HomeUpComing Movies‘Pushpa 2: The Rule’क्या ओपनिंग डे पर मचाएगी गदर, क्या तोड़ पाएगी...

‘Pushpa 2: The Rule’क्या ओपनिंग डे पर मचाएगी गदर, क्या तोड़ पाएगी सारे रिकॉर्ड ?

5 december यानी गुरुवार को Box Office पर बड़ा धमाका होने वाला है. दरअसल साल की मच अवेटेड फिल्म ‘Pushpa 2: The Rule’ सिनेमाघरों में Release हो रही, Allu Arjun स्टारर इस फिल्म का क्रेज देश ही नहीं पुरी दुनिया में पीक पर पहुंच चुका है, फिल्म की Record तोड़ Advance Booking हो रही है और इसन Release से पहले ही World Wide100 करोड़ से ज्यादा का Collection कर लिय़ा है इसी के साथ ‘Pushpa 2: The Rule’ ने कई फिल्मों के Record तोड़कर इतिहास रच दिया है |

Pushpa 2: The Rule

Read More – Shraddha Kapoor Without Makeup Picture देख लोग हुए उनके और भी दीवाने

‘Pushpa 2: The Ruleने एडवांस बुकिंग में मचा दिया बवाल

‘Pushpa 2: The Rule’ साल 2021 की Blockbuster Pushpa की सीक्वल है, इस फिल्म का इतना क्रेज देखा जा रहा है कि शायद ही अब तक किसी फिल्म के लिए देखा गया हो, लोगों में First Day फिल्म को देखने की होड़ लगी हुई है जिसके चलते इसकी जबरदस्त Advance Booking हो रही है, इसी के साथ फिल्म पर Release से पहले ही नोटों की बरसात हो रही है, Sukumar Directed फिल्म ने कल्कि 2898 एडी को पछाड़ने के बाद, Opening Day के लिए Booking के मामले में आरआरआर( 58.73 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है

Pushpa

बता दें कि  ‘‘Pushpa 2: The Rule’’ के घरेलू बाजार में बुधवार सुबह तक 21 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री बुकिंग हो गई थी और इसी के साथ इसने Opening Day के लिए Advance Booking में 63.16 करोड़ रुपये ((बिना ब्लॉक सीट) और ब्लॉक की गई सीटों 77.16 करोड़ रुपये का Collection कर लिया था, बुधवार रात तक ये फिल्म Advance Booking में Baahubali 2: The Conclusion 90 करोड़ रुपये और के GF: Chapter 2 के 80 करोड़ के कलेक्शन को धो देगी और इसके 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है|

दुनियाभर में एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ के पार हुई पुष्पा 2

‘‘Pushpa 2: The Rule’’ पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है फिल्म ने Worldwide Advance Booking में इतिहास रच दिया है मेकर्स ने खुद एक Post Share कर जानकारी दी है कि ‘‘Pushpa 2: The Rule’’ दुनियाभर में प्री सेल में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और इसके बुधवार रात तक 150 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है|

Worldwide Advance Booking

बता दें कि ‘Pushpa 2: The Rule’में Allu Arjun के अलावा Rashmika Mandanna और Fahadh Faasil ने भी अपने किरदारों को दोहराया है अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म Opening Day पर कितने Record Break करती है

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories