HomeActorPushpa 2 15 दिनो में बनी हिंदी बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी...

Pushpa 2 15 दिनो में बनी हिंदी बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फिल्म

Pushpa 2 फिल्म हाल ही में आई है, 2021 में जब Allu Arjun की पहली पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 1: द राइज’ थिएटर्स में रिलीज हुई, तो तेलुगू स्टार की फिल्म का क्रेज हिंदी में देखकर काफी लोग हैरान थे, हैरान होने वालों को शायद ये आईडिया नहीं था कि Allu की तेलुगु फिल्मों की हिंदी डबिंग ने टीवी के जरिए उन्हें हिंदी ऑडियंस के बीच कितना पॉपुलर बना दिया है मगर अब ‘Pushpa 2: द रूल’ से Allu Arjun के स्टारडम का ठप्पा हिंदी मार्किट पर हमेशा के लिए लग गया है |

पहले ही दिन से जनता को जबरदस्त एंटरटेन कर रही ‘Pushpa 2’ अब हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और Allu Arjun ये कमाल करने वाले दूसरे साउथ स्टार बन गए हैं उनसे पहले प्रभास की ‘बाहुबली 2’ हिंदी में सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी

Read More – Stree 2 Teaser हुआ Out कब आ रही है फिल्म हो जाइये तैयार हंसते-हंसते डरने के लिए 

दूसरे हफ्ते में भी धुआंधार कमाई 


पहले दिन से ही थिएटर्स में धमाका कर रही Allu Arjun की फिल्म ने शुरुआत में ही दिखा दिया था कि ये सच में एक बॉक्स ऑफिस वाइल्ड-फायर है लेकिन फिल्म का क्रेज जनता में कितना सॉलिड है, ये पता चला दूसरे वीकेंड से ‘Pushpa 2’ ने वीकेंड (शुक्र-शनि-रवि) में 128 करोड़ का नेट कलेक्शन कर डाला, जो दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड है |

वर्किंग डे, सोमवार भी Allu की फिल्म का कोई नुकसान नहीं कर सका और इसने 12वें दिन भी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया मंगलवार को भी ऑलमोस्ट 20 करोड़ और बुधवार को 17 करोड़ के साथ ‘Pushpa 2’ के हिंदी वर्जन का नेट कलेक्शन 618 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था 

गुरुवार की ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान बताते हैं कि 15वें दिन Allu Arjun की फिल्म ने हिंदी में लगभग 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है इस अनुमान के हिसाब से अब ‘Pushpa 2’ (हिंदी) का टोटल नेट कलेक्शन 633 करोड़ रुपये के करीब हो गया है दिलचस्प बात ये है कि ‘Pushpa 2’ ने 9 हफ्तों में 627 करोड़ कमाए थे, जिसे ‘Pushpa 2’ ने मात्र 15 दिनों में पीछे छोड़ दिया है |

Allu Arjun ने बनाया ऑल टाइम टॉप रिकॉर्ड 

2024 में आई बॉलीवुड की Horror Comedy ‘Stree 2’, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ को पछाड़ते हुए हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म बनी थी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने ‘जवान’ के रिकॉर्ड 584 करोड़ को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया था मगर ‘Pushpa 2’ का रिकॉर्ड 6 महीने भी नहीं टिक सका और अब Telugu Industry की हिंदी डब फिल्म, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कहलाने वाली बॉलीवुड फिल्म को पीछे छोड़कर, टॉप हिंदी फिल्म बन चुकी है हिंदी की टॉप 5 फिल्में अब कुछ इस तरह हैं

1.Pushpa 2 – 633 करोड़ रुपये 
2. स्त्री 2 – 627 करोड़ रुपये 
3. जवान – 584 करोड़ रुपये 
4. गदर 2 – 525.70 करोड़ रुपये 
5. पठान – 524.53 करोड़ रुपये 

सबसे बड़े Pan India Star में जाने वाले प्रभास की फिल्म ‘Bahubali 2’ ने 2017 में हिंदी में सबसे बड़ा Record बनाया था, ये 500 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म थी और 511 करोड़ के साथ 6 साल तक हिंदी की सबसे कमाऊ फिल्म बनी रही, बड़ी-बड़ी हिंदी फिल्में इसके करीब भी नहीं पहुंच पा रही थीं | 

2023 में फाइनली Shahrukh Khan के कमबैक के साथ प्रभास का Record टूटा और ‘पठान’ ने ‘Bahubali 2’ को पीछे छोड़ा, मगर अब Allu Arjun ने एक बार फिर से साउथ फिल्मों के हिंदी में दबदबे का भौकाल टाइट कर दिया है, अब देखना ये है कि बॉलीवुड ‘Pushpa 2’ का रिकॉर्ड कितने दिन में तोड़ पाता है

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories