HomeOTT SeriesMirzapur 3 Release Date क्या आप खोज पाएंगे प्राइम विडियो ने दिया...

Mirzapur 3 Release Date क्या आप खोज पाएंगे प्राइम विडियो ने दिया है चलेंज

Mirzapur 3 Release Date – 19 मार्च को ‘मिर्जापुर 3’ (Mirzapur 3) का फर्स्ट लुक रिलीज करने के बाद मेकर्स ने आखिरकार शो की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है| हालांकि आपको इतनी आसानी से Mirzapur 3 की रिलीज डेट पता नहीं चलेगी क्योंकि मेकर्स ने आपके Mirzapurके सच्चे फैंन होने का सबूत लेने के लिए एक पहेली रखी है वो भी पोस्टर के रूप में जी हां एक एनिमेटेड पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने उसी में तीसरे सीजन की रिलीज डेट छुपाई है|

Mirzapur 3 Release Date

प्राइम वीडियो ने एक नए पोस्ट में शो के लीड कैरेक्टर्स का एक कैरिकेचर शेयर किया| जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘फोटो में ही कहीं ‘मिर्जापुर 3′ की रिलीज डेट छिपी हुई है| Mirzapur 3 की रिलीज डेट अब पूछना नहीं है ढूंढना है तो शुरू हो जाइए’ |

फैंस का आया मजेदार रिएक्शन

जैसे ही नया पोस्टर शेयर हुआ, फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया| शो के फैंस ने फोटो में मौजूद शो के लीड कैरेक्टर्स के साथ अनुमान लगाना शुरू कर दिया काफी लोगों ने अंदाजा लगाया कि Mirzapur 3 की रिलीज डेट 7 जुलाई है क्योंकि तस्वीर में 7 लीड कैरेक्टर्स, 7 कार्पेट और कार पर 7 नंबर मेंशन है इसी की चलते फैंस ने 7 जुलाई को रिलीज डेट का अंदाजा लगाया| वहीं कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में 7 अगस्त भी कहा|

पोस्टर में कैसे छुपी है रिलीज डेट | Mirzapur 3 Release Date

19 मार्च को प्राइम वीडियो ने अली फजल, पंकज त्रिपाठी और श्वेता त्रिपाठी सहित अन्य स्टार कलाकारों के एनिमेटेड कैरेक्टर्स को Mirzapur 3 के पोस्टर में दिखाया Mirzapur पहली बार 2018 में रिलीज हुई थी और अब अपने मोस्ट अवेटेड तीसरे सीजन की रिलीज के लिए तैयार है यह अब तक की मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक है टीजर की पहली झलक में पंकज त्रिपाठी को कालीन भैया के रूप में अपना फेमस कैरेक्टर प्ले करते हुए देखा गया है|

Mirzapur 3 Release Date

Read More :- Salman Khan New Film कौन सी है?

कैसा है मिर्जापुर का नया पोस्टर

Mirzapur का एक पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें इस सीरीज के सारे किरदार एनिमेशन के रूप में नजर आ रहे हैं अंधेरी रात है और गद्दी पर गुड्डू पंडित बैठे हैं और उनके पड़ोस में गोलू खड़ी हैं कालीन भईया और मुन्ना त्रिपाठी जमीन पर खून से लथपथ पड़े हैं इसके अलावा पोस्टर में कुल 7 किरदार नजर आ रहे हैं| फोटो में एक गाड़ी है, जिस पर King Of Mirzapur (किंग ऑफ मिर्जापुर) लिखा हुआ है

Mirzapur 3 Release Date ’ जुलाई में होगी रिलीज?

फैंस पोस्टर वाले पोस्ट पर कमेंट कर रिलीज डेट का बता रहे हैं एक यूजर ने लिखा, “कुल 7 लोगों को दिखाया गया है, साल कालीन पड़ी है गाड़ी पर सात लिखा है, और सात गन दिख रही है इस हिसाब से यह 07.07.2024 को रिलीज होगी” कई लोगों ने इसे जुलाई में रिलीज का अंदाजा लगाया है हालांकि मेकर्स ने दावा किया है कि सही अंदाजा लगाने वालों को डीएम में रिलीज डेट रिवील की जाएगी |

तो आप भी लग जाइये इस रेस में और गेस करिए Mirzapur 3 Release Date और हमे भी बताइए की यह जानकारी आपको कैसी लगी


priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

Most Popular

Categories