Actress Shilpa Shetty और उनके पति Raj Kundra की मुसीबतें खत्म होने क नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (29 नवंबर) को Shilpa और Raj Kundra के आवासों समेत मुंबई और Uttar Pradesh के करीब 15 ठिकानों पर छापा मारा। ईडी की ये कार्रवाई अश्लील फिल्म के Production और Mobile Application के जरिए इसके Distribution से जुड़े Money-laundering मामले में की गई है। इसी बीच राज कुंद्रा का इस मामले में पहला बयान जारी हुआ है।
छापेमारी कार्रवाई के घंटों बाद राज कुंद्रा ने एक Official Statement Social Media पर जारी किया है जिसमें उन्होंने पत्नी Shilpa Shetty का नाम घसीटे जाने पर भड़ास निकाली है। उनका कहना है कि इस मामले में बार-बार उनकी पत्नी का नाम ना लिया जाए।
Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?
Raj Kundra ने निकाली भड़ास
Raj Kundra ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा- ‘ये बयान उनके लिए जिनका इससे संबंध हो… जैसा कि मीडिया को ड्रामा करने का शौक है, तो चलिए रिकॉर्ड बनाते हैं। इस मामले में मैं पिछले 4 सालों से चल रही जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं। जहां तक सहयोगियों के दावे- ‘Pornography’ और ‘Money Laundering” का सवाल है, तो बस इतना ही कहना है कि किसी भी तरह की सनसनीखेज बातें सच्चाई को धूमिल नहीं करेगी और अंत में न्याय की ही जीत होगी।
Raj Kundra ने आगे लिखा, Media के लिए नोट- ‘मेरी वाइफ का नाम बार-बार इस मामले में घसीटना ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा… जिससे उसका कोई लेना-देना नहीं है। ये अस्वीकार्य है। कृप्या सीमाओं का सम्मान करें।’
बता दें 29 Novemberको हुई ईडी की कार्रवाई के बाद Shilpa shetty के वकील ने एक बयान जारी कर कहा था कि एक्ट्रेस का ‘इस मामले में कोई लेना देना नहीं है और मीडिया में जो खबरें आई हैं कि शिल्पा पर भी ईडी की कार्रवाई हुई है, ये सरासर मिसलीडिंग और बेबुनियादी हैं’। वहीं Raj Kundra से जुड़ा अश्लील फिल्म Production और मनी लॉन्डरिंग का ये मामला साल 2021 से चल रहा है जिसको लेकर उनकी उसी साल गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
Shilpa के वकील ने भी दी सफाई
कल शाम को Shilpa के वकील प्रशांत पाटिल का बयान भी सामने आया था। जिसमें वह कहते हैं कि ईडी की रेड और उससे जुडे मामले से Shilpa Shetty का कोई लेना-देना नहीं है। शिल्पा के बारे में जो भी खबरें आ रही हैं, वह सरासर गलत हैं। शिल्पा के वकील ने यह भी कहा कि अगर शिल्पा को लेकर कोई गलत बयानी और खबर मीडिया में आई तो उन लोगों पर वे सख्त कारवाई करेंगे।
किस मामलों से Shilpa का नाम न जोड़ा जाए ?
अपने इसी पोस्ट में Raj Kundra ये भी लिखा, ‘मेरी पत्नी का नाम बार-बार गैर जरूरी मामलों में लेना सही नहीं है कृपया अपनी हदें समझें…!!!’. इससे पहले शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने एक बयान जारी करते हुए उन रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें उन्हें जांच से जोड़ा गया था उन्होंने कहा, ‘मीडिया में ये खबरें आई हैं कि ED ने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर पर छापा मारा है ये खबरें गलत और भ्रामक हैं. मेरे निर्देशों के मुताबिक, शिल्पा पर ईडी की कोई छापेमारी नहीं हुई है’ उन्होंने आगे बताया, ‘क्योंकि उनका किसी भी अपराध से कोई संबंध नहीं है’
किस मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं ?
बता दें,Raj Kundra पर आरोप है कि उन्होंने मोबाइल ऐप और बाकी दूसरे प्लेटफार्मों के जरिए अश्लील सामग्री फैलाने का काम किया, इस मामले में जुलाई 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी वहीं, अब आने वाले समय में इस मामले क्या नया निकल कर सामने आता है ये अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि ईडी की ओर से इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आया है, साथ ही मामले की जांच अभी की जा रही है.