Divya Dutta ने कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 17 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान समेत कई सितारों के साथ काम किया है । उनकी पहली फिल्म ‘सुरक्षा’ थी । हालांकि इंडस्ट्री में उन्हें मनीषा कोइराला से भी कंपेयर किया गया । तो Divya Dutta ने बहुत सारी बात कही गई और उन्होंने ने अपने बारे में बात हुई क्या कहा Divya Dutta ने आइये जानते है |
Read More – Good Bad Ugly फिल्म नजर आये एक्टर Ajith उनका का पहला लुक आया सामने, माफिया डॉन की भूमिका में दिखे दिग्गज
Divya Dutta से पूछे गये कुछ सवाल
Divya Dutta 30 साल का सफर तय करना कैसा रहा है?
divya dutta ने बताया की मैं 17 वर्ष की थी, जब इंडस्ट्री में आई थी, पता नहीं था कि क्या करने वाली हूं। गलतियां कीं, उनसे सीखा। जब मैं आई थी, तो मुझे बताने वाला कोई नहीं था कि क्या सही है, क्या गलत या तुम्हारी लॉचिंग फलां फिल्म से होगी। सपना लेकर आई थी कि शाह रुख खान या सलमान खान के साथ काम करूंगी, फिर मुझे नए कलाकारों के साथ लव स्टोरी वाली फिल्में मिल गईं। फिर मल्टीस्टारर फिल्म ‘सुरक्षा’ की। वह फिल्म चली और मुझे वैसी ही फिल्में ऑफर होने लगीं। मेकर्स कहते थे कि वो लड़की जो मनीषा कोइराला जैसी दिखती है, उसे बुलाओ।
क्या कहा था Diva dutta ने
Divya Dutta ने बताया की उस छवि को तोड़ना चुनौती बन गई। मैं पंजाब से बेस्ट एक्टर का अवार्ड लेकर आई थी। मुझे लगा था कि यहां तो सब लूट लूंगी, छा जाऊंगी, लेकिन मां के सिवाय किसी को नहीं पता था कि मैं प्रतिभाशाली हूं। तो जहां जो काम मिला, शिद्दत से करती गई। मां से सीखा है कि काम इतना अच्छा करो कि लोग तुम्हारे बारे में बात करें। धीरे-धीरे ऐसा होना शुरू हुआ। ‘वीर जारा’ हिट हुई, तो वैसे ही प्रस्ताव मिलने लगे। आपको लगातार स्वयं को ढूंढ़ना पड़ता है। जब आज लोग कहते हैं कि अगर तुम फिल्म में हो, तो काम करने में मजा आएगा, तो अच्छा लगता है।
क्या आपका कोई मार्गदर्शक नहीं रहा है,
मैं बहुत सारी फिल्में कर रही थी, लेकिन निर्माता आदित्य चोपड़ा की एक बात याद रह गई है, उन्होंने पूछा था कि आप इतनी सारी फिल्में क्यों कर रही हैं। मैंने कहा कि मुझे व्यस्त रहना अच्छा लगता है। तब उन्होंने कहा था कि व्यस्त रहने की जरूरत नहीं है, ऐसे काम करो कि अपने पीछे एक विरासत छोड़ जाओ। उस बात से झटका लगा। तब कई बड़ी फिल्में छोड़ दीं, कुछ छोटी फिल्में कीं। पीछे मुड़कर देखती हूं तो स्वयं पर गर्व होता है।
क्या आप को कभी हमसफर की आवश्कता हुई
मैं ज्यादा ही रोमांटिक इंसान रही हूं। मेरे लिए प्यार अहम रहा है। हां, रिश्ते भी बने, लेकिन कई बार आपको वो लोग नहीं मिल पाते, जो आपके जीवनसाथी बन पाते या उसके काबिल हों। वैसे भी मेरा मानना है कि हमें किसी पर भावनात्मक तौर पर निर्भर नहीं होना चाहिए। हर किसी का प्यार करने का अपना तरीका होता है। मेरे जितने भी रिश्ते बने थे, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा, पहले स्वयं से प्यार बिल्कुल नहीं था, अब है। अब मैं जैसे भी अपने जीवन में आगे बढ़ रही हूं, वह मुझे पसंद है।
आपके भीतर एक लेखिका भी है। वह इन दिनों कहां गायब है?
(हंसते हुए) वह मसरूफ सी चल रही है। थोड़ी सी आलसी हो गई है, लिखने के लिए बैठती है, फिर कहती है कि चल छोड़ यार, कल लिखेंगे। मैं डेडलाइंस पर काम करने वाली महिला हूं। मैं बच्चों की कहानियां लिखने वाली हूं। देखते हैं कब तक होगा, फिलहाल तो वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स 2’ के अलावा विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘छावा’ और ‘एक रुका हुआ फैसला’ फिल्म की रीमेक में व्यस्त हूं |
Pingback: Vicky Kaushal की न्यू मूवी Bad News कब होने वाली है रिलीज