Gunaah में लीड रोल निभा रहे हैं। गशमीर महाजनी और सुरभि ज्योति (Gashmeer Mahajani and Surbhi Jyoti )डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब हैं। यग ड्रामा सीरीज है जिसमें गशमीर पहली बार एंटी हीरो बने हैं। सीरीज अगले महीने प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। गशमीर खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में भी भाग ले रहे हैं और इसकी शूटिंग के लिए रोमानिया रवाना हो चुके हैं। शो का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
Gunaah’ एक क्राइम थ्रिलर है जो दर्शकों को उनकी सीटों में बाँधने के लिए तैयार है। रिलीज़ डेट की, बात करे तो ‘Gunaah’ का टीजर जल्द ही ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध होगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने नई वेब सीरीज गुनाह (Gunaah) का एलान कर दिया है। इस ड्रामा सीरीज में Gashmeer Mahajani और Surbhi Jyoti मुख्य भूमिकाओं में हैं। Gashmeer एंटी हीरो के किरदार में हैं। उनके किरदार का नाम अभिमन्यु Abhimanyu नाइक है।
Read More – Amandeep Sidhu की नई शुरुआत किस अभिनेता और अभिनेत्री के सीरियल में कर रही है ये काम ?
Gunaah कब और कहा हो गई रिलीज
Gunaah सीरीज के बारे में बात करते हुए, निर्माता अनिरुद्ध पाठक ने कहा:- “गुनाह’ के साथ, हम एक ऐसी कहानी बनाना चाहते थे, जो न केवल मनोरंजन करे, बल्कि दर्शक को अपनी सीट से बांधे रखे। Abhimanyu, जिसे गशमीर ने शानदार ढंग से निभाया है एक बहुत ही दिलचस्प कैरेक्टर है।
उन्होंने आगे कहा, “हमें विश्वास है कि यह दर्शकों का ध्यान खींचेगी। हम रोमांचित हैं कि यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर फ्री में देखने के लिए भी उपलब्ध होगी, जिससे इसे अधिक से अधिक लोग देख पाएंगे।”बोधि ट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड के बैनर तले निर्मित, सीरीज 3 जून को disney plus hotstar app डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।
Gunaah अपने किरदार को लेकर क्या बोली Surbhi Jyoti
वहीं, Surbhi Jyoti ने कहा, Gunah ‘शो की कहानी और जिस पेस पर इसे बनाया गया है, वो दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी। तारा की जर्नी, अभिमन्यु की तरह ही काफी गहरी और एंटरटेनिंग है। मैं उसकी जर्नी को पर्दे पर लाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। गश्मीर और ज़ैन इबाद खान के साथ काम करने में मुझे सबसे ज्यादा मजा आया। वो दोनों सीरीज में शानदार हैं। हम सभी अपने फैंस के लिए प्यार, चुनौतियों, संघर्ष और धोखे की इस जर्नी को पेश करने के लिए उत्साहित हैं।’
किरदार के बारे में यह बोले Gashmeer Mahaajanee
Gashmeer Mahaajanee ने कहा, ‘अभिमन्यु का किरदार निभाना मेरे लिए काफी बदलाव भरा एक्सपीरियंस रहा। किरदार की गहराई को शो ही कहानी और भी खूबसूरत बना देती है। ‘गुनाह’ की पूरी कास्ट और क्रू के साथ काम करने में बहुत मजा आया। इस प्रोजेक्ट में काम करते हुए मैंने सुरभि ज्योति के साथ अच्छा वक्त बिताया। वह कमाल की को-स्टार हैं और दोस्त भी हैं।’
पहली बार एंटी हीरो के रोल में दिखे Abhimanyu है
न्यूज चैनल से बातचीत में Gashmeer ने अपने किरदार के बारे में कहा कि यह मेरे अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से बेहद अलग है। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तभी से मैं अपने किरदार Abhimanyu की ओर आकर्षित हो गया था। इस शो की शूटिंग भी बहुत यादगार रही। इस किरदार का पहले हीरो होना, फिर एंटी हीरो हो जाना दोनों मेरे लिए काम आएगा। हालांकि, वह एंटी हीरो ही है, उसके बावजूद भी उसे दर्शक पसंद करेंगे, क्योंकि वह भरोसेमंद भी है।
इमली शो से मिली Abhimanyu को एक नई पहचान
Gashmeer ने 2020 में आई वेब सीरीज श्रीकांत बशीर से ओटीटी स्पेस में अपनी पारी शुरू की थी। इसके बाद 2022 में तू जख्म है में वो नजर आये थे। टीवी शोज की बात करें तो “Gashmeer khatron ke khiladi 14” में भी नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग के लिए रोमानिया के लिए रवाना हो चुके हैं। इमली धारावाहिक से उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी। 2019 की फिल्म पानीपत में भी Gashmeer ने एक किरदार निभाया था।
Pingback: Vivek Oberoi ने क्यू बना ली फिल्मो से दुरी आखिर क्या थी इस की वजह