Top 10 Bollywood Movies All Time – कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें फिल्में देखना बहुत पसंद होता है जिन लोगो को आसन भाषा में सिनेमा का कीड़ा कहा जाता है। ऐसे लोग अलग-अलग तरीके की फिल्में देखना बेहद पसंद करते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें फिल्मों का बहुत शौक है। तो ऐसे में आपको Top 10 Bollywood Movies All Time जरूर देखनी चाहिए।
वैसे तो बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्म बनाई गई हैं, लेकिन उन मूवी को हर टाइम नही देखा जा सकता क्यों की इंसान का मूड हमेशा एक जैसे नही होते हैं,इसलिए आज हम आप को उन फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है जिनके रिलीज होने के कई सालो बाद भी उनको देखना लोगो को बेहद पसंद होता है आइये जानते है Top 10 Bollywood Movies All Time के बारे में
Read More – Top 10 Motivational Movies Bollywood क्या अपने देखा नहीं देखा तो जरुर देखिये |
Gadar 2 – Top 10 Bollywood Movies All Time
Gadar 2 की बात करे तो ये फिल्म Gadar फिल्म से रिलेटेड है ये फिल्म एक्सन ड्रामा और रोमांस से भरपूर है ये फिल्म 11 August 2023 को बनाया गया है |इस फिल्म को Anil Sharma ने Direct किया है | इस फिल्म में अमीषा पटेल और सनी देवल मुख्य भूमिका अदा कर रहे है |इस फिल्म की कहानी हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच की है इस फिल्म में पार्ट 1 की कहानी 1971 की है |
जिसमे दिखाया गया था की भारत-पाकिस्तान युद्ध शुरू होने से ठीक पहले की है।मे तारा सिंह तमाम मुसीबतें झेलने के बाद अपनी पत्नी सकीना को पाकिस्तान से वापस लाया था। Gadar 2 की कहानी के मुताबिक तारा सिंह और सकीना भारत लौटकर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उनका बेटा चरनजीत उर्फ जीते भी अब बड़ा हो गया है। उधर पाकिस्तान में मेजर जनरल हामिद इकबाल इंतकाम की आग में जल रहा है, या ये भी बोल सकते है की हामिद इकबाल बदला लेने के लिए अगल प्लान बना रहा हैं |
क्योंकि Gadar पार्ट 1 में तारा सिंह उसकी रेजीमेंट के 40 जवानों को मारकर सकीना को हिंदुस्तान ले गया था। उसके बदले हामिद ने सकीना के पिता अशरफ अली को तो फांसी लगवा दी। लेकिन वह तारा से भी इंतकाम लेना चाहता है। एक दिन अचानक Hamid को अपनी मुराद पूरी करने का मौका मिल जाता है|
जब एक गलतफहमी के चलते Pakistan पहुंचा तारा का बेटा जीते उसकी गिरफ्त में आ जाता है। अपने बेटे को छुड़ाने के लिए Tara Singh एक बार फिर Pakistan जाने का फैसला करता है |और अपने बेटे को लेकर Hindustan वापस आ जाता है |
PK – Top 10 Bollywood Movies All Time
Top 10 Bollywood Movies All Time की दूसरी मूवी है, PK की कहानी एक एलियन की है एक एलियन बिना किसी चीज के पृथ्वी पर आता है, उसके पास कपड़े तक नहीं है केवल उसके पास एक लोकेट रहता है जिसकी मदद से वो अपने प्लेनेट में जा सकता है लेकिन कुछ समय के भीतर ही उस एलियन यानी Amir Khan से Locket लूट लिया जाता है। वह उसे वापस पाने का प्रयास करता है मगर असफल रहता है। वह ऐसी धरती पर आ गया है जो कि उसके प्लेनेट से बिल्कुल अलग है। यहां वह धीरे धीरे पैसों और कपड़ों का मतलब समझता है।
तभी उसकी मुलाकात Bhairo Singh से होती है Bhairo Singh लगता है कि इस एलियन की यादाश जा चुकी है और वह किसी को पहचान नहीं पा रहा है। वह उस एलियन को अपने साथ ले जाता है और धरती के रीति रिवाजों को समझाने में उसकी मदद करता है। वह पृथ्वी पर कोई भी Language समझ नहीं पाता है, वह महिला के हाथों से उसकी भाषा को अपने अंदर लेने की कोशिश करता रहता है।
