HomeActorPushpa 2 Stampede Case के बारे में जान कर हो जायेगे हैरान...

Pushpa 2 Stampede Case के बारे में जान कर हो जायेगे हैरान ?

South Cinema के सुपरस्टार Allu Arjun Pushpa 2 की रिलीज के साथ ही मुश्किलों में फंस गए हैं। पहले फिल्म की स्क्रीनिंग पर विवाद हुआ और Pushpa 2 Stampede Case भी हो गया है अब एक सीन को लेकर अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में Allu Arjun को हैदराबाद पुलिस ने थाने में पेश होने का निर्देश दिया था।

इसको लेकर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे Allu Arjun चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। महिला की मौत और भगदड़ मचने के मामले को लेकर Allu Arjun के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसको लेकर 13 दिसंबर को पुलिस ने एक्टर को उनके हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार किया था। हालांकि तेलंगाना कोर्ट से उन्हें बाद में जमानत पर रिहाई मिल गई थी।

पुलिस इंक्वायरी के लिए Allu जब घर से निकले तब वह अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी और बेटी से मिलते दिखे। ANI द्वारा सामने आए वीडियो में Allu Arjun को घर से निकलते वक्त ब्लैक कलर की शर्ट पहने देखा जा सकता है और उनके साथ पत्नी बेटी मौजूद हैं।

चिक्कड़पल्ली पुलिस इंस्पेक्टर राजू नाइक ने अभिनेता को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा था। Allu Arjun ने पहले कहा है कि वह इस जांच में सहयोग करेंगे।

Read More – Shraddha Kapoor Without Makeup Picture देख लोग हुए उनके और भी दीवाने

Allu Arjun के घर के बाहर प्रदर्शन

वहीं Sunday (December 22) को Allu Arjun के घर के बाहर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था और उनके गर पर तोड़फोड़ व पत्थरबाजी की थी। महिला की मौत के मुआवजे की मांग के लिए प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद 6 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। 

पर 4 दिसंबर को Hyderabad के संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत के मामले में केस दर्ज है। इस हादसे में महिला का 8 वर्षीय बेटा बुरी तरह से घायल हो गया था जो अब भी अस्पताल में भर्ती है। प्रीमियर के दौरान अल्लू बिना Police Security को सूचना दिए थिएटर में पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर को देखने को लिए प्रशंसकों की भीड़ बेकाबू हो गई थी, जिसमें एक महिला भगदड़ के कारण चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में एक्टर को 13 December को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कोर्ट से बाद में उन्हें रिहाई दी गई थी।

Pushpa 2 Stampede Case में हुए थे गिरफ्तार

Pushpa 2 को लेकर नया विवाद उस वक्त आया, जब पहले से ही Allu Arjun भगदड़ मामले को लेकर फंसे हुए हैं। 4 दिसंबर को Pushpa 2 की Screening के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई थी और मामले में अभिनेता को गिरफ्तार भी किया गया था। बीते दिनों ही अभिनेता के हैदराबाद स्थित घर पर हमला हुआ और उनसे पीड़िता के परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई

Pushpa 2 का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन

एक तरफ Allu Arjun दिन-ब-दिन विवादों में घिर रहे हैं, दूसरी ओर उनकी फिल्म Pushpa 2 जमकर कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 19 दिन के अंदर 1075 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर लिया है। वर्ल्डवाइड यह फिल्म 1600 करोड़ के करीब भी पहुंचने वाली है। फिल्म का Business आसमान छू रहा है और Allu Arjun सफलता का आनंद लेने की बजाय कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे हैं।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories