Cricketer Yuzvendra Chahal और उनकी Wife Dhanashree Verma Social Media पर काफी Active रहते हैं। कपल की Fan Following भी काफी है। जहां Cricketer Yuzvendra Chahal अपने खेल के अलावा मजाकिया अंदाज के लिए Famous हैं, तो वहीं उनकी Wife Entertainment Industry में काफी एक्टिव हैं। धनश्री वर्मा पेशे से डांस choreographer हैं। अब हाल ही में उनका Latest Music video release हुआ है, जिसमें उनका जबरदस्त Swag देखने को मिल रहा है।
Read More – Stree 2 Teaser हुआ Out कब आ रही है फिल्म हो जाइये तैयार हंसते-हंसते डरने के लिए
Cricketer Yuzvendra Chahal Love story कब शुरू हुई थी ?
Dhanashree Verma ने झलक दिखला जा 11 में एक बार इस बात का खुलासा किया था, उन्होंने बताया था कि lockdown के दौरान डांस सीखने के लिए Cricketer Yuzvendra Chahal ने Contact किया था, Dhanashree इसके लिए मान भी गई थी, करीब दो महीने की Training के बाद Cricketer Yuzvendra Chahal ने शादी के लिए Dhanashree को Propose किया और फिर उन्होंने पुरे रीति रिवाज से शादी कर ली और अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ गई है,
Chahal ने अपनी Love Story के बारे में बात करते हुए कहा था, लॉकडाउन के दौरान मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं था मैं 4-5 Dance Step सीखना चाहता था, मैंने Dhanashree को एक DM भेजा क्योंकि मैंने उसे रील पर डांस करते देखा था, मैंने उसे Message करके डांस सिखाने के लिए Approach किया था पहले कुछ महीनों में, हम केवल उन्हें उनके डांस के लिए जानते थे, अब उन्हें उनके प्यार मोहब्बत के लिए जानेंगे l
बता दें कि Cricketer Yuzvendra Chahal ने Indian Team के लिए अबतक कुल 72 वनडे और 85 – T20 मुकाबले खेले हैं, इस बीच उनको वनडे की 69 पारियों में 27.13 की Average से 121 और टी 20 की 79 Innings में 25.09 की औसत से 96 विकेट लिए हैं, वह भारत के लिए टी 20 International में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, चहल 24 January 2024 के बाद से Team India के लिए नहीं खेले हैं
Dhanashree Verma का गाना हुआ रिलीज
Cricketer Yuzvendra chahal की पत्नी Choreographer-Actress Dhanashree Verma का New Music Video Song रिलीज हुआ है, जिसके बोल ‘बाबू की बेबी हूं मैं’ हैं। इस गाने में Dhanashree के साथ बॉलीवुड Actor Asim Gulati नजर आ रहे हैं। Dhanashree का ये गाना 13 सितंबर को Release हुआ है, जिसे Fans काफी पसंद कर रहे हैं। ये गाना फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ का है, जिसमें Singer Dhvani Bhanushali बतौर Actress नजर आएंगी। ये ध्वनि की पहली Bollywood Movie है, जिससे वह Acting की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनके साथ Asim Gulati Opposite lead नजर आएंगे।
कहां शुरू कहां खत्म का ये Song बाबू की बेबी में Dhanashree वर्मा काफी लटके-झटके मारती दिख रही हैं। गाना काफी वायरल हो रहा है। इस Music Videos को लेकर फैंस काफी Excited हैं, और Dhanashree को बधाईयां दे रहे हैं। उनके पति Yuzvendra chahal ने भी,Instagram पर वाइफ को उनके Video Song के लिए बधाई दी है।
गाने की बात करें तो इसे Famous Singer Sunidhi Chauhan ने अपनी आवाज दी है। वहीं गाने को सनी एम.आर ने कंपोज किया है। फिल्म कहां शुरू कहां खतम 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Dhanashree की पोस्ट पर Users ने किए कमेंट
Dhanashree की पोस्ट पर Comment की हुई बारिश किसी ने Comment किया की Ab iska poore mahine yahi rona chalta rahega ….. yahi karti rahegi ab bss और किसी ने कमेंट किया की Chahal Bhai dekhlo kya chal raha h,और बाकि कमेंट ये थे, की – चहल भाई थोडा ध्यान दीजिये ,Gian mota isse acha gata hai, Sadakchap lyrics,LOVING IT ,Inka alag hi chal raha hai ,1 song bna leti hai phir us songs par views se jyada uspe reels bna leti hain ,यहां कुछ तो गड़बड़ है, रे बाबा,kya kr rhe hi bhai ap ke bebieeee |