Nora Fatehi के जालिमा गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। वहीं नोरा फतेही ने इस गाने में अपने डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिया था। वहीं आज हम ‘जालिमा’ गाने के ओरिजनल वर्जन के बारे में कुछ ऐसा बताने वाले हैं जिसे जाने के बाद आपको भी विश्वास नहीं होगा। हालांकि इस गाने को सिर्फ तीन दिनों में 40 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, लेकिन ये ट्रैक आज भी सुन लोग नाचने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। चलिए जानते क्या था इस गाने के बारे जो डांस करने पे मजबूर कर देती थी |
Read More – Dharamveer-2 का पोस्टर हुआ जारी, सीएम एकनाथ शिंदे-बॉबी देओल भी थे मौजूद
Nora Fatehi के गाने जालिमा कोका कोला का ओरिजनल वर्जन कैसा था
Nora Fatehi के पॉपुलर डांस नंबर में से एक ‘जालिमा कोका कोला’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। 3 साल पहले रिलीज हुआ ये गाना एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है और तनिष्क बागची ने संगीत दिया है। वहीं अब इस गाने का ओरिजनल वर्जन तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ये गाना एक फोक सॉन्ग है, जिसे साल 1986 में रिलीज हुई थी और इस गाने को लेकर एक पाकिस्तानी फिल्म ने रीक्रिएट किया गया था। ‘जालिमा कोका कोला’ का ओरिजनल वर्जन बहुत ही बेहतरीन है, जिसे सुन आपका मन भी खुश हो जाएगा।
किसने गाया था जालिमा ओरिजनल वर्जन
जालिमा का ओरिजनल वर्जन श्रेया घोषाल ने गाया था जो की उस समय की बेहतरीन गानों में से एक था | उस टाइम भी इस गाने ने बहुत अच्छी कमाई की थी और एक जब एक बार और इसे दुबारा से रिलीज किया गया तब भी उस गाने ने अच्छी और भी अच्छी कमाई की थी |
पाकिस्तानी सिंगर नूरजहां के इस गाने को किया कॉपी
बॉलीवुड के सुपरहिट गानों में शामिल ‘जालिमा कोका कोला’ दरअसल एक फोक सॉन्ग है, जिसे साल 1986 में रिलीज हुई पाकिस्तानी फिल्म ‘चैन ते सूरमा’ के ‘जालिमा’ से रीक्रिएट किया गया। खास बात ये है कि उस वक्त की दिग्गज पाकिस्तानी सिंगर नूरजहां ने इस गाने को गाया था। नूरजहां ने पंजाबी फिल्म ‘चैन ते सूरमा’ के लिए इस गाने को रिकॉर्ड किया था। हालांकि Nora Fatehi के इस गाने में पूरा ट्रैक कॉपी नहीं किया गया है, लेकिन तनिष्क बागची और गीतकार वायु ने गाने के कोरस को बरकरार रखा है।
नोरा फतेही के डांस मूव्स
‘जालिमा’ एक्ट्रेस और डांसर Nora Fatehi के मूव्स देख हर कोई उनके डांस का दीवाना बन जाएगा। बताते चलें कि इस गाने की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ 1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन ने IAF स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभाई है। फिल्म में अजय के अलावा नोरा फतेही के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क और शरद केलकर भी दिखाई दिए थे।
Nora Fatehi के की कब हुई थी करियर की शुरुआत
नोरा फतेही (Nora Fatehi) के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस से उनका करियर शुरू हुआ था, जिसके बाद उन्हें कई गानों में देखा गया खासकर ‘दिलबर’ और ‘गर्मी’ सॉन्ग ने नोरा फतेही को सबसे खास पहचान दिलाई है नोरा ‘छोड़ देंगे’ सॉन्ग में नजर आई थीं इससे पहले नोरा ‘नाच मेरी रानी’ सॉन्ग में दिखाई दी थीं |
नोरा इंडस्ट्री में अपनी डांसिंग स्किल्स और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। कुछ समय पहले ही उनका म्यूजिक वीडियो ‘अच्छा सिला दिया मेरे प्यार का’ रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है। Nora Fatehi वर्ल्ड कप 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस दी थी। इसके अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ में भी दिखाई दी थीं। उन्होनें ‘बाहुबली’, ‘सत्यमेव जयते’ और ‘मरजावां’ जैसी फिल्मों में कई आइटम सॉन्ग्स किए हैं, और उन पर फिल्माए गए सॉन्ग सुपरहिट भी रहे हैं।
Nora Fatehi के डांस मूव्स
‘जालिमा’ एक्ट्रेस और डांसर Nora Fatehi के मूव्स देख हर कोई उनके डांस का दीवाना बन जाएगा। बताते चलें कि ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ 1971 की भारत-पाक युद्ध की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन ने IAF स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभाई है। फिल्म में अजय के अलावा नोरा फतेही के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क और शरद केलकर भी दिखाई दिए थे।