HomeBollywoodKalki 2898 AD ऑस्ट्रेलिया के बाद अब छायेगी नार्थ अमेरिका पर

Kalki 2898 AD ऑस्ट्रेलिया के बाद अब छायेगी नार्थ अमेरिका पर

Kalki 2898 AD  Prabhas, Deepika Padukone, Amitabh Bachchan , Kamal Haasan और Disha Patani जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है भारत सहित दुनियाभर में यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में आने वाली है

प्रभास (Prabhas) के लिए इस फिल्म का सफल होना बेहद जरूरी है क्योंकि बाहुबली की सफलता के बाद Prabhas दोबारा बड़े पर्दे पर उस तरह का करिश्मा नहीं कर सके हालांकि माना जा रहा है कि बाहुबली की तरह ही Prabhas की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ती हुई नजर आएगी| आये जानते है क्या इस फिल्म में खास

Kalki 2898

Read More – Kalki 2898 AD: New South Movie Prabhas

ऑस्ट्रेलिया मे कितनी हो रही एडवांस बुकिंग

ऑस्ट्रेलिया में भी Kalki का जलवा देखने को मिल रहा है ऑस्ट्रेलिया में इस फिल्म के एडवांस बुकिंग में 5 हजार टिकट बिक चुके हैं फिल्म हिंदी और तेलुगु के अलावा कुल पांच भाषाओं में रिलीज होगी ऑस्ट्रेलिया में तेलुगु वर्जन के 4779 टिकट और हिंदी वर्जन के 216 टिकट खरीदे गए है इसके बाद अन्य वर्जन का नंबर है अब तक ऑस्ट्रेलिया में एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 1,50,199 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (83 लाख रुपये) कमा लिए है 

नॉर्थ अमेरिका में कैसे छाई ‘Kalki 2898 AD’

27 जून को यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है इससे पहले नॉर्थ अमेरिका में फिल्म की धड़ल्ले से एडवांस बुकिंग हो रही है यहां ‘Kalki’ प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है नॉर्थ अमेरिका में इस फिल्म के हजारों टिकट बिक चुके है इनसे मिलियन डॉलर की कमाई हो चुकी है |

Prabhas

कितने हजार टिकट खरीदे

एडवांस बुकिंग के मामले में ‘Kalki’ नॉर्थ अमेरिका में शानदार प्रदर्शन कर रही है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के 901 जगहों से अब तक 3,278 शो के लिए करीब 54 हजार टिकट बिक चुके हैं इनसे फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1.8 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है|

सालार का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब ‘Kalki’

‘Kalki’ नॉर्थ अमेरिका में प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है बता दें कि नॉर्थ अमेरिका में सालार की एडवांस बुकिंग से $2.6 मिलियन की कमाई हुई थी अब कल्कि उसके बिलकुल करीब है माना जा रहा है कि यह रिकॉर्ड जल्द ही टूट सकता है क्योंकि अभी कल्कि की रिलीज में पूरा एक सप्ताह बाकी है

कितने करोड़ में बनी फिल्म

‘Kalki 2898 AD’ 27 जून को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। स्वप्ना दत्त और अश्विनी सी. दत्त ने अपने वैजयंती मूवीज प्रोडक्शन बैनर के तहत इस भव्य फिल्म को बैंकरोल किया है। मेकर्स ने इस फिल्म पर 600 करोड़ रुपये खर्च किए है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितनी कमाई कर पाती है।

कितनी करोड़ की हुई कमाई

‘Kalki 2898 AD’ ने नॉर्थ अमेरिक बॉक्स ऑफिस पर प्रीमियर के लिए एडवांस बुकिंग से ही $1.8 मिलियन की कमाई कर ली है। वेंकी बॉक्स ऑफिस के अनुसार, फिल्म ने 901 स्थानों पर 3,278 शो के लिए लगभग 54हजार टिकट बेचे हैं। यह बहुत बड़ी बात है, क्योंकि अभी एक सप्ताह बाकी है। ‘Kalki’ नॉर्थ अमेरिका में प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है। नॉर्थ अमेरिका में सालार की एडवांस बुकिंग से $2.6 मिलियन की कमाई हुई थी। अब ‘Kalki’ उसके बिलकुल करीब है।

कब होगी ‘Kalki 2898 AD’रिलीज

बुधवार (19 जून) को मेकर्स ने मुंबई में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट होस्ट किया| इस इवेंट में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट प्रभास, अमिताभ बच्चन, प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण, कमल हासन ने शिरकत की जिसमें सभी कलाकारों ने फिल्म से जुड़े अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर किए फिल्म 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories