HomeBollywoodTop 10 Best Real Story Based Bollywood Movie क्या आप ने देखा...

Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie क्या आप ने देखा ? 

Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie में ऐसी मूवी के बारे में बताया गया है जिसमे हर एक स्टोरी किसकी ना किसी पर आधारित है | इन सब मूवी में अलग अलग लोगो की अलग कहानी बताई गई है जिसे बहुत कुछ सिखने को मिल सकता है |और इन सब मूवी में ये भी पता चल सकता की किस ने किस तरह हमारे देश को बचाया है |इस सब मूवी में हर किसी का अलग अलग स्टोरी है जो की उन लोग के बारे में जानकारी देती है

जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है | उन लोगो पर आधारित अलग अलग फिल्म बनाई गई है | तो आये जानते है उन लोगो के बरे में और उन लोगो पर आधारित फिल्मो के बारे में

Read More – ‘Khel Khel Mein’ मूवी जल्दी ही होगी रिलीज, इसमें कौन कौन देगे दिखाई ?

1. KesariTop 10 Best Real Story Based Bollywood Movie 

Kesari एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जो की 12 सितंबर 1897 को भारत के Saragarhi में हुए महान युद्ध  पर आधारित है| इस फिल्म की असली कहानी Kesari Havildar Ishar Singh की है जो की Saragarhi की लड़ाई में 21 सिखों के साथ 10,000 Afghano के खिलाफ लड़ाई करता है |इस फिल्म की शुरुआत British Indian Armyके हवलदार Ishar Singh (Akshay Kumar) के कुछ Afghano के साथ झडप के साथ होती है |ये Afghano एक औरत को मारने की कोशिश कर रहे होते हैं |

Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

Ishar Singh अपने British Officers का हुकुम मानने से इंकार करता है| जिसके चलते उनको Saragarhi के किले पर Transfer कर दिया जाता है जहां Ishar Singh 36 Sikh Regiment के 21 जवानो का Incharge होते है |तभी उनको पता चलता है की Afghano ने सैनिकों ने Saragarhi के किले पर हमला कर दिया है | लेकिन Ishar Singh हार न मानते हुए जग लड़ते है और अंत तक समर्पण नही करते है |

Neerja

नीरजा एक Bollywood Biographical Thriller Drama मूवी है,जिसका निर्देशन Ram Madhvani ने किया है| Ram Madhvani निर्देशित फिल्म Neerja एक फिल्म 23 साल की Neerja Bhanot के जीवन पर आधारित है |N Neerja bhanot ने सन 1986 में कराची में पैन एम विमान सेवा की एक उड़ान में आतंकियों से यात्रियों की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी थी

Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

Neerja के मरने के बाद उनको Ashok Chakra, Highest Civilian Award दिया गया था | Neerja यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की लड़की थी भारत के अलावा उन्हें Pakistan ने भी सम्मान दिया है | इस फिल्म में Shabana Azmi ने नीरजा की माँ का किरदार निभाया है | इस फिल्म ने 64वे राष्ट्रिय फिल्म समारोह में 2 राष्ट्रिय पुरस्कार प्राप्त करे है। ये Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie में एक मूवी है

Tollet – Ek Prem Katha – Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

Toyalat: Ek Prem Katha एक प्रेम कहानी है Keshav को Jaya से प्यार होता है और उससे शादी करता है। हालाँकि, घर में शौचालय न होने के कारण जया उसे छोड़ कर चली जाती है और Keshav को उसे वापस लाने के लिए समाज से लड़कर घर में शौचालय बनवाना होगा। और Keshav ऐसा करता है |और फिल्म के लास्ट में वो शौचालय बनवाने में कामयाब भी हो जाता है |

Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

ये फिल्म मध्य प्रदेश की Anita Narre की सच्ची कहानी से प्रेरित , जिन्होंने अपने पति Shivram के घर में शौचालय न होने के खिलाफ आवाज़ उठाई। यह फिल्म देश भर में बेहतर स्वच्छता सुविधाओं की तत्काल आवश्यकता पर जोर देती है। Anita का बिना शौचालय के अपने वैवाहिक घर लौटने से इनकार करना सशक्तिकरण का प्रतीक है।Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie में से एक है

