HomeActorआखिर ऐसा क्या हुआ था जो Govinda ने बना ली ...

आखिर ऐसा क्या हुआ था जो Govinda ने बना ली फिल्मो से दुरी? अब क्या कर रहे है Govinda 

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो पर्दे पर अलग-अलग किरदारों से सुर्खियां बटोरते हैं कुछ कलाकार तो अपने किरदारों के साथ नए-नए प्रयोग भी करते रहते हैं हालांकि कभी यह प्रयोग सफल साबित होते हैं तो कभी बुरी तरह से फ्लॉप हो जाते हैं ऐसा ही एक प्रयोग बॉलीवुड के सुपरस्टार Govinda ने 24 साल पहले किया था अभिनेता बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं Govinda के किरदारों को दर्शक आज भी खूब पसंद करते हैं लेकिन एक फिल्म ने उनके घाटे का सौदा साबित हुई थी आइये जानते है की वो कौन सी फिल्म है जिसने अभिनेता के फ़िल्मी करियर को हिला के रख दिया है |

Govinda

कौन सही फिल्म है जिसने Govinda के करियर को हिला के रख दिया ?

Govinda आज भी किसी पहचान के मोहताज नही है इन्होने एक से बड़ के एक फिल्म किये है जिन फिल्मो से इन्होने अपनी बॉलीवुड में अपनी एक नई पहचान बना ली थी जिस पहचान को लोग आज भी नही भूल पाए है इनके फ़िल्मी करियर एक फिल्म ऐसी भी आई थी जिस फ़िल्मी ने इनके करियर को हिला कर रख दिया| इस फिल्म का नाम शिकारी है शिकारी के साथ Govinda ने पहली बार नया प्रयोग किया था जिसमें वह फिल्म के हीरो और विलेन दोनों बने थे |

पर्दे पर विलेन के रोल में Govinda पहली बार नजर आए थे इस फिल्म में अभिनेता के अलावा Tabu और Karisma Kapoor जैसी स्टार कास्ट थी इस फिल्म को N. Chandra ने डायरेक्ट किया था यह क्राईम थ्रिलर फिल्म थी शिकारी का कुल बजट 7.25 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड को 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और फिल्म अंटर परफॉर्म साबित हुई थी अगर गोविंदा को विलेन के रूप में देखने के लिए आप भी एक्साइटेड तो शिकारी फिल्म अभी भी एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं |

इस फिल्म में न सिर्फ गोविंदा बल्कि Karismaऔर Tabu की एक्टिंग भी खूब दमदार थी, इसमें Johnny Lever  भी नजर आए थे Karismaऔर Govinda ने 90 के दौर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जिसमें से कुछ फिल्मे – कुली नंबर वन से लेकर राजा बाबू, हसीना मान जाएगी, साजन चले ससुराल जैसी कई बेहतरीन फिल्में शामिल है जो आज भी लोग देखना खूब पसंद करते हैं |

Read More – Kajol,के साथ हनीमून पर Ajay Devgan क्यों हो गये थे परेशान ? अब जाकर लोगो को बताया 

Govinda ने कौन कौन फिल्मो में किया काम

गोविंदा (Govinda In Hindi Cinema) ने देखा जाए तो तीन दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया और लगभग 165 फिल्मों में काम किया एक इंटरव्यू में गोविंदा (Govinda Signed 70 Movies) ने कहा था- एक वक्त ऐसा भी था जब मैंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं जिनमें से 8 से 10 फिल्में बंद हो गईं और चार-पांच फिल्में गोविंदा को डेट्स की कमी के कारण छोड़नी पड़ गई थी |

Govinda ने 1990 से 1999 के बीच फिल्मो बहुत ज्यादा तर्की की थी इस तर्की की शुरुआत स्वर्ग से हुई थी इसके बाद हम, शोला और शबनम, आंखें, राजा बाबू, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, हीरो नंबर 1, दीवाना मस्ताना, दूल्हे राजा, बड़े मियां-छोटे मियां और हसीना मान जाए तक उनकी करोड़ो की कमाइ हुई थी |

Govinda ने फिल्मो के बाद क्या किया

गोविंदा ने फिल्मो के बाद अपना लक पॉलिटिक्स में आज माया था अभिनेता ने साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मुंबई से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था लेकिन उन्होंने 2008 मे सांसद पद से इस्तीफा दे दिया और फिर से बॉलीवुड में कमबैक किया था हालांकि इसके बाद अभिनेता को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई |पर बड़े पर्दे पर उनकी आखिरी रिलीज 2019 में ‘रंगीला राजा’ थी

इसके बाद उन्हें फिल्म नहीं मिल रही तो Govinda ने हारकर एक बार फिर राजनीति में एंट्री की है वे इस साल की शुरुआत में राजनीति में लौट आए और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने एकनाथ शिंदे की शिवसेना ज्वॉइन की है |

कितनी हो जाती है Govinda की कमाई

गोविंदा की वाइफ सुनीता हैं और उनका एक बेटी टीना और बेटा यशवर्धन आहूजा है गोविंदा भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है एक्टर के पास ढेर सारा पैसा हैआज भी उनकी सालाना कमाई 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है रिपोर्ट्स के मुताबिक, विज्ञापनों से वो 1-2 करोड़ रुपए कमा लेते हैं बता दें कि अभिनेता के पास कई लग्जरी और आलीशान बंगले है |

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

1 COMMENT

  1. Pingback: Adah Sharma शिफ्ट हुई Sushant Singh Rajput के फ्लैट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories