HomeUpComing MoviesStree 2 Trailer हुआ रिलीज कब आयेगी पूरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर

Stree 2 Trailer हुआ रिलीज कब आयेगी पूरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर

Stree 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव जैसे कलाकारों से सजी ये फिल्म तहलका मचाने वाली है। विक्की के गांव चंदेरी में इस साल फिर श्रद्धा कपूर आ चुकी हैं जिन्हें लोग चुड़ैल मान रहे हैं। अमर कौशिख निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के डायलॉग से शुरू होती है जिसमें वो कह रहे हैं, ‘और चंदेरी पुरान के पन्नों में साफ-साफ लिखा था कि स्त्री के जाते ही वो आएगा। वही जिसने उस वेश्याको मारकर स्त्री बनाया था, जिसे इतिहास सिर्फ एक नाम से जानता है।’

Stree 2

इसके बाद राजकुमार राव सवाल करते हैं- सरकटे के बारे में हम क्या जानते हैं? इसपर अभिषेक बनर्जी का फनी जवाब लेकिन बहुत ही सीरियस अंदाज में होता है- सरकटे का सर कटा होता है। नहले पर दहला पंकज त्रिपाठी भी मारते हैं और अभिषेक के ल्ए कहते हैं- इसको अभी का अभी आईएस घोषित कर दो। फाइनली सर्च शुरू होती है राजकुमार राव यानी विक्की की भूतिया गर्लफ्रेंड की। अपारशक्ति खुराना कहते हैं- उनकी गर्लफ्रेंड केवल फैंटसी है लेकिन विक्की ये मानने के लिए तैयार नहीं।

Read More – Stree 2 Teaser हुआ Out कब आ रही है फिल्म हो जाइये तैयार हंसते-हंसते डरने के लिए

Stree 2 में सिरकटे का होगा Stree से होगा सामना

‘Stree 2 ‘ की कहानी चंदेरी नाम के गांव के इर्द- गिर्द घूमती है। पिछली फिल्म में गांव वाले स्त्री के आतंक से परेशान थे। वहीं अब कहानी में नए भूत सिरकटे की एंट्री हो गई है, जो स्त्री से भी ज्यादा खतरनाक है। कहानी में एक और ट्विस्ट है। इस बार श्रद्धा कपूर स्त्री बन लोगों की रक्षा करते हुए नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर में उनके कई दमदार सीन शामिल है। वहीं, राजकुमार राव अपने पुराने अंदाज में विकी की भूमिका में लौटे हैं।’Stree 2 ‘ में कई नए मोड़ और ट्विस्ट शामिल किए गए हैं, जिसे देखने के बाद फैंस के लिए ‘Stree 2’ का इंतजार करना और मुश्किल हो जाएगा।

शानदार है ‘Stree 2’ की स्टार कास्ट

‘Stree 2 ‘ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव इस बार भी अपने किरदारों में पूरी तरह डूबे हुए नजर आ रहे हैं। इनके अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी अपने पिछले किरदारों में वापस आए हैं। फिल्म की स्टार कास्ट उनके कॉमिक टाइमिंग और अभिनय ने ट्रेलर को और भी मजेदार बना दिया है। ‘Stree 2 ‘ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, जिन्होंने ‘स्त्री’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। फिल्म का संगीत भी आकर्षक और डरावना है, जो कहानी के मूड को और भी इफेक्टिव बनाता है। ‘Stree 2’ इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगा

Stree 2

फिल्म ‘Stree 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

साल 2024 की मच-अवेटेड फिल्म ‘Stree 2 ‘ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे और अब ट्रेलर देखने के बाद ज्यादा ही बेसब्र हो गए हैं। फिल्म ‘स्त्री 2’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि चंदेरी में इस बार स्त्री का नहीं बल्कि सिरकटे भूत का आतंक फैलने वाला है।

वहीं, इस बार देखने को मिलेगा कि स्त्री चंदेरी में लोगों डराने नहीं बल्कि उनकी सिरकटे भूत से रक्षा करने के लिए आएगी। फिल्म के ट्रेलर से पता लगा रहा है कि तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग होने वाला है। फिल्म ‘Stree 2’ का ट्रेलर देखने के बाद लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘स्त्री जल्दी आ जाओ प्लीज।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अबकी बार 200 करोड़ पार।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘सुपर-डुपर होने वाली है मूवी।’ एक यूजर ने लिखा है,

Stree 2

दो फिल्म की होगी टक्कर

अगर फिल्म ‘Stree 2’ की रिलीज डेट की बात की जाए तो इसे 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त के मौके पर महाक्लैश देखने के लिए मिलने वाला है। इस दिन अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ को भी रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में तीन फिल्मों के बीच क्लैश देखने के लिए मिलने वाला है और देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मार पाता है।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories