HomeActressShushmita Sen को Miss Universe बने पुरे हुये 30 साल क्या आया...

Shushmita Sen को Miss Universe बने पुरे हुये 30 साल क्या आया है उनको दिल दौरा

Shushmita Sen बॉलीवुड अभिनेत्री में से है अभिनेत्री इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का किताब अपने नाम किया था ये किताब Shushmita Sen ने 18 साल की छोटी-सी उम्र में miss universe का ताज जीतकर इतिहास रच दिया| ये पहली बार था जब किसी भारतीय महिला ने miss universe का खिताब जीता था आज 21 मई को उनकी इस उपलब्धि को 30 साल पूरे हो गए हैं

Shushmita Sen

सुष्मिता सेन (Shushmita Sen) ने miss universe का खिताब को जीते 30 साल पूरे होने पर जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है जिसमे एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए एक लंबा नोट लिखा है

क्या लिखा था Shushmita Sen नोट में

Shushmita Sen ने लिखा,यह कमाल का सफर रहा था और जो की अभी भी जारी है हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बने रहने के लिए भारत को धन्यवाद। कभी न खत्म होने वाले प्यार और अपनेपन के लिए फिलीपींस को धन्यवाद तीन दशक बीत गए और अभी आने बाकी है। दुनिया भर में मेरे सभी फैंस, दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों को… पता है कि आप सभी ने मेरी जिंदगी में बदलाव लाया है और मुझे उन तरीकों से प्रेरित किया है, जिनके बारे में आप कभी नहीं जान भी नहीं पाएंगे! मैं प्यार महसूस करती हूं! शुक्रिया! शानदार सम्मान है यह।

Read More – Tejasvee Prakaash और Karan Kundra के रिश्ते से उठा पर्दा फैन्स को किस बात से हुई खुश

Shushmita Sen ने देश को दिलाया सम्मान

सुष्मिता सेन (Shushmita Sen) ने पोस्ट में उस दिन के बारे में बताया जब ये फोटो ली गई थी एक्ट्रेस ने कैप्शन में कहा, “ये छोटी लड़की, जिससे मैं एक अनाथालय में मिली थी, उसने मुझे एक 18 साल की लड़की को जिंदगी का सबसे मासूम, लेकिन गहरा सबक सिखाया, जिसे मैं आज तक जी रही हूं ये फोटो 30 साल पहले ली गई थी, जब miss universe का ताज पहली बार भारत आया था!”

Shushmita Sen

कैसा था Shushmita का सफर

1994 में miss universe का किताब जितने के बाद Shushmita ने 1997 में महेश भट्ट की फ़िल्म ‘दस्तक’ से Shushmita Sen ने फ़िल्मी दुनिया दस्तक दिया | जिसमें उन्होंने अपने ही चरित्र को जिया। लेकिन उन्हें फ़िल्म को सफलता नहीं मिली। उनकी दूसरी फ़िल्म ‘जोर’ भी नहीं चली। उनको पहली सफलता फ़िल्म ‘सिर्फ तुम’ के दिलबर दिलबर गाने में मिली, जिसमें उनकी अदाओं को दर्शकों ने पसंद किया। डेविड धवन की फ़िल्म ‘बीवी नंबर वन’ में सुष्मिता सेन ने बीवी नंबर टू का रोल किया और यह उनकी पहली हिट फ़िल्म साबित हुई।

उनकी चर्चित फ़िल्मों में आँखें, समय, मैं हूं ना, बेवफा, मैंने प्यार क्यों किया और फ़िल्म ‘चिंगारी’ के नाम शामिल हैं।Shushmita ने बताया की उनका “ये कमाल का सफर रहा था और अभी भी जारी है ये सफर 18 साल की उम्र से चालु हुआ है आज उनके इस सफर को पुरे हुए 30 साल हो गया |उन्हें आज भी भरोसा नही होता की वो इस मुकाम में है

कब पडा था Shushmita sen को दिल दौरा

मार्च 2023 को Shushmita Sen को जयपुर में वेब सीरीज आर्या की शूटिंग के दौरान भारी कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा था एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया था कि उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है और उनके दिल में एक स्टेंट लगाया गया है

Shushmita Sen

Shushmita Sen ने लिखा था, “अपने दिल को खुश और साहसी रखें, और जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो यह आपके साथ खड़ा रहेगा, शोना, मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था… एंजियोप्लास्टी हुई… स्टेंट लगाया गया… और सबसे जरूरी बात, मेरे हार्ट स्पेशलिस्ट ने कंफर्म किया कि ‘मेरा दिल बहुत बड़ा है’ बहुत से लोगों को उनकी समय पर सहायता और रचनात्मक कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहिए…किसी अन्य पोस्ट में ऐसा करूंगी! यह पोस्ट सिर्फ आपको (मेरे शुभचिंतकों और प्रियजनों अच्छी खबर देने के लिए है…कि सब ठीक है और मैं फिर से कुछ लाइफ के लिए तैयार हूं!!! मैं आप लोगों से हद से ज़्यादा प्यार करती हूं!!!”

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories