ये सीरीज आपको देखने को मिलेगा अमेजॉन मिनी टीवी पे, जहां ये बिलकुल फ्री है। अगर इस सीरीज कि बात करे तो, ये सीरीज स्टूडेंट लाइफ से रिलेटेड है। जो स्टूडेंट CA बन्ना चाहते है, और साथ मै लाइफ भी एन्जॉय करना चाहते है, उनको ये सीरीज बेहद पसंद आएगा। अमेजॉन में ऐसी बहोत सारी सीरीज है, जो स्टूडेंट और बिज़नेस के ऊपर बनाई गई है, पर कॉमर्स स्टूडेंट जो CA कि तैयारी करना चाहते है, ये उनसे रिलेटेड पहली सीरीज है। जैसा कि आप सब जानते है, इस सीरीज का नाम HALF CA है ।
Movie Review
Name: | हाफ सीए (Half CA) |
Actors : | एहसास चन्ना , ज्ञानेंद्र त्रिपाठी |
Director : | प्रतीश मेहता |
Writer : | खुशबु वैध |
Release Date : | 26 जुलाई 2023 |
Language : | हिंदी |
Streaming Platform : | अमेज़न मिनी टीवी |
Series Budget: | NA |
HALF CA सीरीज मै दिखाया है, कैसे तैयरी करे और मनोबल बढ़ाये:-
CA का एग्जाम कई स्टेप में क्लियर करता पड़ता है। जिसके लिये बहोत मेहनत और समय चाहिए। ये सीरीज उन्ही लोगो के लिये बनाई गई है, ताकि स्टूडेंट अपने लक्ष्य तक पहुंच सके। सीरीज में यह दिखाया गया, कि जो लोग इस प्रोफ़ेसन को चुनते है, उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और उनकी लाइफ में क्या चुनोतिया आती है और उनपे सामजिक प्रभाव क्या पड़ता है । इस सीरीज में ये भी दिखाया गया है, कि जो लोग CA क्लियर नहीं कर पाते या बिच में अधुरा छोड देते है। उन्हें लोग कैसे तंज कसते है और जाने अनजाने उनका मानसिक संतुलन कैसे बदलता है और किस तरह उन्हें ये सब संभाल के अपना डेली लाइफ चलाना पड़ता है । स्टूडेंट इस सीरीज को देख के कही ना कही अपनी ज़िन्दगी से रिलेट कर सकेंगे । ये सब बाते देखकर आप लोगो ये सीरीज गहरी और कठिन लग रही होगी, पर ये सीरीज बिलकुल इसके उल्टा, बहोत सरल है । जो बिलकुल टीविएफ के शोज के यूएफपी जैसी है ।
HALF CA सीरीज में कौन कौन लोग है, और उनका रोल क्या है :-
इसकी जो कहानी है, उसमे दो बचपन के दोस्त रहते है । जिनका नाम आर्ची और विशाल रहता है । जिसमे आर्ची अपना फेसला खुद लेती है, और विशाल उसके हर बात में सपोर्ट करता है। आर्ची CA बन्ना चाहती है, और विशाल उसका इस बात में भी समर्थन करता है । इस सीरीज मै एक पार्ट नीरज ग्रोवर का भी है, जो इस सीरीज मै हाफ CA रहता है । मतलब कि लाख कोशीश के बाद भी वो CA फाइनल नहीं क्लियर कर पा रहा है । पर उसका इंटर क्लियर हो चूका है इसलिए उसको हाफ CA से पहचाना जाता है ।
HALF CA के किरदार जो की बिलकुल असली से लगते है |
जब हम ये सीरीज देखना शुरू करते है, तो उतना कुछ समझ नहीं आता । लेकिन जैसे हम अगले एपिसोड को पार करते है तो पता चलता है कि, इस सीरीज में जो नीरज और आर्ची है, उनका लक्ष्य सामान्य है । दोनों CA बन्ना चाहते है और इस सीरीज मै आपको ऐसे इमोशन दिखाया जाता है । जिससे आपको आधा सीरीज देख के उठने का मन नहीं करेगा । वैसे तो आप लोगो ने बहोत सारे कॉमेडी और मेमस सीरीज देखे है । जिसमे साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम वाले कि लड़ाई दिखाई गई है, लेकीन इस सीरीज मै उस लड़ाई को भी मजाक के जरिये अच्छे से समझाया गया है ।
HALF CA रियल लाइफ से रिलेटेड
इस सीरीज कि कहानी उनको पसंद आएगी । जो CA बन चुके है या बन्ना चाहते है। इस सीरीज मै ये भी समझाया गया है, कि अगर लाइफ मै आगे बढ़ना है तो अपने कम्फर्ट जोन से निकलना कितना जरुरी है । ये सीरीज फॅमिली फ्रेंडली भी है । इस सीरीज मै जो लड़की CA बन्ना चाहती है उसके किरदार को आर्ची नाम से जानते है । इस किरदार को एहसास चन्ना ने किया है । इन्होंने इस रोल को बखूबी निभाया है अपने समर्पण और भावो को सफलता पूर्वक उतार के । इस किरदार को निभाते वक़्त ये दिखाया गया है महिलाये अपने जीवन मै आगे का रास्ता कैसे सेलेक्ट करती है और उसमे सफल होती है । सफलता अपने हाथो मै नहीं होती है लेकिन कोशिश करना हमारे और आपके हाथो मै होता है दोस्तों । इस सीरीज में आप ये भी सीखेंगे कि लाइफ मै कैसे कठिन पल होते है । जिनको हस के सामना करना पड़ता है । जैसा कि आप सभी जानते होगे कि, टीविएफ के सारे शोज मै हमे बहोत सारे लेसन सिखने को मिलते है । ये सीरीज में भी वैसा ही कुछ है बाकी वो तो आपको सीरीज देखने के बाद पता चलेगा ।
इस कहानी में दूसरा मुख्य किरदार है, नीरज का जिसको प्ले कर रहे है ज्ञानेद्र त्रिपाठी । जो कि ओटीटी के उन मंझे कलाकारों में से एक है, जो आजकल सुखियों में छाए हुए है । और ये एक ऐसे कलाकार है जो हर किरदार में अपना छाप छोड़ जाते है । सीरीज मै जो नीरज का रोल दिखाया गया है, उस रोल को निभाने में ज्ञानेद्र ने कोई कसर नहीं छोड़ी है । काफी कुछ बरदास करते है, लेकन फिर भी हमेशा आगे बढ़ने का ही लक्ष्य रखते है । इसमे त्रिपाठी जी ने रोल को सुपर तरीके से निभाया है, बिना कोई चुक के जो कि देखने लायक है । खुद सफहल ना होते हुए भी दूसरो को मोटिवेशन देना इस किरदार का ये सबसे बड़ा रोल है । सीरीज में प्रैक्टिकल मोटिवेशन के साथ, एक पार्ट कॉमेडी हसी-मजाक का भी है । जिससे ये सीरीज बहोत हटके लगेगी । इस सीरीज को देखने से आपकी कोलेज लाइफ कि यादें तजा हो जाएगी और अगर आपको अपने कोलेज के दिन याद करने है तो ये सीरीज आपलोगों को बहोत अच्छी लगेगी। ये चॉइस आपकी बिलकुल सही रहेगी अपने उन दिनों को याद करने में ।
Web Series देखने के लिए इतना समय देना होगा आपको :-
इसमे टोटल 5 एपिसोड है, एक एपिसोड का समय लगभग आधा घंटा है । तो पूरी सीरीज का समय होगा २:३० से ३ घंटा होगा । इसलिए ये सीरीज देखने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा । कोई भी इसको आशानी से अपने फ्री टाइम में पूरी सीरीज देख कर ख़त्म कर सकता है । तो ओवरल ये शो शोर्ट एंड स्वीट के साथ साथ पढाई से भी सम्बंधित है । और अगर अपने ये शो देख लिया है, तो हमे जरुर बताये । तबतक बने रहे हमारे साथ आने वाले और न्यू चीजों के लिये ।