भैरों को लगता है कि एलियन औरतों की तरफ ज्यादा प्रभावित है इसलिए वह उसे Night Club में लेकर जाता है जहां वह हाथ पकड़ने के लिए अब Independent था। 6 घंटे के स्थानांतरण के बाद फुलझडि़या नाम की लड़की से वह उसकी भाषा सीख जाता है।बात करने के लिए सक्षम होने के बाद, पीके अपने दोस्त Bhairo को बताता है कि किसी ने उसका लाॅकेट चुरा लिया है। तो Bhairo उसको बताता है कि पकड़े जाने के डर से चोर यहां उसका Locket नहीं बेचेंगा और हो सकता है कि वह चोर दिल्ली चला गया हो। तो पीके दिल्ली जाता है और वहां अपने Locket को ढूंढने की कोशिश करता है जहां उसे हर जगह से केवल यही पंक्तियां सुनने को मिलती हैं |
कि केवल भगवान तुम्हारी मदद कर सकते हैं। अब वह भगवान को ढूंढने का निर्णय करता है और वो हर धर्म के मंदिर जाता है और अपने अपने Locket के मिल जाने की प्रार्थना करता है |इस बीच, सब यह समझते कि उसने पी रखी है और इसी वजह से उसका नाम PK पड़ जाता है। एक दिन, टीवी रिपोर्टर जगतजननी जिसे लोग Jaggu भी बुलाते हैं, आश्चर्यचकित हो जाती है जब वह PK को ‘मिसिंग गाॅड’ नामक पोस्टर बांटता हुआ देखती है। वह उसका पीछा करती है,और उसको मार खाने से बचाती है |
वह हर चीज की पूछताछ करती है और इसे अपने चैनल पर प्रसारित करती है। Jaggu पीके को उसका Locket दिलाने मेें मदद करती है ताकि वह अपने ग्रह पर वापस जा सके। उसका Locket तपस्वी महाराज के पास होता है। जग्गू और PK तय करते हैं कि एक नाटक की मदद से वह Locket पाने करा प्रयास करेंगे और वे दावा करते हैं कि Tapasvee Mahaaraaj असल में भगवान का नहीं, Wrong Number मिला रहे थे।
इसी बीच, PK को Jaggu से प्यार हो जाता है लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि Jaggu Sarfaraz से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी लेकिन एक गलतफहमी की वजह से उसने यह विचार त्याग दिया था। वहीं दूसरी ओर, Bhairo Singh चोर को पकड़ लेता है और उसे लेकर दिल्ली पहुंच जाता है
लेकिन वहां एक बम ब्लास्ट में दोनों की मौत हो जाती है। Jaggu के न्यूज चैनल में एक टी.वी. शो के दौरान PK और तपस्वी महाराज में टकराव होता है। Jaggu के बाॅस की मदद से वह यह साबित कर देता है कि Sarfraz गलत नहीं था, उनके बाद तपस्वी महाराज असली रोप सबके सामने आ जाता है और PK को उनका लॉकेट मिल जाता है। इस मूवी को आप कभी भी देख सकते है इस मूवी में हर फिलिंग मिश्रित है |
Animal – Top 10 Bollywood Movies All Time
इस फिल्म की कहानी Balveer Singh और Ranvijay singh से शुरू होती है, Ranvijay जिसे बचपन में अपने बाप से वह प्यार न मिला जिसका वह हकदार होता है, लेकिन Ranvijay अपने पापा को बहुत प्यार करता है, इसी बात का मलाल लिए Ranvijay बड़ा होता है, और अपनी बहन को बचाने के लिए वह अपने पहले कदम Crime की दुनिया में रखता है। कुछ समय बाद उसकी Life में प्यार यानी की Geetanjali की Entry होती है, और दोनों जल्द ही शादी कर लेते हैं।
सब कुछ ठीक ही चल रहा होता है, के Balveer Singh पर जान लेवा हमला होता है, जिसके बाद Ranvijay जंग का ऐलान कर देता है, और वह जंग में अबरार को मार डालता है, लेकिन अबरार का चैप्टर अभी खत्म नहीं हुआ है,अबरार Plastic Surgery के बाद Ranvijay का रूप ले लेता है। इसी तरह यह फिल्म अपनी दूसरी सीक्वल की तरफ इशारा करती है।
Padmaavat – Top 10 Bollywood Movies All Time
Padmaavat एक बॉलीवुड ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन Sanjay Leela Bhansali ने किया है। फिल्म में Deepika Padukone, Ranveer Singh, Shahid Kapoor, Aditi Rao, Hyadri Jim Sarbh मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में एक महान हिंदू राजपूत रानी Padmaavati की कहानी दर्शायी गई है,
जो मेवार के राजपूत शासक रतन सेन की पत्नी थीं। वर्ष 1303 में, रानी पद्मिनी की ओर लालसा की इच्छा के कारण, दिल्ली सल्तनत के खिलजी राजवंश के शासक Alauddin Khilji ने राजपूताना में चित्तूर किले पर कब्जा कर लिया और विजय प्राप्त की। हालांकि बाद में रानी Padmaavati जौहर कर खिलजी को मात दे देती हैं फिल्म 25 जनवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
Bajrangi Bhaijaan – Top 10 Bollywood Movies All Time
फिल्म की कहानी शुरू होती है Pakistan के एक घर से जंहा क्रिकेटप्रेमियों का हुजूम India-Pakistan का मैच देख रहा है। तभी भीड़ में बैठी एक प्रेग्नेंट महिला कहती है वो अपने बच्चे का नाम शहीद रखेगी। उसकी बेटी होती है जिसका नाम वह शहीदी रखती है। शहीदी जो की बोल नहीं सकती लोग कहते हैं उसे दिल्ली के निज़ामिद्दीन दरगाह में ले जाए तो वो ठीक हो सकती है।
अपनी बेटी को बोलता देखने के लिए शहीदी की माँ उसे Delhi लेकर जाती है। लौटते समय शहीदी माँ को सोता देख ट्रेन से उतर जाती जाती है और ट्रेन निकल जाती है। वो पुकार भी नहीं पाती। जब तक माँ को पता चलता है शहीदी ट्रेन में नहीं है तब तक ट्रेन भारत की सरहद पार कर जाती है। शहीदी की माँ सोचती है कि कोई तो नेक होगा जो उसकी मासूम बच्ची को सही सलामत पहुंचा देगा। तभी आते है Bajrangi भाईजान गाते हुए बजरंग बली के साथ।
जब Bajrangi को पता लगता है कि शहीदी Pakistani हैं और वो कुछ बोल नहीं सकती तो वो उसकी मदद करने की ठान लेता है। लेकिन जब Bajrangi को पता लगता है कि Pakistani जाने के वीजा पासपोर्ट चाहिए तो वह मुश्किल में पड़ जाता है। फिर Bajrangi सीमा पर बनी सुरंग के जरिये पहुँच जाता है Pakistani। शहीदी को घर पहुँचाने के मिशन में Bajrangi और Rasika की लव स्टोरी भी ट्रैक पर चल पड़ती है।
Pakistani जाने के बाद Salman की मदद को आते हैं न Nawazuddin Siddiqui जो कि फिल्म को एक नयी ही दिशा में लेकर जाते हैं। फिल्म कुल मिलाकर Salman Khan के फैंस के लिए एक बेहतरीन ईदी है और कहना गलत ना होगा कि Salman Khan को सालों बाद इतने Simple और Emotional अंदाज में देख फैंस की ईद तो इंशा अल्लाह बेहतरीन ही होनी है।
6. Pathaan – Top 10 Bollywood Movies All Time
फिल्म की कहानी शुरू होती है Kashmir से, जहाँ 370 की धारा के हटते ही Pathaan में खलबली का माहौल शुरू हो जाता है। आगे एक निजी Terrorist Gang दिखाया जाता है जो जिसका नाम Outfit x होता है और इसका लीडर जिम (जॉन अब्राहम) होता है। जिम कभी India का जवान हुआ करता था|India से नफरत की भी जिम की एक कहानी होती है और अब एक टेररिस्ट बन चूका है।
जिम को India में Blast करने का एक मिशन सौपा जाता है, जिसके तहत वह एक ऐसे वायरस को India में डालना चाहता है तो जो कुछ ही मिनटों में पूरे देश को खत्म करने की क्षमता रखता है। ऐसे में वनवास काट रहे पठान को बुलाया जाता, जो अपने देश को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है, इस मिशन में रूबीना भी पठान के साथ आती है, लेकिन क्या Pathaan सबसे खतरनाक आंतक से अपने देश को बचा पायेगा ये देखना मजेदार हो जायेगा |
Baahubali 2 –Top 10 Bollywood Movies All Time
Baahubali 2 एक ऐसी फिल्म है जो की 2 भागो में बनाया गया है |इस फिल्म में बाहुबली के मौत का बदला उसका बेटा लेने आता है इस फिल्म में बाहुबली की पत्नी को कैद किया जाता है 25 वर्ष बाद भल्लालदेव और अमरेन्द्र बाहुबली के पुत्र महेंद्र बाहुबली में भयंकर युद्ध होता है और इस युद्ध में भल्लालदेव की पराजय होती है।महेन्द्र बाहुबली का राज्याभिषेक होता है और महिस्मती का नया राजा बन जाता है।
Sultan –Top 10 Bollywood Movies All Time
इस साल दर्शकों को Bajrangi Bhaijaan की जबरदस्त ईदी देने के बाद दबंग खान जुट गए अगली ईदी का इंतजाम करने, नहीं समझे। अगले साल Salman Khan अपने फैंस को ईदी के तौर पर देंगे फिल्म ‘Sultan’ का तोहफा। फिल्म Sultan में बजरंगी भाई जान एक बॉक्सर में किरदार में नजर आएंगे। फिल्म Sultan का निर्माण यश राज बैनर के तहत किया जायेगा , फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर करेंगें।
Ali Abbas Zafar के निर्देशन में बनी फिल्म Sultan कुश्ती पर आधारित है। फिल्म में सलमान और उनकी जान आर्फा दोनों ही कुश्ती के दांव खेलते नजर आएंगे।
Dangal – Top 10 Bollywood Movies All Time
Dangal फिल्म में महावीर फोगाट, पूर्व, नेशनल लेवेल का पहलवान है जो हमेशा एक बेटे की चाह में जी रहा है। वो बेटा जो उसके लिए गोल्ड मेडल जीत कर ला सके, किसी International Event में। लेकिन चौथी बार भी उसे लड़की होती है। Mahavir Phogat दुखी हो जाता है और अपने Gold Medal को अलविदा कह देता है।
हालांकि लड़कियां और लड़कों का अंतर उसके लिए तब मिटता है जब उसकी दो छोटी छोटी बेटियां गीता और बबीता पड़ोस के दो लड़कों को बुरी तरह पीट देती हैं। क्योंकि उन दो लड़कों ने लड़कियों पर बुरे Comment किए होते हैं। Mahavir को तुरंत इस सच का एहसास हो जाता है कि गोल्ड तो गोल्ड ही रहेगा, लड़का जीत के लाए या फिर लड़की। और यहीं से शुरू होती है फिल्म की थीमलाइन – म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?
लेकिन मेडल ऐसे ही नही मिल जाते है उनको कमाना पड़ता है, प्यार से, मेहनत से, लगन से। इसके बाद एक आदमी की कहानी शुरू होती है जो अपनी और अपनी बेटियों के साथ समाज से लड़ता है और उसके आगे झुकता है। वो समाज जहां लड़कियां पहलवान नहीं होती | अखाड़े में नहीं उतरती और खेलना चाहें भी तो पहलवानी या कुश्ती नहीं लड़ती।
10 .3 Idiots – Top 10 Bollywood Movies All Time
3 Idiots फिल्म में रैंचो यानी Ranchhoddas Shyamaldas Chavand शहर के नंबर 1 College of Engineering में एंट्री करता है तो हर वक्त नंबर 1 की रेस और शानदार Career के पीछे भागते Students को लगता है कि उन्हें यह साथी खुली हवा में उड़ने का मौका देने पहुंचा है।
दरअसल, कॉलेज के सख्त मिजाज प्रिसिंपल वीरु सहस्त्रबुद्धि का मानना है कि किसी भी सूरत में Students को नंबर 1 की धुन में डूबे रहना जरूरी है। Career की इस गलाकाट रेस में किसी का रुकना उन्हें पसंद नहीं। ऐसे में कॉलेज के थके और दर्द में डूबे Students को रैंचो मिलता है, जो उनके दर्द का इलाज बनना चाहता है। कॉलेज में आकर रैंचों को लगता है ज्यादातर Students तो यहां मजबूरन मां-बाप की जिद और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए अपने सपनों का गला घोंट रहे हैं।
रैंचो के रूम Partner Farhan Qureshi और Raju Rastogi का भी यही हाल है। Raju इस कॉलेज में इसलिए पहुंचा है क्योंकि लकवे के शिकार उसके पिता और जिंदगीभर परिवार का पेट पालने वाली मां का सपना है कि वह Engineer बने। वहीं, फरहान के अब्बा ने तो उसके पैदा होने पर ही उसके Engineer बनने का सपना देखना शुरू कर दिया था। उन्हें इस बात से कुछ लेना-देना नहीं कि Farhan Wildlife फोटोग्राफर बनना चाहता है।