Hit Korean Movies के बारे में आप ने सुना ही होगा जो की बहुत फेमस है लेंकिन बॉलीवुड में भी कुछ फ़िल्में ऐसी है जो की Korean से रिमिस है इसके बारे में शायद ही सुना होगा, इंडिया में कोरियन फिल्में और ड्रामा को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, लोग कोरियन फिल्मों को काफी पसंद करते हैं, खासतौर पर कोरियन लव स्टोरी लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो हिट कोरियन फिल्मों का रीमेक है आज हम आप को बताने वाले है ऐसी ही 7 मूवी के बारे में जो की कोरियन फिल्मों से रीमेक है |
Read More – Singham Again Box Office पर जल्द ही देखा दिखाई, क्या इस फिल्म से दीपिका रचेगी नया रिकॉर्ड ?
Radhe (राधे)
साल 2009 में सलमान खान की ‘वॉन्टेड’ रिलीज हुई थी। प्रभु देवा ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। यह तमिल फिल्म ‘पोकिरी’ का रीमेक थी। और ये फिल्म कोरियन फिल्म The Outlaws का रीमेक है राधे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया था हालांकि, The Outlaws सुपर-डुपर हिट रही थी ये फिल्म आप को जी सिनेमा में दिखने को मिल जायेगी |
Awarapan (आवारापन )
Emraan Hashmi की फिल्म Awarapan Hit Korean Movies Bittersweet की रीमेक है ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी आवारापन में Emraan Hashmi और Shreya saran लीड रोल में थे फिल्म ने Box Office पर खास परफॉर्म नहीं किया था फिल्म Prime Video पर है |
Dhamaka (धमाका)
Dhamaka फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी ये फिल्म काफी चर्चा में थी इस फिल्म में Karthik Aryan की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी ये Hit Korean Movies The Terror Live की रीमेक थी इस फिल्म के Director Trinadha Rao है कार्तिक इस फिल्म में Kartik एक पत्रकार की भूमिका में होंगे। लेकिन इस पत्रकार की ज़िंदगी तब बदल जाती है जब वो मुंबई आतंकवादी हमले का Live Broadcast कवर करता है।
India (भारत)
भारत 2019 की Bollywood Action Thriller फिल्म है, जिसका निर्देशन Ali Abbas Zafar ने किया है। फिल्म का निर्माण Atul Agnihotri, Alvira Khan Agnihotri और Bhushan Kumar ने मिलकर किया है। फिल्म में Salman Khan मुख्य भूमिका में हैं। Salman Khan की भारत भी Hit Korean Movies का रीमेक थी,ये फिल्म 2014 में आई Hit Korean Movies Ode to My Father का रीमेक थी, भारत Box Office पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी, इस फिल्म में Salman Khan और Katrina Kaif की जोड़ी देखने को मिली थी, फिल्म Prime Video पर उपलब्ध है|
Ek Villain (एक विलेन)
Ek Villain फिल्म 2014 में रिलीज हुई फिल्म है, जिसका निर्देशन Mohit Suri ने किया है इस फिल्म एक गैंगस्टर, गुरु को आयशा से प्यार होने पर उसका जीवन बदल जाता है और वह खुद को बदलने का फैसला करता है। लेकिन जब एक सीरियल किलर, आयशा की हत्या कर देता है, तब गुरु उस Serial Killer को ढूँढता है।इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, Sidharth Malhotra और Riteish Deshmukh लीड रोल में थे, फिल्म Hit Korean Movies I Saw the Devil का रीमेक थी, इस फिल्म को Hotstar पर देख सकते हैं |
Barfi (बर्फी )
Barfi फिल्म 14 September 2012 रिलीज हुई है,जिसका निर्देशन Anurag Basu ने किया है श्रुति एक मूक-बधिर युवक, बर्फी से प्यार करती है,लेकिन शादी किसी और से करती है। वर्षों बाद, उसे पता चलता है कि बर्फी एक Autistic लड़की से प्यार करता है जिसके बाद वह अपनी शादी पर पुनर्विचार करना चाहती है। Priyanka Chopra और Ranbir Kapoor की फिल्म बर्फी काफी चर्चा में रही थीं | फिल्म सुपर-हिट रही थी | Hit Korean Movies Lover’s Concerto की रीमेक है फिल्म Netflix पर देखी जा सकती है |
Jazbaa (जज्बा)
Jazbaa फिल्म 9 October 2015 रिलीज हुई थी ,जिसका निर्देशन Sanjay Gupta ने किया है इस फिल्म में एक ईमानदार वकील और एक माँ Anuradha ख़ुद को पशोपेश में पाती है जब उसकी बेटी सनाया का अपहरण हो जाता है और अपहरणकर्ता उससे एक बलात्कारी, मियाज़ शेख के पक्ष में केस लड़ने के लिए कहता है। ऐश्वर्या राय की ये फिल्म Hit Korean Movies सेवन डेज का रीमेक थी, इस फिल्म में इरफान खान भी लीड रोल में थे, इस फिल्म को जी 5 पर देख सकते हैं|