HomeOTT Series'Kakukda'ओटीटी पर हो रही रिलीज,कब और कहां देख सकेंगे ये Horror Comedy...

‘Kakukda’ओटीटी पर हो रही रिलीज,कब और कहां देख सकेंगे ये Horror Comedy फिल्म को

Kakukda फिल्म OTT पर जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसको अभय वर्मा और शारवरी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ की शानदार सफलता के बाद, निर्देशक आदित्य सरपोतदार अब अपनी अगली हॉरर कॉमेडी ‘ककूड़ा’ लेकर आ रहे हैं इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है  ‘Kakukda’ में रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम ने अहम किरदार निभाए हैं हाल ही में इस फिल्म का दिलचस्प ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसके बाद ‘ककूड़ा’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच गई है चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है |

Read More – Salman Khan और Sonakshi Sinha क्या दबंग 4  में फिर से करेगे वापसी

‘Kakukda’ ओटीटी पर कब हो रही है रिलीज?

हाल ही में आदित्य सरपोतदार की सुपरनैचुरल फिल्म मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था कम बजट और बिना स्टार पावर वाली फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी | वहीं अब आदित्य ओटटी प्लेटफॉर्म पर सोनाक्षी और रितेश देशमुख स्टारर एक और हॉर फिल्म ‘ककूड़ा’ ला रहे हैं| इस फिल्म को लेकर लोगो में काफी उत्साह है दिलचस्प बात ये है कि जहीर संग सोनाक्षी की शादी के बाद उनकी ये पहली फिल्म है

वहीं फैंस अब ये जानने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं कि ‘ककूड़ा’ किस प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज हो रही है बता दें कि ‘काकुड़ा’ 12 जुलाई को ज़ी5 पर रिलीज़ होगी कथित तौर पर हॉरर कॉमेडी का प्रीमियर आज आधी रात को होगा |

क्या है Kakukdaके टेलर में

Kakukda’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म का मजेदार और शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर डर भी लगेगा और हंसी भी छूट जाएगी। सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम स्टारर ‘ककूड़ा’ का ट्रेलर इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

इस फिल्म के टेलर में दिखाया गया की एक गाव में सभी घरो में 2 दरवाजे है एक घर के लोगो के लिए एक ककूड़ा के लिए है | ककूड़ा जो की एक भुत है जो की लोगो को मार डालता है जिसको भगाने के लिए सोनाक्षी सिन्हा रितेश देशमुख को बुलाती है

काकुडा को एचडी में कैसे देखें?

ज़ी5 पर ‘Kakukda’ को एचडी फॉर्मेट में देखने के लिए, आपको मासिक/वार्षिक सबस्क्रिप्शन प्लान के साथ ज़ी5 पर साइन अप करना होगा लॉग इन करने के बाद, नए रिलीज़ सेगमेंट में ककूड़ा को देखें या सर्च बार में उसे खोजें| ककूड़ा पर क्लिक करें और एचडी में फिल्म देखें आप डाउनलोड ऑप्शन की मदद से मूवी को एचडी फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं

क्या है ‘Kakukda’ की स्टोरी?

Kakukda गांव रटोडी के एक न्यूली वेड कपल सनी (साकिब सलीम) और इंदिरा (सोनाक्षी सिन्हा) की कहानी है, जिन्हें अपनी शादी की रात गलती से काकुड़ा के श्राप का सामना करना पड़ता है श्राप के बाद सनी का जीवन खतरे में है, इंदिरा एक भूत शिकारी (रितेश स्टारर) विक्टर से मदद मांगती है और ये भूत शिकारी इंदिरा (सोनाक्षी सिन्हा) की मदद करने के लिए आता है फिल्म में कई सुपरनेचुरल घटनाएं होती हैं जो होश उड़ा देती हैं |

कब होगी Kakukda रिलीज

इस फिल्म का ट्रेलर लोगो को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोग इसे लेकर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इस फिल्म में जितना जीना कॉमेडी सीन है उसे कही ज्यादा Horror सीन है आप को बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर आगामी 12 जुलाई 2024 को रिलीज होगी |

कौन कौन Kakukda में काम कर रहे है

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) एक बार फिर ओटीटी पर दहाड़ मारने के लिए तैयार हैं शादी के बाद उनकी पहली फिल्म 12 जुलाई को जी5 पर रिलीज होने जा रही है इसके साथ ही दर्शकों को ओटीटी पर रितेश देशमुख का जलवा भी देखने को मिलेगा तो चलिए आपको बताते हैं कि 12 जुलाई को कौन सी फिल्म और 3 नई वेब सीरीज रिलीज होने जा रही आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा पहली बार इस फिल्म में नजर आएंगी इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे

बता दें, इस फिल्म को चिराग गर्ग और अविनाश द्विवेदी ने लिखा है यह फिल्म 12 जुलाई को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी इस फिल्म की कहानी एक न्यू मैरिड कपल पर बेस्ड होगी जो एक श्राप से उबरने के लिए घोस्ट हंटर की मदद लेते हैं |

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

1 COMMENT

  1. Pingback: Khatron ke Khiladi Season 14 Winner कौन होगा ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories