Tamannaah Bhatia बॉलीवुड की वो अभिनेत्री जो की सादगी में बहुत ही सुंदर लगती है Tamannaah Bhatia ने गोवा में अपना जन्मदिन मनाया और उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही थी। इस वेकेशन की खास तस्वीरों में तमन्ना की नीली ड्रेस सभी का ध्यान आकर्षित करती हुई नजर आ रही है। इस ड्रेस में वे बेमिसाल लग रही हैं। आइये आगे जानिए क्यों
Read More – Stree 2 Teaser हुआ Out कब आ रही है फिल्म हो जाइये तैयार हंसते-हंसते डरने के लिए
सादगी और एलीगेंस का कॉम्बिनेशन
Tamannaah Bhatia ने अपने इस लुक को बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया है। उन्होंने एक अल्फाबेट नेकलेस पहना, जो उनके लुक में एक व्यक्तिगत और खास टच जोड़ता है। इसके अलावा, Golden finger rings, elegant earrings और delicate bracelets ने उनके लुक को और भी खास बना दिया।
अपने आउटफिट को पूरा करने के लिए तमन्ना ने Stylish Sliders का चुनाव किया। ये स्लाइडर्स न केवल आरामदायक थे, बल्कि फैशन के मामले में भी शानदार लग रहे थे।
Tamannaah Bhatia के लुक से क्या सीखें ?
अगर आप भी वेकेशन पर कम्फर्ट और स्टाइल को साथ लेकर चलना चाहती हैं, तो Tamannaah Bhatia का यह आउटफिट आपके लिए परफेक्ट Inspiration हो सकता है। नीले रंग का यह ड्रेस जहां एक ओर हल्का और आरामदायक है, वहीं यह फॉर्मल और कैज़ुअल दोनों मौकों के लिए फिट है।
Tamannaah Bhatia का यह गोवा वेकेशन लुक हमें यह सिखाता है कि स्टाइलिश दिखने के लिए ओवरड्रेस होने की जरूरत नहीं है। सही Accessories और आरामदायक आउटफिट्स के साथ भी आप फैशनेबल और ग्रेसफुल लग सकते हैं। अगर आप भी अपने अगले वेकेशन के लिए आउटफिट की तलाश में हैं, तो Tamannaah के इस खूबसूरत ड्रेस और स्टाइल को अपना बना सकती हैं।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की लव स्टोरी
‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग के दौरान तमन्ना और विजय की पहली मुलाकात हुई थी, इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, विजय वर्मा ने बताया था कि उस फिल्म की रैपअप पार्टी के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे, वहीं एक पॉडकास्ट में Tamannaah Bhatia ने कहा था कि वो विजय के साथ खुश महसूस करती हैं और वो उनकी परवाह भी करते हैं Tamannaah Bhatia और विजय वर्मा का रिलेशनशिप अब पब्लिक है, लेकिन शादी के सवाल पर ये कपल हमेशा मुस्कुराकर बात टाल देते हैं|
Tamannaah Bhatia का फिल्मी करियर
35 साल की Tamannaah Bhatia ने साल 2005 में फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था वहीं उसी साल उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी डेब्यू किया था उसके बाद तमन्ना भाटिया ने ‘खामोशी’, ‘बबली बाउंसर’, ‘हमशक्ल’, ‘हिम्मतवाला’, ‘एंटरटेनमेंट’ जैसी फिल्मों काम किया है वहीं 2024 में आई फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी नजर आईं, जिसमें उनका गाना ‘आज की रात’ साल का सबसे बड़ा गाना बना |