HomeCelebritiesRJ Simran की रुकी धडकन ,आत्महत्या है या है कोई साजिश ?

RJ Simran की रुकी धडकन ,आत्महत्या है या है कोई साजिश ?

‘जम्मू की धड़कन’ कही जाने वाली 25 वर्षीय मशहूर RJ Simran ने आत्महत्या कर ली है। RJ Simran ने हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित किराए की कोठी में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। उसके साथ रहने वाले दोस्त ने पुलिस को सिमरन के कमरे में बंद होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, तो RJ Simran फंदे से लटकी हुई थी। गुरुग्राम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?

RJ Simran की कहा धडकन ?’

RJ Simran आरजे होने के साथ ही एक जानी मानी इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी थी। उसे जम्मू की धड़कन के नाम से भी जाना जाता था। इंस्टाग्राम पर उसके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सिमरन ने अपनी आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को पोस्ट की थी। इस पोस्ट में वो समुद्र तट पर डांस करती नजर आ रही थीं। इसके कैप्शन में लिखा था ‘कभी खत्म न होने वाली खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की’

कौन थी RJ Simran

RJ Simran जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी और वहीं पर रेडियो मिर्ची की आरजे थी। कुछ साल में ही वो एक आरजे के तौर पर काफी मशहूर हुईं। उसने वहां 2021 तक काम किया और फिर नौकरी छोड़कर दिल्ली आ गईं। उसने दिल्ली में फ्रीलांसिंग काम करना शुरू कर दिया था। इसके अलावा वो इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियोज और पोस्ट करती रहती थी।

नहीं बरामद हुआ सुसाइड नोट

इस मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि ‘बुधवार रात लगभग 9.30 बजे सिमरन के साथ रहने वाले एक दोस्त ने फोन किया। उसने पुलिस को बताया कि सिमरन ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। कुछ बोल भी नहीं रही है और न ही दरवाजा खोल रही है। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम कोठी पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि Simran का शव फंदे से लटका हुआ है। हालांकि सिमरन के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे ये पता चल सके कि सिमरन ने आत्महत्या क्यों की? सिमरन के माता-पिता ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। 

काफी दिनों से परेशान थी RJ Simran

माता-पिता ने इस मामले में कहा कि सिमरन काफी दिनों से परेशान चल रही थी। हालांकि, उसने कभी किसी को बताया नहीं कि वो परेशान क्यों है? पुलिस मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। RJ Simran की मौत को लेकर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारुख अब्दुल्ला ने शोक व्यक्त किया है। 

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories