Salman Khan का पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो ‘Bigg Boss 18’ काफी लाइमलाइट में है। इस शो में मध्य प्रदेश के भोपाल की बेटी Isha Singh अपने शानदार गेम से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘इश्क सुभान अल्लाह’ और एक था राजा एक थी रानी जैसी मशहूर TV Serials में काम कर चुकीं एक्ट्रेस Isha Singh इन दिनों बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं और उनकी पॉपुलैरिटी इस वक्त चरम पर है। इसी बीच 25 December को भोपाल में ईशा सिंह का जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया।
Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?
भोपाल में धूम-धाम से मना Isha Singh का जन्मदिन
भोपाल के न्यू मार्केट स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण में Isha Singh फैन क्लब ने उनका Birthday Celebration किया। इस अवसर पर फैन क्लब ने मंदिर में हनुमान पाठ के बाद प्रसाद वितरण करवाया। इस मौके पर एक्ट्रेस के पैरेंट्स भी आमंत्रित किए गए थे। ईशा के चाहनेवालों ने Big Boss 18 में उनकी जीत के लिए कामना की और लोगों से शो में बने रहने के लिए उन्हें वोट करने की अपील की।
इन टीवी शोज में नजर आ चुकीं Isha Singh
Isha Singh मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल शहर की रहने वाली हैं। उनका जन्म 24 दिसबंर 1998 को भोपाल में हुआ था। महज 17 साल की उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग करियर में कदम रखा था। 2015 में उन्होंने ‘इश्क का रंग सफेद’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा वो Popular Serials ‘सिर्फ तुम’, ‘बेहबू’, ‘इश्क सुभान अल्लाह’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे शो में नजर आईं। इन दिनों ईशा सिंह Big Boss 18 में विवियन, एलिस और अविनाश के साथ दोस्ती को लेकर खूब पसंद की जा रही हैं।