Spirit फिल्म प्रभास की नई फिल्मो में से एक है जो की कई भाषा में रिलीज होने वाली है जब से इस फिल्म का एलान हुआ है तब से इस फिल्म के चर्चे लोगो में चल रहे है | फिल्म आए दिन नए अपडेट के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है। इसी बीच नई रिपोर्ट ने प्रशंसकों के उत्साह को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। रिपोर्ट की मानें तो, ‘स्पिरिट’ में खलनायक की भूमिका के लिए इस दमदार कोरियाई-अमेरिकी अभिनेता के नाम पर चर्चा चल रही है।
कौन है ये कोरियन अभिनेता
दक्षिण कोरियाई अभिनेता जिनका असली नाम ली डोंग सोक है, का जन्म 1 मार्च 1971 को हुआ था और वे कोरियाई-अमेरिकी मूल के हैं। मा डोंग सोक ने 2005 में फिल्म हेवन्स सोल्जर्स से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, लेकिन ट्रेन टू बुसान (2016) में अभिनय करने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई। इन फिल्मों के अलावा, मा डोंग सोक ने कई फिल्मों में अभिनय किया है जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और कई दर्शकों को आकर्षित किया। इस अवसर पर, दूनिया गेम्स आपको मा डोंग सोक अभिनीत 15 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची देना चाहता है |लेकिन अभी वो प्रभास की फिल्म Spirit में विलन का रोल कर रहे है |
Read More – Kalki 2898 AD: New South Movie Prabhas कब होगी रिलीज क्या है फिल्म की कहानी
किस किस भाषा में Spirit रिलीज
सॉक ने ‘ट्रेन टू बुसान’, ‘द राउंडअप’ और ‘द आउटलॉज़’ जैसी महा-पॉपुलर कोरियन फिल्मों में काम किया है सलमान की फिल्म ‘राधे’ ‘द आउटलॉज़’ का ही हिंदी रीमेक थी खैर इतनी बड़ी कोरियन फिल्मों के अलावा सॉक मार्वल की फिल्म Eternals में भी सुपरहीरो बने थे सॉक एक सेलिब्रेटिड एक्शन स्टार हैं अगर वो ‘स्पिरिट’ का हिस्सा बन जाते हैं तो ये फिल्म अलग लेवल पर चली जाएगी रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं
बताया जा रहा है कि ‘स्पिरिट’ को पैन-इंडिया नहीं बल्कि पैन-वर्ल्ड फिल्म की तरह बनाया जाएगा इसे भारतीय भाषाओं के अलावा कोरियन और चाइनीज़ में भी डब किया जाएगा कुछ रिपोर्ट्स में रश्मिका मंदन्ना का नाम भी ‘स्पिरिट’ से जुड़ रहा है मगर ये बहुत मुश्किल है रश्मिका पहले से ही वांगा के यूनिवर्स का हिस्सा हैं ऐसे में उन्हें ‘एनिमल’ के साथ-साथ ‘स्पिरिट’ में लेने पर कंफ्यूज़न बढ़ सकती है बता दें कि इन सभी बातों को मेकर्स ने कंफर्म नहीं किया है
कैसी फिल्म है Spirit
फिल्म के बारे में बात करते हुए, संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि, ‘हां,Spirit अर्जुन रेड्डी और एनिमल दोनों से बड़ी होगी। निर्माता रु 300 करोड़ का निवेश होना है मैं हमेशा देखता हूं कि निर्माता उस पैसे की वसूली कैसे करेगा। मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि निर्माता पैसा कमाए और फिर दूसरी फिल्म बनाए। मुझे लगता है कि प्रभास गारू के लिए यह एक वैध बजट है। संदीप ने एक इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि ‘Spirit’ इसी साल सितंबर महीने में फ्लोर पर जाने वाली है। निर्माताओं ने ‘Spirit’ को भारतीय भाषाओं के साथ-साथ चीनी और कोरियाई भाषा में भी रिलीज करने की योजना बनाई है, जिसका लक्ष्य इसे एक पैन-एशियाई फिल्म बनाना है।
प्री-प्रोडक्शन का काम जारी
फिल्म Spirit अभी शुरुआती स्टेज में हैं इसके प्री-प्रोडक्शन का काम हैदराबाद में जारी है एनिमल से हंगामा मचाने वाले संदीप रेड्डी वांगा की जोड़ी जब प्रभास के साथ काम करेगी तो क्या होगा? ये देखना दिलचस्प होने वाला है हालांकि दर्शकों को फिल्म के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा| एक और खास बात ये है कि फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही 170 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है पिछले साल ही एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इसके थिएटरिकल राइट्स करीब 170 करोड़ रुपये में बिक गए हैं
संदीप रेड्डी वांगा को मिल रही इतनी फीस?
Spirit एक हाई बजट फिल्म होने वाली है कुछ वक्त पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि एनिमल के बाद संदीप रेड्डी वांगा की डिमांड बढ़ गई है ऐसे में उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी है रिपोर्ट में दावा किया गया था कि संदीप को स्पिरिट के डायरेक्शन के लिए 125 से 150 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिलेंगे हालांकि ये खबर कंफर्म नहीं है अगर ये सच है तो संदीप देश के सबसे महंगे डायरेक्टर्स की लिस्ट में काफी ऊपर चले जाएंगे |