HomeBollywoodGangs Of Wasseypur Re Release होने वाली है क्या होंगे Ticket Prices...

Gangs Of Wasseypur Re Release होने वाली है क्या होंगे Ticket Prices ?

Gangs Of Wasseypur Re Release होने वाली है वैसे तो भारतीय सिनेमा में हर friday नई फिल्म रिलीज होती है लेकिन इन दिनो कुछ पुरानी फिल्मो का दोबारा रिलीज होने का सिलसिला चल रहा है कई ऐसी फिल्मों हैं जिन्होंने सालों बाद थिएटर्स में वापसी की है वहीं अब इस लिस्ट में Anurag Kashyap की कल्ट फिल्म ‘Gangs Of Wasseypur’ का भी नाम शामिल हो गया | जिसकी Re Release की घोषणा हाल ही में हुई है Gangs Of Wasseypur Re Release में टिकट का फ्री काफी कम दिखाई दे रहा है| आइये आगे जानते है की और भी जानकारी |

Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name क्या आप आपको पता है?

Gangs Of Wasseypur Re Release हो रही इसकी जानकारी कहा से मिली ?

Gangs Of Wasseypur Re Release की जानकारी Anurag Kashyap ने कि है जो की हाल में हुई है | जो की बहुत जल्दी हो रही है ये मूवी जल्दी ही रिलीज होने वाली है ये फिल्म शानदार फिल्मो में से एक है इस फिल्म की Story Line और Dialogue का हर कोई दीवाना कई लोग इस फिल्म को बार बार देखना पसंद करते है अब फैन्स के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है

की Gangs Of Wasseypur Re Release हो रही है Anurag Kashyap ने मंगलवार को अपने Intagam Account में एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी बताई पोस्ट के साथ Anurag Kashyap ने एक Capson भी लिखा उन्होंने लिखा “तीन दिन में गैंग फिर से वापस आ जाएगा … सिनेमाघरों में वापस जाओ” | बता डे की ये फिल्म 30 August से 5 सितम्बर तक सिनेमा घरो में दिखाई देगी |

क्या होंगे Ticket Prices ?

Gangs Of Wasseypur Re Release की टिकट की बात करे तो ये आप सभी को मिराज सिनेमा की आधिकारिक वेबसाइट में मिल गई है ऐसे में जो लोग साल 2012 में Gangs Of Wasseypur थियटर में नही देख पा रहे थे वो लोग फिल्म का मजा Cinemas में आराम से ले सकते है 30 August को Gangs Of Wasseypur के दोनों पार्ट थियटर में फिर से रिलीज किये जाएगे बदले की कहानी पर आधारित इस फिल्म का पहला पार्ट 22 जून 2012 को रिलीज हुआ था और दूसरा पार्ट 8 august को रिलीज किया गया था

Gangs Of Wasseypur 2 केवल 5 दिन ही थिएटर पर चली थी इस फिल्म के गाने लिखने वाले वरुण ग्रोवर ने अपने एक्स हैडल पर जानकारी देते हुए बताया था की एक था टाइगर के कारण ऐसा हुआ था उन्होंने उम्मीद जताई की इस बार दर्शक इस फिल्म को सिनेमा घरो में देखने के लिए जरुर जाएगे इस फिल्म को देखने के लिए टिकट की कीमत 149 रुपये होगी |

क्या होता था Gangs Of Wasseypur की सेट पर ?

Gangs Of Wasseypur सेट पर कुछ खास नही लेकिन फिर भी बहुत हंसी मजाक होता था जो की अब की फिल्मो में नही होती इस फिल्म में एक्टर की एक्टिग भी तारीफ काबिल है जो की अब हर मूवी में देखने को नही मिलती है ये फिल्म एक Gangstar के इर्द गिर्द धूमती है जो की कश्यप की इस बदला लेने वाली ड्रामा को आलोचकों से काफी तारीफ मिली ये फिल्म पहले भी जम के हिट हुई थी इस फिल्म को लोग आज भी देखना चाह रहे है |Gangs Of Wasseypur Re Release फिर से आ रही है |

Gangs Of Wasseypur के फेमस डायलाग ?

Gangs Of Wasseypur तो आप ने देख ही होगा इस फिल्म के कुछ फेमस डायलाग भी है जो की लोगो को अपनी तरफ खीचते है जिसके बारे में आप को बताने वाले है | जिसे आप सुन कर आप को मजा आ जायेगा इस फिल्म में एक्टर की एक्टिंग के साथ साथ डायलाग भी कमाल के जिनके बारे में आज हम आप को बताने वाले है

Nawazuddin Siddiqui का ये डायलॉग खूब फेमस हुआ जो “ये वासेपुर है, यहां कबूतर भी एक पंख से उड़ता है और दूसरे से अपनी इज़्ज़त बचाता है” |

“हमारा नाम पर्पेंडिकुलर है फैज़ल खान हमारे बड़े भाई हैं, हम आपकी दुकान लूटने आए हैं” 

“बड़े लोग अपना नाम भूल जाते हैं… लेकिन अपनी ज़मीन अपना सामान नहीं” 

“तुमसे ना हो पाएगा”

“कह के लूंगा”

सारा का सारा वासेपुर बंद करवाओ

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories