में ही लीड रोल कर सकीं। ये साल 2018 में हिंदी फिल्म ‘ग़ालिब’ में भी नजर आई थीं

क्या है Deepika का पसदीदा पसंग

एक इंटरव्यू Deepika Chikhalia ने बताया कि वैसे तो पूरी रामायण उन्हें पसंद है. लेकिन तीन सीन उनके दिल के बहुत करीब हैं एक सीन जिसमें स्वयंवर होता है और दूसरा प्रसंग जब उनकी श्री राम से शादी के बाद विदाई होती है ये दो प्रसंग के अलावा एक तीसरा प्रसंग है, जिसे उन्होंने टॉप पर रखा है Deepika Chikhalia के मुताबिक वनवास से वापसी के बाद पूरी प्रजा सीता पर सवाल उठाती है तब सीता स्वयं श्री राम के पास जाकर कहती हैं कि आप मेरा त्याग कर दीजिए ये प्रसंग उनका सबसे पसंदीदा प्रसंग है

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

1 COMMENT

  1. Pingback: एक अभिनेत्री ने बताया Rajesh Khanna को बताया घमंडी, क्या थी इसकी वजह ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories