Sidharth Shukla Relationships की बात करे तो अभी तक किसी ने भी खुल के कुछ कहा नही है | Sidharth Shukla TV के Famous Actor में से एक है जिनका निधन हो चुका है | लेकिन अभी भी वो लोगो को दिल पर राज कर रहे है | वो दुनिया से तो चले गये लेकिन लोगो के दिल के नही गये है| वो अपने Fans के दिल में हमेशा जिन्दा है| Sidharth Shukla की दुनिया में उनकी Career बहुत ही जरूरी था |Television एक्टर Sidharth Shukla की जल्द ही 4 Death Anniversary आने वाली है |
Read More – Do Patti Release Date जानिए कब और किस Platform पर होने वाली है मूवी Release ?
Sidharth Shukla Relationships में कितने लोगो नाम आया
Sidharth Shukla Relationships की बात करे तो वो कितने अखबाए तो बहुत उड़ी लेकिन कुछ लोगो के साथ उन्होंने Date For a Long Time किया जिनमे से पहली का नाम Rubina Dilaik का है Sidharth Shukla और Rubina Dilaik के बीच रिश्ते की अफवाहें Long Time से चल रही थीं। दोनों ने एक साथ कई TV Shows में काम किया और उनके बीच की Chemistry ने फैंस के बीच कई सवाल खड़े किए। हालांकि,ने दोनों कभी अपने रिश्ते को Officially Confirmed नहीं किया |Sidharth Shukla Relationships को ले कर हमेशा चुप रहते थे
‘jhalak dikhala ja’शो के दौरान Drashti Dhami और Sidharth Shukla के Affair की खबरें बहुत चल रही थी कहा जाता है कि ये जोड़ी कुछ वक्त एक साथ रही थी, लेकिन जब दोनों का Brake Up हुआ Rashami Desai bigg boss 13 में जब Sidharth Shukla और Rashami Desai ने एक दूसरे को देखा तो दोनों का प्यार फिर से एक बार जाग गया था | इस जोड़ी ने साथ मिलकर Swimming Pool में एक दमदार Dance Performance भी दी थी, जिसे देखने के बाद सभी को इस जोड़ी के बीच की Bonding नजर आ गई थी |
कौन थी Sidharth Shukla की पहली गर्ल्स फ्रेंड
Sidharth Shukla Relationships में साल 2017 में रिलीज हुए शो ‘Dil se dil tak ‘ में Sidharth Shukla Rashmi Desai के Onscreen पति बनकर आए थे। इस दौरान खबरें उड़ीं कि दोनों असल जिंदगी में भी डेट कर रहे हैं, हालांकि कपल ने हमेशा अपने रिलेशन पर चुप्पी साधी रखी। कुछ दिन बाद दोनों के झगड़े भी खूब विवादों में रहे। दोनों रियलिटी शो bigg boss 13 में भी साथ नजर आए, जहां दोनों के बीच पिछली अनबन को लेकर खूब लड़ाइयां हुईं।
‘Dil Se Dil Tak’ के कई Artists का कहना है कि Rashmi Siddharth को पसंद किया करती थीं और दोनों के बीच काफी अच्छी बातचीत थी, लेकिन एक Trip से वापस आकर अचानक दोनों के बीच Battles शुरू हो गई थीं। एक बहस के दौरान Rashmi ने Big Boss के घर में Siddhartha पर चाय तक फेंक दी थी।
कौन थी उसकी सबसे खास गर्लफ्रेंड
Sidharth Shukla Relationships में खास गर्लफ्रेंड की बात करे तो उसका नाम Shehnaaz Gill है जिनके साथ Sidharth Shukla का नाम सबसे ज्यादा जोड़ा गया है | Model और Actress Shehnaaz से Sidharth की नजदीकियां bigg boss के घर में बनीं। दोनों की जोड़ी को Fans काफी पसंद भी करते थे माना जा रहा था कि दोनों शादी भी करने वाले थे , लेकिन Sidharth के यूं दुनिया को छोड़ जाने से हर कोई सदमे में है। उनकी Alleged Girlfriend Shehnaaz का भी बुरा हाल है।
Sidharth Shukla ने जीत हासिल की थी
Sidharth Shukla bigg boss 13 के Winner रह चुके ही इन्होने khataron ke khilaadee 7 में भी अपनी जगह बनाई थी Sidharth Shukla ने कई TV शो में काम किया है जिसमे लोगो के दिल पे राज किया है उन्होंने दिसंबर 2005 में एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप के 40 अन्य प्रतिभागियों को हराकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ मॉडल का खिताब जीता किया है |
Sidharth Shukla की मौत कैसे हुई थी
Sidharth Shukla बुधवार (1 September) तक बिल्कुल ठीक थे वे Gym भी गए थे उसी रात आठ बजे अपनी मां के साथ Oshiwara स्थित अपनी Building के Compounds में घूम रहे थे उसी वक्त उन्होंने अपनी मां से कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है कुछ मिनट चलने के बाद Sidharth Shukla अपने Flat में गए और फिर कुछ दवा ली| दवा खाकर वो सो गये Sidharth Shukla को उनके परिवार ने Thursday सुबह 9:30 बजे बेहोशी की हालत में पाया सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार वाले उन्हें सुबह करीब साढ़े दस बजे Cooper Hospital ले गए, जहां Doctors ने उनका ECG किया | इसके बाद Doctors ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे उन्हें Pronounced Dead कर दिया |