Ganesh Chaturthi के मौके पर Shraddha Kapoor पहुंची Ganesh Chaturthi जी के दर्शन के लिए, बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस Shraddha Kapoor के बारे में कौन नही जानता है, Shraddha इन दिनों अपनी फिल्म ‘Stree 2’ की Enjoy Success कर रही हैं, इसी बीच एक्ट्रेस अपने पिता के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंची जहां उनका सादगी भरा अंदाज देखने को मिला, आइये जानते हैं, की Ganesh Chaturthi पर पिता के साथ कहा पहुंची Shraddha Kapoor….l
Readd More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name क्या आप आपको पता है?
कौन है ? Shraddha Kapoor के पिता
Shraddha Kapoor के पिता का नाम Shakti Kapoor है l Shakti Kapoor एक भारतीय अभिनेता हैं। वह हिंदी सिनेमा में अपनी Villainy और Comic Timing के लिए के लिए जाने जाते हैं l ये अभिनेता अपनी बेहतरीन फिल्मो के लिए जाने जाते है, जो की लोगो के दिल में अभी तक राज करती है, इन फिल्मो की लिस्ट बहुत लम्बी है, जिसके चलते लोग इनको जानते है, Shakti Kapoor ने इस मुकाम को पाने के लिए बहुत मेहनत की है |
कौन से कलर का पहना था Shraddha ने आउट फिट
वैसे तो Shraddha Kapoor सिंपल लुक में भी कमल की लगती है, लेकिन श्रद्धा कपूर गणपति सेलिब्रेशन के लिए जा रही थी, तब उन्होंने रेड कलर अनारकली सूट पहना था l जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा था, जिसमे वो बहुत ही ज्यादा खुबसुरत लग रही थी, उन्होंने अपना ये लुक बेहद लाइट मेकअप, खुले बालों और गोल्डन हील्स के साथ पूरा किया था, जिसमें वो बहुत ही सुंदर लग रही हैं l
वह खूबसूरत मैरून फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट में Stylish दिखीं थी। इस बीच उनके पिता Shakti Kapoor ने ब्लैक पैंट के साथ Simply White शर्ट पहने हुए थे l अभिनेत्री ने एक पारिवारिक तस्वीर और अपने छोटे चचेरे भाइयों के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। घर पर गणेश पूजा के लिए तैयार किए गए कुछ स्वादिष्ट Food Items का एक वीडियो भी था।
कहा गई थी Shraddha, Ganesh दर्शन को
Shraddha ने Ganesh Chaturthi की तस्वीर शेयर की थी, जिसमे अभिनेता और अभिनेत्री मुंबई में हुए गणपति Celebration में शामिल हुए थे l इस Celebration में वो बहुत ही सिंपल और खुबसुरत दिख रही थी, Shraddha को बच्चपन से ही Ganesh Chaturthi बहुत पसंद था, इस फेस्टिवल को Shraddha बहुत मन से मनाती हैं, इस फेस्टिवल में वो खुल के Injoy करती हैं, और खुश भी बहुत रहती है l
सिम्पल लुक में भी Shraddha Kapoor ने ढाई कहर
Ganesh Chaturthi के दिन Shraddha Kapoor जितनी ही सिंपल लग रही थी, उतनी ही सुंदर भी लग रही थी, उन्होंने जो अनारकली पहना था, जो की उनके ऊपर बहुत ही खिल रहा था, उनका वो बालो को खुला करना जो उनके लुक को और भी निखार रहा था, Shraddha Kapoor अपने सिंपल लुक में सच में बला की खुबसुरत लग रही थी, उनका ये सिंपल लुक देख के उनके फैन्स उनकी तारीफ करने से खुद को नही रोक पा रहे थे l अभिनेत्री ने जब फोटो Instagram पर पोस्ट की तो उनके फैन्स ने उनकी जम के तारीफ की है |