Rashmika Mandanna Boyfriend Name :– South Cinema की Veteran Actress की जब भी बात की जाएगी तो उसमें Rashmika Mandanna का नाम टॉप पर मौजूद रहेगा | बीते Wednesday 5 April को Rashmika Mandanna ने अपना Birthday Celebration किया है जन्मदिन के मौके पर Rashmika Social Media पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने फैंस को Birthday Wishes के लिए thank you बोलती नजर आई हैं | लेकिन इस वीडियो को देखकर अब ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि Rashmika Mandanna ने अपना Birthday Rumored Boyfriend Vijay Deverakonda के साथ मनाया है इन दावों पर Rashmika Mandanna ने अपना Reaction भी दिया है|Rashmika Mandanna Boyfriend Name जानने के लिए आगे पढ़े |
Read More – क्या आप जानते है Top Survival Movies of Bollywood के बारे में
What Rashmika Mandanna Boyfriend Name
Rashmika Mandanna Boyfriend Name अक्सर उनके Relationship को लेकर चर्चा में रहता है। हालांकि, उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने किसी भी बॉयफ्रेंड के नाम की पुष्टि नहीं की है।अभी तक की खबरों के मुताबिक, Rashmika Mandanna का नाम Actor Vijay Deverakonda के साथ जोड़ा गया था। दोनों की दोस्ती और साथ में काम करने की वजह से उनके रिश्ते को लेकर काफी अफवाहें उठीं। हालांकि, Rashmika ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की है।
क्या Vijay Deverakonda के साथ Rashmika ने मनाया Birthday
Rashmika Mandanna ने जन्मदिन के दिन अपने Official Instagram Handle पर एक Video Share किया इस वीडियो में Rashmika Mandanna अपने चाहने वालों को थैंक्यू कह रही हैं, जिन्होंने उन्हें बर्थडे विश किया |लेकिन Rashmika का ये वीडियो जिस जगह है, उसी जगह से Vijay Deverakonda भी Video Social Media Post Share कर चुके हैं अब इस Point को लेकर फैंस ने ये बज क्रिएट कर दिया है|
कि रश्मिका मंदाना ने अपना Birthday Vijay के साथ इसी घर में Celebrate किया है लेकिन बिना देरी किए इस मामले को लेकर ‘Pushpa 2’ actress ने रिएक्ट किया है और उनके और Vijay के Affairs से जुड़े एक Tweet पर Comment कर लिखा है कि – ‘अय्यो ज्यादा मत सोचो बाबू ‘ |Rashmika Mandanna Boyfriend Name की बात करे तो लगता तो है Vijay है|
लबें समय से जुड़ रहा है Rashmika और Vijay
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna का नाम आपस में जुड़ा है इससे पहले Maldives Trip की तस्वीरों को देखकर भी फैंस Vijay and Rashmika के डेटिंग की खबरों हवा दे चुके हैं मालूम हो कि Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म Dear Comrade’ और ‘Geetha Govindam में एक साथ नजर आ चुके हैं | इस लिए जब भी Rashmika Mandanna Boyfriend Name की बात होती है तो Vijay का नाम सबसे पहले आता है |
किसे हुई थी Rashmika Mandanna की सगाई
Rashmika और Rakshit Shetty की मुलाकात ‘Kirik Party’ के सेट पर ही हुई थी पहली बार में ही ये दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे शूट के दौरान इन दोनों का Movie के सेट पर एक दूसरे से मिलने-जुलने का Continuation काफी लंबे वक्त तक चला फिर Engagement की लेकिन Marriage तक बाद पहुंचने से पहले ये अलग हो गए उस वक्त Actress ने अपने एक Instagram Posts पर रक्षित को लेकर एक नोट भी लिखा था इसमें उन्होंने कहा था- ‘ये प्यार नहीं है प्यार परफेक्ट होता है हम लोग Perfect नहीं हैं हमारे अंदर कई सारी कमियां हैं |
मगर हम दोनों अलग-अलग हैं हम कभी एक आत्मा नहीं बन पाए | हम लोगों ने एक दूसरे को तलाशा और कई सारी चीजें सीखीं मैंने तुमसे जो कुछ भी सीखा है,उसे मैं किसी ओर से नहीं सीख पाऊंगी’ बाद में लंबे समय तक Social Media से दूर रहीं लेकिन फिलहाल वे अपने Careers पर फोकस करती हैं इसके बाद वे मोस्ट Dashing Personality स्टार Vijay Deverakonda को डेट कर रहीं हालांकि, वे दोनों कभी खुलकर सामने नहीं आए हैं लेकिन अब इन दोनों के बीच भी दूरियां आ चुकी हैं |
क्या है Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna Workfront
Workfront की बात करें तो Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna दोनों ही Bollywood में डेब्यू कर चुके हैं। Vijay ने Karan Johar के Production house में बनी फिल्म ‘Liger’ से Hindi film Industry में कदम रखा, लेकिन Box Office पर उन्हें Success नहीं मिली। अब Rashmika भी ‘Goodbye’ फिल्म से Bollywood में कदम रख चुकी हैं। इस फिल्म को Audience का मिला-जुला Reaction मिला है। इसके अलावा रश्मिका के पास दो और bollywood movies हैं।
एक Ranbir Kapoor के साथ Animal’ और दूसरी Siddhartha Malhotra के साथ ‘Mission Majnu’।’ Victory की बात करें तो Samantha Ruth Prabhu के साथ उनकी एक फिल्म Release होगी, जिसका नाम ‘Happiness’ है। Rashmika Mandanna Boyfriend Name की बात करे तो फैन्स के अनुसार Rashmika Mandanna Boyfriend Name Vijay है |
Pingback: रेड बिकनी में रश्मिका मंदाना का Video Viral, पहले भी हुआ है ऐसा, जानिए सच क्या है? - FataFat News
Pingback: Gangs Of Wasseypur Re Release होने वाली है क्या होंगे Ticket Prices ?