Himesh Reshammiya को कौन नही जानता है ये एक बहुत अच्छे एक्टर होने के साथ साथ एक सिंगर भी है |हाल ही में खबर आ रहा है की इनके ऊपर अभी अभी दुखो का पहाड़ गिर गया है | हाल ही में खबर आ रही है इनके पिता का निधन हो चूका है इनके पिता एक मशहूर म्यूजिक डायरेक्ट है Himesh Reshammiya के पिता का नाम Vipin Reshammiya है जिनका निधन हो गया है Vipin Reshammiya जो की 87 साल के थे आइये आप सभी को आगे बताते है की इनका निधन कहा और कब हुआ है |
Read More – Stree 2 Teaser हुआ Out कब आ रही है फिल्म हो जाइये तैयार हंसते-हंसते डरने के लिए
कब और कैसे हुई Himesh Reshammiya के पिता की मुत्यु
Himesh Reshammiya के पिता जिनका नाम Vipin Reshammiya है जिन्हें पिछले कुछ टाइम से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल Recruitment किया गया था लोगो को लगता था की वो जल्दी ही ठीक हो जायेगे लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ बल्कि उनकी तबियत खराब होती गई और 18 September की शाम को 8:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली और फिर इन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया|
वैसे तो हर कोई अपने पिता से प्यार करता है लेकिन Himesh Reshammiya के पिता होने के साथ साथ वो उनके गुरु भी थे | Himesh Reshammiya और उनकर पिता दोनों ही एक दुसरे के बहुत ज्यादा करीब थे |जैसे ही Himesh Reshammiya को ये बात पता चल की उनके पिता इस दुनिया में नही है तो वो टूट से गये है मानो तो ऐसा लग रहा है की उनके पैर के नीचे से कोई जमीन खिसक गया हो
गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार
Fashion Designer जिनका नाम Vanita Thapar है उन्होंने जानकारी दी है कि Vipin Reshammiya का अंतिम संस्कार 19 September को जुहू में किया जाएगा गुरुवार को ही उनके पार्थिव शरीर को घर लाया जाएगा Vipin Reshammiya के अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए Vanita Thapar ने कहा कि ‘मुझे बहुत ज्यादा दुख हो रहा है अब तक इस बात पर यकीन हो ही नहीं पा रहा है |
कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे हमारा रिश्ता 20 साल पुराना था वो बहुत अच्छे इंसान थे, उनका Sense of Humor भी गजब था वो Music की एक एक बारीकीयो का ध्यान रखते थे और कुछ भी गलतिया नही होने देते थे जब भी Himesh का फोन आता था ,तब वो बस यही कहते कि मैंने ये धुन ढूंढी है वो हमेशा Himesh को बताते रहते कि ऐसा करो, वैसा करना चाहिए हमेशा अपने बेटे का दिशा निदेश करते थे
सलमान खान के साथ था कनेक्शन
Vipin Reshammiya ने Salman Khan की भी एक फिल्म में Music दिया था। उसी दौरान जब Salman, Vipin Reshammiya के घर जाने लगे तो उनके बेटे Himesh से भी मिले। Salman को Himesh Reshammiya का Music बेहद पसंद आया और फिर अपनी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का Music देने का मौका दिया था।Himesh के लिए Salman तभी से गॉडफादर बन गए। Himesh ने Salmanकी कई फिल्मों में शानदार Music दिया।