South Superstar Ram Charan के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘Game Changer’ के ट्रेलर रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है Ram Charan और फिल्म के मेकर्स फैन्स के लिए अब इस इंतजार को खत्म करने के लिए नए साल की तारीख यानी 1 जनवरी, 2025 की डेट चुनी है Ram Charan और Kiara Advani स्टारर ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म के ट्रेलर को लेकर कल तक कोई अपडेट सामने नहीं आया था, जिससे फैन्स बेसब्र हो गए थे, यहां तक कि एक ने तो मरने की भी धमकी दे दी थी
एस शंकर की डायरेक्शन में बनी ‘Game Changerर’ का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं, हालांकि फिल्म का टीजर काफी वक्त पहले रिलीज कर दिया गया है लेकिन काफी वक्त से इसके ट्रेलर को लेकर सिर्फ खबरें ही सामने आ रही थी मेकर्स की तरफ से बताया जा रहा था कि नवंबर में Trailer Release किया जाएगा, लेकिन दिसंबर के आखिर तक इस पर कोई अपडेट नहीं दी गई थी अब ऑफिशियल तौर पर फिल्म के Trailer की रिलीज डेट बता दी गई है |
Read More – पूर्व PM Manmohan Singh के निधन पर, सलमान ने बदली Sikandar फिल्म की रिलीज डेट
Game Changer ट्रेलर 1 जनवरी को रिलीज होगा
हाल ही में विजयवाड़ा में फिल्म का एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें फिल्म मेकर दिल राजू ने बताया कि नए साल पर Ram Charan के फैन्स को उनकी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर गिफ्ट के तौर पर मिलने वाला है गुल्टे की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Game Changer’ के प्रोड्यूसर दिल राजू ने Pre-Release Event के दौरान कहा कि ट्रेलर तैयार है लेकिन इसे आपके सामने जारी करने से पहले कुछ और काम किया जाना बाकी है उन्होंने आगे कहा कि ट्रेलर से ही फिल्म की रेंज तय होती है और अब हम आपको ये Experience कराने के लिए तैयार हैं ट्रेलर 1 जनवरी को रिलीज होगा |
इतिहास रचेगा प्री-रिलीज इवेंट
इस इवेंट के दौरान ही दिल राजू ने ‘गेम चेंजर’ के Pre-Release Event के बारे में बात करते हुए कहा कि ये इवेंट इतिहास रचेगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका में इवेंट के सक्सेस के बाद, हम तेलुगु राज्यों में एक बड़ा इवेंट ऑर्गनाइज करना चाहते हैं, जिसमें Andhra Pradesh के डिप्टी सीएम पवन कल्याण चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हो सकते हैं मैं उनसे मिलने जा रहा हूं और उनके समय के हिसाब से हम Pre-Release Event की डेट तय करेंगे
फिल्म के ट्रेलर को लेकर हाल ही में Ram Charan के एक फैन ने मेकर्स को लेटर लिखा था, जिसमें था कि अगर नए साल पर Trailer Release नहीं हुआ तो वो अपनी जिंदगी खत्म कर देगा, खैर अब फिल्म को लेकर आई अपडेट से फैन्स में खुशी है
Ram Charan की फिल्म Game Changer कब रिलीज होगी ?
दिल Raju और Sirish श्री वेंकटेंश्वर क्रिएशंस, दिल राजू प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के तहत इस प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहे हैं। Game Changer 10 जनवरी 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में दुनियाभर में रिलीज होने वाली है।