PM Manmohan Singh की बात करे तो वो हाल ही उनका निधन हुआ है बॉलीवुड के भाईजान यानी Salman Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Sikandar’ को लेकर उनके तमाम चाहनेवाले बेसब्री से इंतजार में हैं। वहीं आज, 27 दिसंबर को Salman अपना 59वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म के टीजर से पर्दा उठने वाला था, लेकिन देश के पूर्व PM Manmohan Singh के निधन के चलते मेकर्स ने इस फैसले को बदल दिया है। Salman और मेकर्स ने ‘सिकंदर’ के Teaser Release को पोस्टपोन करते हुए नई तारीख अनाउंस की है।
Read More – Stree 2 Teaser हुआ Out कब आ रही है फिल्म हो जाइये तैयार हंसते-हंसते डरने के लिए
बदली ‘Sikandar‘ के टीजर की रिलीज की तारीख
एआर मुरुगदास के Direction में बन रही ‘सिकंदर’ में Salman Khan और Rashmika Mandanna नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 2025 में आने वाली है। फिल्म के निर्माता Sajid Nadiadwala ने इस साल ईद के मौके पर ‘सिकंदर’ की Announcement की थी। वहीं 27 दिसंबर 2024 को Salman Khan के 59वें जन्मदिन के मौके पर इसका पहला टीजर और एक्टर का फिल्म से फर्स्ट लुक रिवील होने वाला था। जो अब मेकर्स ने PM Manmohan Singh के निधन के कारण पोस्टोपन कर दिया है।
पूर्व PM Manmohan Singh के निधन के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। Sajid Nadiadwala ने ‘सिकंदर’ के टीजर रिलीज की नई तारख की जानकारी Social media पर दी है। आपको बता दें कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे रिलीज किया जाएगा। Nadiadwala Grandson Entertainment ने Official तौर पर इसका Announcement किया है।
ये फिल्म अगले साल यानी 2025 के ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन एआर मुर्गादास ने किया है जो 2008 की Amir Khan आसिन स्टारर ‘गजनी’ बना चुके हैं। ‘सिकंदर’ में Salman के साथ पहली बार South Actress Rashmika Mandanna नजर आएंगी।
Sikandar Teaser Release Postponed
Nadiadwala ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, Sajid Nadiadwala प्रोडक्शन हाउस और ‘सिकंदर’ के बैकबोन, ने शुक्रवार सुबह 11:07 बजने से Teaser Launch से कुछ घंटे पहले अपने आधिकारिक X Handle पर एक Post Share कर जानकारी दी है, ‘हमारे आदरणीय पूर्व PM Manmohan Singh जी के निधन से सभी दुख में डूबे हैं, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के Teaser की Release 28 December 11:07 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ हैं। समझने के लिए धन्यवाद। #टीमसिकंदर।’
Sikandar में एक्शन करते दिखेंगे Salman Khan
Salman Khan के जन्मदिन के एक दिन पहले रात में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Sikandar’ के निर्माताओं ने प्रोजेक्ट से उनका look Share करके प्रशंसकों को खुश कर दिया। पोस्टर में Salman Khan भाला लिए दिखाई दिए है। इस दमदार लुक में उनके Action अवतार की झलक देखने को मिल रही है। हालांकि, उनका चेहरा छिपा हुआ है। Salman ने Instagram पर Poster Share करते हुए घोषणा की कि फिल्म का टीजर उनके जन्मदिन 27 December को शेयर किया जाएगा। लेकिन PM Manmohan Singh के निधन हो जाने की वजह से सिकन्दर की डेट पोस्टपोन हो गई |
Salman Khan की Kick 2
‘सिकंदर’ में Salman Khan के साथ Rashmika Mandanna भी हैं। यह 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में Release होगी। इन दिनों Salman ‘Bigg Boss 18’ को होस्टकर रहे हैं। वह Sajid Nadiadwala की ‘Kick 2’ में भी नजर आएंगे।