The Sky Is Pink

The Sky Is Pink में Priyanka Chopra,Farhan Akhtar, Zaira and Rohit के Parents के रूप में नजर आ रहे हैं। ये कहानी Ayesha Chaudhary (Zaira) की है, जिन्हें जानलेवा बीमारी pulmonary fibrosis है। The Sky Is Pink की कहानी की शुरुआत 2015 से होती है, जिसमें Aditi (Priyanka) अपनी बेटी Ayesha (Zaira) के जाने के बाद उनकी याद में जागती रहती हैं। कहानी की शुरुआत में ही बता दिया जाता है कि Ayesha (Zaira) की मौत हो चुकी है और Story Back में घुमती है।

Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

 Zaira Waseem की फिल्म में Entry भले ही एक घंटे बाद होती है,लेकिन वो शुरू से ही अपने कहानी बताती है कि कैसे वो एक बड़ी बीमारी के साथ पैदा होती है और ये बीमारी उनके पूरे परिवार को बदल देती है। बचपन से ही उन्हें बचाने की Campaign शुरू हो जाती है, लेकिन वे 18 साल ही जी पाती है। Ayesha इतनी जल्दी हार मानने वालों लड़की में से नहीं हैं। वे अपनी मौत को लेकर पहले तो डर जाती हैं, लेकिन बाद में इसे बहुत अच्छी तरह Handle करती हैं और Motivational Speech देने लगती हैं। Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie ये भी इस मूवी में एक है

Paan Singh TomarTop 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

Paan Singh Tomar फिल्म सन 2012 में Release हुई थी ये फिल्म एक Biographical Drama है, जिसका निर्देशन Tigmanshu Dhulia ने किया है। Tomar ऐसे नौजवान की कहानी, जो गरीबी के कारण Army में भर्ती होता है, भूख मिटाने के लिए Race के Track पर दौड़ता है, देश के लिए Medal जीतता है, लेकिन फिर अचानक बंदूक उठाकर डाकू बन जाता है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर अधारित है। 

Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

पहले एक नौ जवान Army बनता है लेकिन उसे Army में सलाह दी जाती है कि वो Sports में चले जाए क्योंकि वह बहुत तेज दौड़ता था। Paan Singh Tomar पैसों के लिए खेलों में हिस्सा लेने लगा। कई तरह के Record भी अपने नाम करता है। जब वह अपनी नौकरी से Rechargment लेता है तब वह गांव आकर रहने लगता है। लेकिन तब से उसकी life में एक और बदलाव आता है उसे अपने चचेरे भाइयों के चलते बंदूक उठाना पड़ता है। वह बागी बन जाता है जमीन के विवाद के कारण उसे बागी बनना पड़ता है।

ऐसा नहीं है कि वह बंदूक उठाने से पहले किसी के पास भी अपनी फरियाद लेकर नहीं पहुंचा। वह थानेदार के पास भी जाता है। लेकिन वहा पर उसके सारे Medals फेक दिए जाते हैं। डाकू बन चुके Paan Singh से जब पूछा जाता है कि आप डाकू कब बने, तो वह गुस्से में कहता है कि ‘डकैत तो संसद में बैठे हैं, मैं तो बागी हूं’ उसे खुद को बागी कहलाना पसंद था। जब उसे समाज से न्याय नहीं मिला तो वह बागी बन गया। इस बात का उसे अफसोस भी है लेकिन इसके सिवा उसके पास कोई चारा नहीं था। ये Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie में से एक है

Manjhi Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

Manjhi फिल्म की कहानी The Mountain Man एक सच्ची प्रेम घटना पर आधारित है। Bihar के Gaya district एक लड़के Dashrath Manjhi पर आधारित है। जिसने अपनी पत्नी के प्यार में पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था। बताया जाता है कि इस पहाड़ की वजह से उनकी पत्नी समय रहते अस्पताल नहीं पहुंच पाई थी

