South Star Surya की पहली पैन इंडिया Release ‘Kangua’ को लेकर माहौल बहुत बन रहा था, फिल्म का ट्रेलर, सूर्या का लुक और एक Period कहानी पर जनता का Response बहुत Solid आ रहा था, साथ ही विलेन के रोल में Bobby Deol का होना भी ‘Kanguwa’ के लिए एक बढ़िया Supporting Factors था |
इस माहौल के चलते अनुमान लगाया गया कि सूर्या की फिल्म, Tamil Industry को एक बड़ी पैन इंडिया हिट देने वाली है मगर पहले ही दिन से फिल्म को जिस तरह शुरुआत मिली वो बहुत निराशाजनक रही, ‘Kangua” के Reviews बहुत Negative रहे और फिल्म के खराब Screenplays की वजह से ये Audience को Impress नहीं कर पाई | इसलिए फिल्म का Word Of Mouth भी बहुत Negative रहा, इसका असर ये हुआ है कि फिल्म पहले ही Weekend Box Office पर धराशायी हो गई है|
Read More – Stree 2 Teaser हुआ Out कब आ रही है फिल्म हो जाइये तैयार हंसते-हंसते डरने के लिए
पहले वीकेंड में ही ठंडी पड़ी ‘Kangua’
Surya की फिल्म गुरुवार को Box Office पर रिलीज हुई और पहले दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये के नेट ओपनिंग की, इसमें Hindi Version का शेयर 3.5 करोड़ रुपये रहा, ये Opening काफी फीकी थी क्योंकि Advance Booking और जनता का माहौल देखते हुए लग रहा था कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ तक कमा सकती है |
Negative Word of Mouth ने दूसरे ही दिनी से फिल्म का उक्सान करना शुरू कर दिया, शुक्रवार और शनिवार को फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का ही Collection किया, रविवार भी फिल्म के लिए कोई बहुत बड़ा कमाल नहीं कर सका और इसे बेहद मामूली से जंप मिली, सैकनिल्क के अनुसार, अनुमान है कि चौथे दिन ”Kangua” 10.5 करोड़ का Collection किया है|
हिंदी में भी फिल्म का बुरा हाल
”Kangua” से हिंदी में अच्छी Performance की उम्मीद की जा रही थी मगर पहले शो के बाद से ही फिल्म ने जनता को निराश करना शुरू कर दिया, हिंदी में पहले दिन 3.5 करोड़ कमाने के बाद Friday और Saturday को फिल्म का कुल Hindi Collection 5 करोड़ रुपये से कम ही रहा, रविवार को ‘Kangua’ से हिंदी में फिर 3 करोड़ तक के Collection का अनुमान है|
यानी हिंदी में ‘Kangua’ का Collection 4 दिन में 10-11 करोड़ रुपये के बीच ही पहुंच पाया है, जबकि फिल्म में Bobby Deol भी हैं जो Hindi Audience के बीच एक बड़ा Popular नाम हैं, Reports बताती हैं कि मेकर्स इस फिल्म को हिंदी में अच्छी खासी Screening दिलाने में कामयाब हो गए थे, ‘Kangua’ को उत्तर भारत में 2500 से 3000 Screens मिलने का अनुमान है |
4 दिन में ‘Kangua’ का कुल Box Office Collection 55 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंचा है, जबकि फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है,ऐसे में ‘Kanguwa’ सूर्या के खाते में एक बड़ी फ्लॉप बनकर दर्ज होने के रास्ते पर चलती नजर आ रही है|
‘Kangua’ हुई Flop
‘Kangua’ की Box Office Performance काफी शर्मनाक है, 350 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी ये फिल्म रिलीज के पांच दिन बाद भी 100 करोड़ का आंकड़ा छूने से भी काफी दूर है, फिल्म पूरी तरह Box Office पर धाराशाई नजर आ रही है और ‘Kanguwa’ के Collection में अब ज्यादा उछाल आने की कोई उम्मीद नहीं है ऐसे में साफतौर पर ये बड़े बजट की फिल्म Makers के लिए जबरदस्त घाटे का सौदा साबित होती नजर आ रही है और Surya और Bobby Deol की Flop फिल्म की लिस्ट में शामिल होती दिख रही है|