की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी फिल्म ‘Mardaani‘ के तीसरे पार्ट का ऐलान हो गया है। ‘Mardaani’ और ‘Mardaani’ के बाद अब यशराज बैनर तले ‘Mardaani 3’ आ रही है जिसमें एक बार फिर अभिनेत्री रानी मुखर्जी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। मेकर्स ने शुक्रवार को ‘Mardaani 3’ का अनाउंसमेंट करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया।
दरअसल मर्दानी के थर्ड इंस्टॉलमेंट का ऐलान कर दिया गया है यशराज फिल्म्स ने ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट में बताया है कि वो लोग मर्दानी सीरीज की तीसरी फिल्म बना रहे हैं 5 साल पहले Mardaani 2 रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था आज के दिन इस फ्रेंचाइजी के तीसरे किस्त की Announcement काफी खास है
Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?
पुलिस अफसरों को श्रद्धांजलि
रानी मुखर्जी ने अपने रोल को लेकर आगे कहा कि एक ऐसी महिला पुलिस, जो किसी से भी डरती नहीं है, उसका रोल निभाना उन्हें कई सालों से Audience से बहुत प्यार दिलाया है और साथ ही ये नई फिल्म पुलिस अफसरों के लिए एक और श्रद्धांजलि होगी, फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्ममेकर किसी ऐसे स्क्रिप्ट की तलाश में थे, जो मर्दानी के लेवल तो और आगे बढ़ाती हो |
मर्दानी 3 इस दिन होगी रिलीज
बता दें 13 December को ‘Mardaani 2’ की रिलीज की पांचवी एनिवर्सरी पर, यशराज फिल्म्स ने ‘Mardaani 3’ का सोशल मीडिया पर Official Announcement किया है। इस फिल्म में Rani Mukherjee फिर से एक बहादुर पुलिस ऑफिस शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नज़र आएंगी। उनका ये रोल पहली दो फिल्मों में फैंस ने खूब पसंद किया था और तारीफें बटोरी थीं।
वहीं यशराज ने शुक्रावर को इंस्टाग्राम पर फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा- ‘इंतजार खत्म हुआ! Rani Mukherjee Mardaani 3 में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आ गई हैं। इसी के साथ उन्होंने बता दिया है Rani Mukherjee की ये फिल्म 2026 में दस्तक देगी। फिलहाल फिल्म की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ये साफ है कि मर्दानी 3 साल 2026 में सिनेमाघरों में आएगी।
कब से हो रही मर्दानी 3 की शूटिंग शुरू?
Rani Mukherjee भारतीय सिनेमा की शानदार Actresses में से एक हैं इतना ही नहीं वे अपने नाम पर एकमात्र सोलो लीड Blockbuster Franchise रखने वाली अभिनेत्री भी हैं वहीं इसे लेकर Rani Mukherjee ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है
कि हम अप्रैल 2025 से ‘Mardaani 3’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं! पुलिस की वर्दी पहनना और एक ऐसा किरदार निभाना जो मुझे केवल प्यार ही देता है, हमेशा खास होता है मुझे गर्व है कि मैं इस साहसी पुलिस अफसर की भूमिका को दोबारा निभाने जा रही हूं यह फिल्म उन सभी गुमनाम बहादुर पुलिस अफसरों को समर्पित है, जो हर दिन हमारी सुरक्षा के लिए निस्वार्थ रूप से काम करते हैं”
‘मर्दानी 3’ होगी डार्क, डेडली और ब्रूटल
रानी ने खुलासा किया कि ‘Mardaani 3’ का रोमांच पिछले सभी भागों से कई गुना ज्यादा होगा, रानी ने कहा, “जब हमने ‘Mardaani 3’ बनाने की शुरुआत की, तो हमारी कोशिश थी कि हमें एक ऐसी कहानी मिले जो ‘Mardaani Franchisee’ को नेक्स्ट लेवलपर ले जाए, जो कहानी हमारे पास है उसे लेकर मैं बेहद Excited हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी इसे देखकर उतना ही रोमांचित होंगे”
रानी आगे कहती हैं, “‘Mardaani’ एक बेहद पसंद की जाने वाली Franchisees है, और इससे जुड़े दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी ज़िम्मेदारी है हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि हम दर्शकों को निराश न करेंय ‘Mardaani 3’ डार्क, डेडली और ब्रूटल है मैं लोगों का Reaction जानने के लिए Excited हूं और उम्मीद करती हूं कि इसे उतना ही प्यार मिलेगा, जितना अब तक मिला है”