HomeActorMithun Chakraborty को कब मिलेगा साहेब फाल्के पुरस्कार ?

Mithun Chakraborty को कब मिलेगा साहेब फाल्के पुरस्कार ?

Legendary Actor Mithun Chakraborty को Indian Cinema में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा| Actor को ये Awards 8 October 2024 को 70वें National फिल्म Awards Ceremonies के दौरान Present किया जाएगा | Union Minister Ashwini Vaishnav ने Actor को सम्मानित करने का ऐलान किया है |आइये जानते है की Mithun Chakraborty को कब मिलेगा साहेब फाल्के पुरस्कार ?

Mithun Chakraborty

Read More – Stree 2 Teaser हुआ Out कब आ रही है फिल्म हो जाइये तैयार हंसते-हंसते डरने के लिए 

Mithun Chakraborty होंगे सम्मानित

केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnav ने Social media Platform X पर लिखा- Kolkata की सड़कों से सिनेमा की दुनिया में ऊंचाई छूने तक मिथुन दा की Cinematic Journey ने हर Generation को Inspire किया है, मैं ये ऐलान करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि Dada Saheb Phalke Selection जूरी ने Mithun Chakraborty को Indian Cinema में उनके Important Contributions के लिए Respected करने का फैसला किया है

Mithun Chakraborty के बेटे का क्या था Reaction

Mithun Chakraborty के बेटे Namashi Chakraborty ने पिता को Dada Saheb Phalke Award मिलने पर खुशी जताई है आज तक संग बातचीत में उन्होंने कहा- बहुत गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं मेरे पिता Self Made Superstar और महान नागरिक हैं उनकी Life Journey कईयों के लिए Inspiring रही है उन्हें मिले इस सम्मान से हम सभी बेहद खुश हैं |

Dada Saheb Phalke Award

फिल्म के लिए मिला National Award

Mithun की फिल्म Industry में Journey Inspirational रही है उन्होंने अपने career में कई सुपरहिट मूवीज देकर फैंस को Entertain किया है कोलकाता में जन्में मिथुन पेशे से Actor, Producer और Politician हैं Actor 350 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए हैं इनमें Hindi, Bengali, Tamil, Bhojpuri, Telugu, Kannada, Punjabi मूवीज शामिल हैं साल 1977 में फिल्म ‘मृगया’ से मिथन ने Acting Debut किया था पहली ही फिल्म के लिए उन्हें Best Actor का National Award मिला था

Mithun का शानदार Career

अपने Careerकी शुरुआत में वो छोटे Roles में नजर आए थे मूवी ‘दो अंजाने’, ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ में मिथुन ने कम Screen Space में काम किया फिर 1979 में आई लो बजट फिल्म ‘सुरक्षा’ ने उन्हें फेम दिलाने में मदद की मूवी ‘प्रेम विवाह’ ने भी उनके Career को बूस्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी Mithun ने ‘Who is better than us’, ‘Shaandaar’, ‘Trinetra’, ‘Agneepath’, ‘We are the people’, ‘Tahader Katha’, ‘Swami Vivekananda’, ‘That beautiful girl’, ‘Aalan’, ‘Zor Laga Ke…Haiyaa’, ‘Chal Chalen’, ‘Disco Dancer’, ‘Taxi Chor’, ‘The Kashmir Files’ जैसी हिट मूवीज में काम किया है |

Journey Inspirational

Mithun ने 1978 में बंगाली सिनेमा में मूवी Nadi Theke Sagare से डेब्यू किया 2008 में Mithun भोजपुरी फिल्म ‘भोले शंकर’ में नजर आए थे कहा जाता है ये अब तक की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म है फिल्मों के बाद Mithun ने टीवी पर भी अपनी धाक जमाई है एक्टर ने कई Dance Shows Judge किए हैं, जैसे Dance India Dance, ‘हुनरबाज-देश की शान’ 74 साल की उम्र में भी मिथुन फिल्मों में Active हैं उनकी पिछली हिंदी फिल्म The Kashmir Files’ थी  

अपने Career में उम्दा Performance के लिए मिथुन को 3 बार National Award (फिल्म मृगया, तहादेर कथा, स्वामी विवेकानंद) मिला है Actor पद्म भूषण से भी सम्मानित हैं साल 1989 में उनकी बतौर Lead Actor 19 फिल्में Release हुई थीं लिमका Book of Records में उनका नाम दर्ज है एक्टर का ये Record Bollywood में आज तक नहीं टूटा है

कब हुई थी Mithun Chakraborty की शादी

Personal Life की बात करें तो, एक्टर ने 1979 में Actress Helena Luke संग शादी की थी लेकिन ये रिश्ता बस 4 महीने चला तलाक के बाद Mithun की जिंदगी में Actress Yogitha बाली आईं दोनों ने शादी की उनके 4 बच्चे हैं Mimoh, Namashi, Hot Couple ने एक बेटी Dishani Chakraborty गोद ली हुई हैl

Actress Helena Luke

क्यों मिलता है Dada Saheb Phalke Award?

Dada Saheb Phalke Award India में Cinema World का सबसे बड़ा सम्मान है, हर साल National फिल्म Award Ceremony के वक्त इस सम्मान को भी दिया जाता है Mithun Chakraborty Dada Saheb Phalke Award के 54वें Winner होंगे | इस Awards की शुरुआत 1969 में Indian Cinema के पिता dadasaheb phalke के सम्मान में हुई थी फाल्के ने 1913 में इंडिया की पहली Features फिल्म ‘Raja Harishchandra’ को Direct किया था Prithviraj Kapoor, Vinod Khanna, Raj Kapoor, Shashi Kapoor, Lata Mangeshkar, Asha Bhosle, BR Chopra और Yash Chopra समेत अब तक 53 लोग को Dada Saheb Phalke Award सम्मान से नवाजे जा चुके हैं|

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories