Race 4 फिल्म के बारे में क्या आप ने सुना, यदि नही तो आज हम आप को Saif ali khan की इस मूवी के बारे में बताने वाले है, Saif Ali Khan इस साल का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट आने वाला है, इस फिल्म का नाम Devara, ये एक Telugu Language में आने वाली फिल्म है, और अब वो Race 4 में नजर आने वाली है |
इस बार फिल्म में Salman Khan नहीं होंगे l यह Saif Ali Khan की वो Action Thriller फिल्म है, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था, Race का पहला पार्ट साल 2008 में आया था, इसे जनता का अच्छा Response मिला था Bipasha Basu, Anil Kapoor और Katrina Kaif समेत फिल्म में लंबी चौड़ी Star Cast थी, वहीं इसका दूसरा पार्ट साल 2013 में आया था l इसमें कुछ Actors बदले गए पर Saif Ali Khan थे, लेकिन तीसरे पार्ट से उन्हें हटा दिया गया साल 2018 में आए पार्ट 3 में Salman Khan दिखाई दिए थे, हाल ही में चौथे पार्ट का ऐलान हो गया l
Read More – Stree 2 Teaser हुआ Out कब आ रही है फिल्म हो जाइये तैयार हंसते-हंसते डरने के लिए
Race 4 में किसकी Entry होगी ?
Pinkvilla पर एक रिपोर्ट छपी इसमें कहा गया था, कि Saif Ali Khan की Race 4 में Entry हो गई है, फिल्म 2025 के पहले Half में फ्लोर पर आ जाएगी l जल्द ही फिल्म की Script Lock कर दी जाएगी, हाल ही में आई Report से पता लगा कि Siddharth Malhotra की पिक्चर में Entry हो गई है, दरअसल Actor ने Race 4 में काम करने में दिलचस्पी दिखाई है, वो पिछले कुछ समय से Ramesh Taurani के साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं,
जबकि Ramesh Taurani ने Race 4 के Basic Plot के लिए In-House Writers की एक टीम बनाई है, इसे बनाने और Screenplays लिखने के लिए कुछ Writers और Directors को Outsource किया गया है, Writing Work के दौरान उन्होंने Saif Ali Khan के साथ Race 4 में बहुत काश भूमिका निभाने के लिए Siddharth Malhotra के साथ बातचीत शुरू कर दी, क्योंकि Siddharth Malhotra इस Race Franchisees के बहुत बड़े Fan हैं, और इस पर काम करने के लिए भी Excited हैं |
Race Franchise में अक्सर दो Strong लोगों के बीच Clash दिखाया जाता है, Race में Saif Ali Khan और Akshaye Khanna हों, या Race 2 में Saif Ali Khan and John Abraham वहीं Race 3 में Salman Khan and Bobby Deol का भी आमना सामना हुआ था, Report से पता लगा कि इस Franchise की दुनिया में एक बार फिर वैसा ही कुछ हो सकता है, इस पार्ट में Saif Ali Khan और Sidharth Malhotra आमने-सामने होंगे, यह पूरी तरह से दो हीरो वाली फिल्म है, जिसमें दोनों ही किरदार Gray Shades में हैं |
‘Race 3’ की कहानी क्यों हुआ था बदलाव
”Race 3′ Box Office पर तो चल निकली थी मगर Fans के इसकी आलोचना भी काफी की थी, इसपर बात करते हुए शिराज बोले कि उस फिल्म में कहानी रेस Franchisee से थोड़ी अलग चली गई थी, उन्होंने कहा, ‘अगर आप उसके Titles से ‘Race’ हटा देंगे, तो वो फिल्म सही लगेगी लोग Race देखने गए थे, मगर कुछ और ही देखने को मिला l हमारी फिल्म में Salman थे, इसलिए कुछ बातें ध्यान रखनी पड़ती हैं l
वो Negative Role नहीं करते है l उनके फैन्स उन्हें Negative Roles में देखना नहीं पसंद करते है, तो कुछ Boundary बन गईं, फिर भी हम जो कुछ कर सकते थे, हमने करने की कोशिश की’ आप को बता दें, जहां पहली और दूसरी फिल्म को Abbas-Mustan ने Direct किया था, वहीं ‘Race 3’ के Director Remo D’Souza थे, Franchisee की चौथी फिल्म के लिए अभी तक Director नहीं Announce हुआ है l