HomeActressKirthee Suresh ने फाइनल की शादी, जानें- कब और कहां लेंगी सात...

Kirthee Suresh ने फाइनल की शादी, जानें- कब और कहां लेंगी सात फेरे ?

साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक Kirthee Suresh इन दिनों अपनी Personal Life को लेकर सुर्खियों में हैं एक्ट्रेस के जल्द शादी करने की खबरें वहीं Kirthee ने भी finally confirmed कर दिया है कि वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी कर रही हैं चलिए जानते हैं एक्ट्रेस कब सात फेरे लेंगी?

Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?

कब और कहां शादी कर रहीं हैं Kirthee Suresh ?

न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस हाल ही में अपने परिवार के सदस्यों के साथ Andhra Pradesh के Tirupati Temple में दर्शन के लिए पहुंची थीं, इस दौरान पैपराज़ी से बातचीत में एक्ट्रेस ने Boyfriend Antony के साथ अपनी शादी की Confirmation की और खुलासा किया कि वे दिसंबर 2024 में शादी के बंधन में बंधेंगे, उन्होंने ये भी बताया कि उनकी शादी के Function Goaमें होंगे |

Actress ने कहा, “अगले महीने मेरी शादी है इसीलिए मैं Srivuru के दर्शन के लिए आई हूं शादी गोवा में होगी” हालांकि Actress ने अपनी शादी की तारीखों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रूमर्स फैले हैं कि Function11 और 12 दिसंबर को उनके करीबी और Family की मौजूदगी में होंगे |

Kirthee Suresh ने एंटनी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कब की ?

इस महीने की शुरुआत में Kirthee Suresh ने Social media पर एक तस्वीर के जरिए एंटनी के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया था एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,  “15 साल और गिनती अभी भी जारी है और ये हमेशा रहेगी,”उन्होंने कैप्शन में ‘एनवाईकेई’ को Highlights किया था|

कौन हैं Kirthee Suresh के होने वाले दूल्हे मियां एंटनी ?

Antony Dubai based एक Businessman हैं उनकी अपने Hometown कोच्चि में रिसॉर्ट्स की एक सीरीज भी है कीर्ति के Hometown Chennai में भी उनके कुछ Business Registered हैं वहीं Actress Menaka Suresh और जी Suresh Kumar की बेटी हैं कीर्ति ने एक Child Artist के तौर पर शोबिज में अपना करियर शुरू किया, फिर उन्होंने गीतांजलि के साथ Lead Actress के रूप में अपनी शुरुआत की थी|

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं Keerthi Suresh

Kirthee जल्द ही Varun Dhawan की फिल्म Baby John से Bollywood में डेब्यू कर रही हैं, यह फिल्म Jio Studios द्वारा एटली और सिने 1 Studios के सहयोग से Present की गई है इसका निर्माण A for Apple Studios और सिने 1 स्टूडियोज द्वारा किया गया है, खबर है कि बेबी जॉन में Salman Khan भी कैमियो करेंगे, यह फिल्म 25 December 2024 को सिनेमाघरों में Release होगी।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories