Deepika-Ranveer इस वक्त अपने पैरेंटहुड में व्यस्त हैं। 8 सितंबर 2024 को कपल ने अपनी पहली बेटी दुआ का वेलकम किया था। नन्हीं परी को जन्म लिए अब तीन महीने हो चुके हैं, ऐसे में Ranveer Singh की मां और दुआ की दादी Anju Bhavnani ने अपनी पोती पर अनोखे अंदाज में प्यार लुटाया है जिसकी हर कोई तारीफें कर रहा है।
हाल ही में Deepika-Ranveer की लाडली दुआ का थर्ड मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है। इस खास मौके पर अपनी पोती को रणवीर सिंह की मां यानी Anju Bhavnani ने स्पेशल तोहफा दिया है और अपनी एक बेहद कीमती चीज कुर्बान कर दी है। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।
Read More – Baby John Trailer हुआ रिलीज, किस दिन फुल एक्शन मोड में दिखेंगे वरुण धवन ?
रणवीर सिंग की मां ने दान किए बाल
Deepika-Ranveer दरअसल हाल ही में Dua Padukone की 3 मंथ एनिवर्सरी थी। इस खास मौके पर रणवीर की मां अंजू ने अपने लंबे बालों की कुर्बानी दे दी। उन्होंने पोती दुआ के लिए अपने बाल दान किए हैं। Anju Bhavnani ने अपने Instagram पर बालों को डोनेट करने की जानकारी देते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी पोती के अच्छे स्वास्थ, उसकी बढ़ती उम्र की कामना करते हुए अपने बालों का दान कर रही हैं।
किस मूवी में दिखेंगे दुआ के पापा ?
Duaa के पापा यानी Superstar Ranveer Singh अपनी आने वाली फिल्म डॉन 3 (Don 3) को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। निर्माता फरहान अख्तर की Don Franchise में उन्होंने Shahrukh Khan को रिप्लेस किया है। वहीं दूसरी ओर Pregnancy के बाद Deepika Padukone ने Acting की दुनिया से दूरी बना ली है और फिलहाल वह कुछ समय से लिए फिल्म Industry से ब्रेक पर मौजूद हैं। आखिरी बार Deepika प्रभास स्टारर Kalki 2898 AD में दिखी थीं
तीन महीने की पोती दुआ के लिए लिखा संदेश
Social media पर इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। पैपराजी Viral Bhayani द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट में Anju Bhavnani के पोस्ट के Screenshot हैं जिसमें वह अपने कटी हुई चोटियां दिखा रही हैं। साथ ही लंबे कटे बालों की लेंथ स्केल पर नापी दिख रही है। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा- “हैप्पी 3 मंथ बर्थडे मेरी प्यारी दुआ।
इस खास दिन को प्यार और अच्छी उम्मीद के साथ मनाना। जैसे-जैसे हम दुआ को बड़े होते देख खुशी और खूबसूरती को महसूस कर रहे हैं, वैसे-वैसे हम अपने भीतर अच्छाई और Kindness की ताकत का एहसास करते हैं। उम्मीद है कि यह एक छोटा-सा कदम मुश्किल समय से गुजर रहे किसी इंसान को आराम और आत्मविश्वास दे।”
Deepika-Ranveer की बेटी का कब हुआ था जन्म ?
Deepika-Ranveer के बारे में आप जानते ही है Deepika-Ranveer की बेटी का जन्म 8 सितंबर, 2024 को हुआ था दीपिका ने South Mumbai के एचएन Reliance अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म दिया था दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है, जिसका मतलब है