और समय रहते उनकी मौत हो गई। उस घटना से सबक लेते हुए Maanjhee ने पहाड़ को Chhenee और Hathaudee से काटकर रास्ता बनाने में लग गया। उनका कहना था कि मेरे पत्नी की तरह कोई और इस रास्ते की वजह से ना मर पाये। छेनी और हथौड़े के सहारे मांझी ने 55 Kilometer की दूरी को 15 किलोमीटर की दूरी में तबदील कर दिया। बिहार सरकार ने उनके इस कारनामे को देखते हुए उन्हें सम्मान भी दिया था

Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

TalvarTop 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

देश की राजधानी के निकट हुए Aarushi Murder Case से पूरे देश थर्रा गया था, की क्या वाकई उसकी हत्या उसके माँ-बाप ने की हैं।  इसी घटना से प्रेरित निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म तलवार जल्द बड़े पर्दे पर आने को तैयार हैं।  फिल्म में Bollywood के मंझे हुए कलाकर Irrfan Khan और Konkona Sen Sharma नजर आएँगी।  

Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

इस फिल्म की कहानी करीब 7 साल पहले देश की राजधानी से सटे नोएडा में एक ऐसा दोहरा Murder Case हुआ जिसने पूरे देश को Shook कर रख दिया। फिल्म की कहानी Sectors के Noida20 से शुरू होती है। यहां के एक फ्लैट में तीसरे माले पर Ramesh Tandon (Neeraj Kabi) और Nutan Tandon (Konkona Sen Sharma) और उसकी Daughter Shruti Tandon (Ayesha Parveer) रहते हैं। Shruti का मर्डर घर के नौकर Khempal के साथ एक ही रात होता है | Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie है

RaaziTop 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

Sehmat (Alia Bhatt), एक Kashmir की रहने वाली लड़की है जो दिल्ली में पढ़ाई करती है। अचानक वो Kashmir वापस लौटती है क्योंकि उसके पिता Hidayat Khan (Rajit Kapoor) बीमार हैं और उनके पास दिन बहुत कम हैं। हिदायत भारतीय खुफिया के Agent हैं और वे अब अपनी बेटी Agreed को भी बॉर्डर पार से खुफिया जानकारी लाने के काम में लगाना चाहते हैं। ये समय है

1970 का जब India और Neighboring Country Pakistan लड़ाई की कगार पर है। Instructions Indian Intelligence Agency की ‘आंख और कान’ बनने के लिए किसी लायक इंसान को चाहते हैं और इसके लिए उनकी बेटी सहमत से बेहतर कोई नहीं हो सकता। वे सहमत की शादी Pakistani सेना अधिकारी के बेटे Iqbal (Vicky Kaushal) से करवा देते हैं। इन दोनों की शादी आसानी से हो जाती है

Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

क्योंकि Sahamat के पिता Guidance और Iqbal के पिता Brigadier Syed (Shishir Sharma) काफी अच्छे दोस्त हैं। शादी से पहले, सहमत को भारतीय खुफिया एजेंसी के एजेंट Khalid Mir (Jaideep Ahlawat) द्वारा जबरदस्त ट्रेनिंग दी जाती है। Delhi University के की Student के बाद सहमत खुद को Student के घराने की छोटी बहू के रूप में पाती है।

वो खुद को एक पत्नी और ट्रेन किए गए Agent के तौर पर Balance करती रहती है। जल्द ही सहमत किसी तरह रिश्ते बनाती है और अपने ससुराल में घुसपैठ की जगहें खोज निकालती है। हालांकि उस पर खतरे की तलवार अकसर लटकी रहती है कि कहीं उसका राज न खुल जाए। ये Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie है

Uri: The Surgical StrikeTop 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

Uri: The Surgical Strike फिल्म की शुरुआत एक मिशन से होती है | जहां Major Vihaan Shergill (Vicky Kaushal) और Captain Karan Kashyap (Mohit Raina) अपनी टीम के साथ Manipur में आंतकियों का खात्मा करते नजर आते हैं। Vihaan Shergill भारतीय सेना के कौशल जवान हैं जो युद्ध की जबरदस्त रणनीति बनाते हैं और उनके अंतर्गत किये गए सभी मिशन सफल रहे हैं। लेकिन अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से विहान बॉर्डर छोड़कर दिल्ली में आसूचना केंद्र में अपनी पोस्टिंग ले लेते हैं।

Vihaan की मां (Swaroop Sampat) Alzheimer’s से पीड़ित हैं, lihaaja वह Delhi में मां के साथ रहकर उनकी देखभाल करते हैं। लेकिन इसी बीच उरी में एक आतंकी हमला होता है, जिसमें 19 जवान शहीद हो जाते हैं। इस घटना से Delhi में बैठी सत्ता भी हिल जाती है और आतंकवादियों को ठिकाने लगाने के लिए विचार विमर्श करती है। ऐसे में देश के सुरक्षा सलाहकार (Paresh Rawal) प्रधानमंत्री को सुझाव देते हैं-पाकिस्तान जो भाषा समझता है, उसको उसी भाषा में जवाब देने का समय आ गया है सर, Surgical Strike। कुछ सोच विचार के बाद PM की ओर से मंजूरी मिल जाती है।

Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

इसके बाद किस तरह क्रोश और जोश से भरपूर Major Vihaan Shergill बाकी जवानों के साथ मिलकर Pakistan में घुसकर दुश्मनों का खात्मा करते हैं और अपने जवानों की शहादत का बदला लेते हैं, यह निर्देशक ने शानदार तरीके से दर्शाया है। इस मिशन को पूरा करने में साथ देती हैं Intelligence Officer Pallavi (Yami Gautam) और वायु सेना की Commander Kirti Kulhari |

मूवी को मुख्य तौर में चार भागों में बांटा गया है। जहां पहले तीन भाग में भारतीय सेना पर हुए अलग अलग Terrorist Attacks को दिखाया गया है। वहीं, चौथा भाग Surgical Strike पर केंद्रित है।First Half में जहां कुछ सीन आपको भावुक कर जाएंगे, वहीं कुछ सीन देशभक्ति का ऐसा जज्बा जगाती है

जो खून खौला दे। फिल्म के Second Half में भरपूर Thrill है। भारतीय सेना के जवान किस तरह Surgical Strike को अंजाम देते हैं, यह दर्शक बिना पलक झपकाए देखना चाहेंगे। फिल्म के Action Scenes को उम्दा तरीके से फिल्मा या गया है। खास बात है कि पूरी घटना पता होने के बावजूद फिल्म आपको अंत तक बांधे रखती है ये Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie में से एक है

10 . Mission mangal – Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

Mission mangal की कहानी ईसरो के काबिल वैज्ञानिक Rakesh Dhawan (Akshay Kumar) और Tara Shinde (Vidya Balan) को एक दंड के रूप में मंगल परियोजना में Transferred कर दिया जाता है। सभी आश्वत हैं कि Mission mangal एक असंभव कदम है, जो भारत भविष्य में शायद कभी लेना चाहेगा लेकिन फिलहाल Delhi है। उस पर ना Institute Money लगाना चाहती है, ना ही सरकार.. क्योंकि America Mars Mission में 4 बार फेल हो चुका है, रूस 8 बार, चीन भी कई असफल प्रयास कर चुका है। लेकिन इसी Impossible Project को संभव कर दिखाया एक टीम ने, जिसे इसे Project के लिए फंड देने से भी इंकार कर दिया गया था।

Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie

Rakesh और Tara मिलकर अपनी Team तैयार करते हैं और उन्हें इस Mission के लिए प्रोत्साहित करते हैं। खास बात है कि यह Mission इस टीम को सामान्य से आधे समय और फंड में पूरा करना था। किस तरह 5 women और 2 men की यह Team Rocket से लेकर मंगल की कक्षा में प्रवेश करने के लिए एक उपग्रह का संचालन करती दिखती हैं, इसे काफी मनोरंजन तरीके से दिखाया गया है। ये Top 10 Best Real Story Based Bollywood Movie की लास्ट मूवी है

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

1 COMMENT

  1. Pingback: Arbaaz Khan 2nd Wife Age के बारे में क्या आप जानते है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories