Govinda – Chunky Pandey स्टारर ‘आंखें’ 90s की Iconic Comedy फिल्मों में से एक थी इस फिल्म में दोनों Actors के साथ एक बंदर का भी कहानी में महत्वपूर्ण रोल था, अब Govinda – Chunky ने ये राज खोला है कि ‘आंखें’ में काम करने के लिए उन दोनों को, उस बंदर से कम फीस मिली थी
Govinda Chunky Pandey और Shakti Kapoor हाल ही में ‘The Great Indian Kapil Show’ पर पहुंचे थे, वहां दोनों एक्टर्स ने ‘आंखें’ के शूट से मजेदार बातें शेयर कीं Govinda – Chunky Pandey ने बताया कि फिल्म के सेट पर बंदर को उनके मुकाबले ज्यादा पैम्पर किया जाता था|
Read More – Shraddha Kapoor Without Makeup Picture देख लोग हुए उनके और भी दीवाने
Govinda को मिली बंदर से कम फीस
Kapil Sharma के शो पर Shakti, Govinda – Chunky ने ‘आंखें’ से जुड़ी मजेदार बातें बताईं. शक्ति ने कहा, ‘हमने साथ में एक फिल्म की थी जिसमें ये दोनों हीरो थे, नहीं, असल में तीन हीरोज थे- Govinda Chunky और एक बंदर इनसे पूछो आप’ बात आगे बढ़ाते हुए चंकी ने कहा, ‘हां, उसे हमसे ज्यादा बेहतर फीस दी गई थी’ Govinda – Chunky की बात से सहमत होते हुए कहा, ‘हमें पैसे नहीं मिले थे’
Shakti ने बताया कि फिल्म पर काम करने वाले बंदर को Mumbai के सन एंड सैंड होटल में एक रूम दिया गया था उन्होंने मजाक करते हुए कहा, ‘डेविड जब भी बंदर को बुलाते थे, Chunky आ जाता था और जब वो Chunky को बुलाते थे, तो बंदर आ जाता था
6 Assistants के साथ आता था बंदर
इससे पहले भी Chunky Panday ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक Interview में बताया था कि ‘आंखें’ में बंदर को कितने Privilege मिलते थे उन्होंने कहा था, ‘मुझे बताया गया था कि फिल्म में तुम्हें छोड़कर सबका Double rolls है, तो मैंने कहा ये गलत बात है इसलिए मुझे एक बंदर दे दिया गया था उस बंदर को मुझे और Govinda से ज्यादा पे किया गया था वो South से आया बहुत महंगा बंदर था और 6 Assistant के साथ प्लेन में आया था वो एक बड़ा स्टार था जिसे सन एंड Sand Hotel में ठहराया गया था इस बंदे की वजह से सेट पर बहुत Crazy चीजें होती थीं, लेकिन सब उसे प्यार भी बहुत करते थे’
Govinda की बात करें तो वो हाल ही में अपने पैर में गोली लगने की वजह से चर्चा में थे, जो गलती से उनसे ही फायर हुई थी अब Govinda ठीक हैं और अपनी इंजरी से रिकवर कर रहे हैं, चंकी की बात करें तो वो अब ‘Housefull 5’ में नजर आएंगे इस Comedy फिल्म में उनके साथ Akshay Kumar, Fardeen Khan, Sonam Bajwa, Abhishek Bachchan और Ritesh Deshmukh जैसे कलाकार हैं |
ब्लॉकबस्टर हिट थी आंखें
फिल्म की बात करें तो इसे David Dhawan ने बनाया था, इस फिल्म मेंGovinda – Chunky Pandey, Kader Khan, Raj Babbar, Bindu, Shakti Kapoor, Sadashiv, Shilpa Shirodkar, Amrapurkar, Ritu Shivpuri जैसे स्टार्स थे, ये फिल्म सुपरहिट रही थी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी Sacnilk के मुताबिक, फिल्म का बजट 2 करोड़ रुपये था, फिल्म 18.84 करोड़ रुपये का World Wide Collection किया था|
इस फिल्म में जल्द नजर आएंगे Chunky Panday
Chunky Panday इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘Housefull 5’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म का Directed Tarun Mansukhani कर रहे हैं। इसमें Akshay Kumar, Nargis Fakhri, Jacqueline Fernandez, Fardeen Khan, Sonam Bajwa, Abhishek Bachchan, Riteish Deshmukh और Johnny Lever जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म के जून 2025 में Release होने की संभावना है।