बॉलीवुड की Kapoor Family में इस वक्त खुशियों का माहौल है। दिवंगत Rishi Kapoor की बहन रीमा जैन के बेटे आदर जैन का हाल ही में Girlfriend Alekha Advani संग रोका हुआ है। इस खास दिन के लिए कपूर खानदान ने अपने मुंबई स्थित घर पर रोका सेरेमनी का Grand Celebration किया था जिसकी तमाम तस्वीरें अब सामने आई हैं। इस रोके में सब ने खुब मस्ती की और अपना हर पल एन्जॉय किया|
Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?
ननदों के बीच खड़ी Anisha ने जब खींचा ध्यान
दरअसल, Aadar Jain और Alekha Advani की रोका सेरेमनी में पूरा Kapoor Family शामिल हुआ था, जिसमें Kareena Kapoor-Karisma Kapoor, Ranbir Kapoor, Neetu Kapoor, Navya Naveli सबकी फोटोज Social media पर वायरल हो रही हैं।
हालांकि, इसका सबसे बड़ा कारण एक तो Kapoor Family पूरी पार्टी में हंसी के ठहाके लगाते नजर आए। वहीं Kareena-Karisma ने गहरे रंग के कपड़े पहन फैशन की बाजी मार ली। हां, वो बात अलग है कि इस दौरान Anisha ने हल्के रंग वाला लहंगा चुना था, जिसे उन्होंने आजकल Trend में चल रहे बस्टियर Style वाले ब्लाउज के साथ वेअर किया था।
Kapoor Family से देवर के रोके में पहना ऐसा लहंगा
Kapoor Family की भाभियों ने देवर के रोके के लिए Anisha Malhotra ने Delhi based fashion designer भूमिका ग्रोवर के कलेक्शन से ऑम्ब्रे कलर का थ्री-पीस सेट चुना था, जिसमें घेर वाले लहंगे के साथ Blouse और Heavy Work वाला दुपट्टा शामिल था।
इस स्टेटमेंट सेट को बनाने में पूरी तरह जॉर्जेट के कपड़े का इस्तेमाल किया गया था, जिस पर पूरी तरह हाथ का डेलिकेट वर्क किया गया था। पूरा लहंगा हाथ की कारीगरी लखनवी कढ़ाई से सजा था, जिसे 40 डिग्री तापमान पर सुखाया गया था। लहंगे की हेमलाइन में गोल्डन गोटा पट्टी वाला चौड़ा बॉर्डर लगाया था।
ब्लाउज को यूं किया हिट
Grace-Elegance और खूबसूरती को Highlights करने के लिए Anisha ने अपने लहंगे के साथ कट स्लीव्स वाली ब्लाउज डाली थी, जिस पर Lehenga Portion जैसी से Same Embroidery की गई थी। ब्लाउज में Square Shape में लो-कट नेकलाइन बनी थी, जिसमें Backside को भी डीप लुक दिया गया था।
वहीं उन्होंने अपने दुपट्टे को साड़ी स्टाइल में कैरी किया था, जिसमें उन्हें कंफर्ट एंड इजी मूवमेंट लुक भी इंस्टेंट मिल रहा था। कहना गलत नहीं होगा कि अनिशा का यह Outfits इतना फ्लेक्सिबल था कि इसमें उनकी सुंदरता देखते ही बन रही थी।
लुक यूं किया स्टाइल
Anisha Malhotra ने अपने इस लुक को सिंपल चेन और long Studded Earrings के साथ पेयर किया था। उन्होंने एक हाथ में Diamond Bracelet डाला हुआ था। वहीं उन्होंने अपने बालों को Sleek Crown Style दिया था। इतना ही नहीं, चीकबोन्स को उभारते हुए Nude lipstick, light eyeshadow, Nude Tone Foundation से खुद को ग्लैम टच दिया था।