HomeNetflixTop 10 Unique Concept Netflix Movie - क्या आप ने देखा

Top 10 Unique Concept Netflix Movie – क्या आप ने देखा

बहोत मेहनत करने के बाद मैं आपके लिए लेकर आई हूँ Top 10 Unique Concept Netflix Movie जो देख कर आपको सरप्राइज जरुर करेगा अगर आप भी इस तलाश में है की ऐसी मूवी हो जो आपको बिलकुल हैरान कर दे तो आपका इन्तेजार ख़त्म हुआ और सबसे मजेदार बात यह सभी मूवी को आपको हिंदी में मिल जाएँगी तो चलिए जानते है Top 10 Unique Concept Netflix Movie के बारे में

Top 10 Unique Concept Netflix Movie

01. Family Switch – First Movie of Top 10 Unique Concept Netflix Movie

Top 10 Unique Concept Netflix Movie में पहली मूवी है Family Switch जो की 2023 में आई थी यह मूवी बहोत ही मजेदार है जैस की नाम से पता चल रहा Family Switch जिसमे पेरेंट्स और बच्चो के शारीर की अदला बदली हो जाती है यह एक Comedy और फॅमिली मूवी है starting मूवी थोडा बोआरिंग लग सकता है पर सुपर नेचुरल एक्टिविटी होने के बाद मूवी में मजा आने लगता है |

Family switch

इसलिए इस मूवी को अपने घर वालो के साथ जरुर देखियेगा |अगर आप अपने पेरेंट्स को समझना है तो आप ये मूवी जरुर देखे | इस निर्देशन मैकजी ने किया है इस मूवी को एडम स्ज़्टीकील और विक्टोरिया स्ट्रॉसे ने लिखा है और इसमें जेनिफर गार्नर और एड हेल्म्स ने अभिनय किया है। यह फिल्म एमी क्राउज़ रोसेंथल की 2010 की बच्चों की किताब बेडटाइम फ़ॉर मॉमी पर आधारित है।

Read More : Pirates Of The Caribbean

02. Crime Documenary

Netflix वैसे तो Crime documenry में मास्टर कर चुका है लेकिन दिक्कत ये है की आप को documenry का रिजिल्ट शुरू में ही पता चल जाता है की documenry में विलेन कौन है लेकिन सीरीज की पूरी कहानी आप को क्यू और कैसे किया पर सीरीज पास्ट और प्रेजेंट में धूमता हुआ नजर आयेगा है | इस सीरीज में कई गलत सीन भी है जिसकी वजह से famliy के साथ देखना सही नही रहेगा | लेकिन इस फिल्म में कंटेट में कोई कमी नही है|

03. Black Crab

इस फिल्म में 6 सोल्जर होते है जो की एक मिशन में जाते है इस मिशन को तबाही से बचाने के लिए किया जाता है | लोगो को इस तबाही से बचाने के लिए सोल्जर को बर्फ में skaing करते हुए 2 कैप्सुलेस पहुचे का काम करते है | skaing करते हुए जो एडवेंचर journey दिखाई गई है वो कमाल की है| आप को फिल्म के बीच में लगेगा की मिशन इन inpossible है इस मूवी का फर्स्ट हाफ देख के बाद आप को लगेगा की ये मूवी ऑफ़ थे इयर है

फिर सेकंड हाफ को देख लगेगा की डायरेक्टर ही चेंज्ड हो गया है मूवी के साथ अप भी कन्फ्यूज्ड हो जायेगे की हो क्या रहा है अब इस का 2 घंटे का लम्बा सफर पता चलता है लेकिन इन सब के बाद जो पोस्ट अपोकाल्य्प्तिक (apocalyptic)दुनिया दिखाई गई है एक बार जरुर आप इसे अपनी फैमिली के साथ देखे |

04. Marry My Dead Body

इस फिल्म में एक पुलिस वाला रहता है जिसको गे और भूतो से चिढ है लेकिन एक दिन मर्डर मिस्ट्री हल करते हुए उसके पीछे भुत लग जाता है जो की गे है अब दोनों को ये मर्डर मिस्ट्री हल करना है कॉमेडी मिस्टी 2023 marry my dead body|इस मूवी की इंग्लिश डबिंग बहुत सिंपल है ये मूवी homophobic लोगो के लिए नही है क्युकी उनलोगों को ये मूवी trigger करेगी कुछ मूवी ऐसी भी होती है जिनमे लोजिक को said में कर दे तो आप को 100 %मजा आ जाता है

ये मूवी ऐसी है बस 2 घंटे बहुत ज्यादा है मर्डर मिस्ट्री हल करने के लिए लेकिन इसका जो गे गोस्ट है वो आप का दिल भी जीते गा और आप में बदलाव भी लायेगा |

05. Unlocked

ये netflix की ऐसी मूवी है जिसमे एक लड़की का फोन गुम हो जाता है और वो फ़ोन एक हैकर के हाथ में लग जाता है इस फ़ोन को अनलॉक करने के बाद क्या हैकर इस लड़की के फ़ोन के प्राइवेट information की मदद से वो लड़की की पूरी लाइफ अप साइड डाउन कर सकता है आप को बता दे की इस फिल्म की सारी सीन shocked है आप का भी फोन कभी ना कभी तो गुमा ही होगा| फ़ोन गुमना कितना नुकसान दाई है

ये इस मूवी में बताया गया है फ़ोन गुमने के बाद आप के साथ कितना गलत हो सकता है आप सोच भी नही सकते इस मूवी को देखने पर आप को ये पता चल जायेगा की technolody कितने लेवल तक क्राइम्स हो सकता है अगर आप को ये जानने में उत्सुकता है तो आप इस मूवी को जरुर देखे |

06. Athena

इस मूवी में शुरू से ही गोली बरी और बम विस्पोट दिखाए जाते है इस फिल्म में लोग एक दुसरे के ऊपर पटके फोड़े जा रहे है फिल्म को हिंदी में नही दिखाया गया है ये मूवी इंग्लिश में है इस मूवी में पागल पनती कूट कूट के भरी हुई है इस मूवी में 7 हिडन कट्स है अगर आप को inpossibly cinematic कुच्छ देखना है तो आप के लिए ये मूवी परफेक्ट है इस लिस्ट की सबसे underrated मूवी athena जो की 1 घंटे 40 मिनट की है |

07. Gran Turismo

ये मूवी Top 10 Unique Concept Netflix Movie में एक magic movie है ये 2 घंटे 15 की ये मूवी स्पोर्ट्स रिलेटेड है ये मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित है इस मूवी में एक लड़का जो की सोफे में बैठ कर विडिओ गेम खेलने वाला लड़का असली millon डॉलर वाले कार रेस में participates करता है उसके ट्रेनिंग उसके competitors सब कुछ बहुत आचे ए दिखाया गया है बस इस फिल्म में fatherऔर son का रिश्ता थोडा चीजी लगेगा लकिन आप सभी इसे पूरी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है

08. Leave the world behind

इस Movie में एक फैमली रहती है जो की वेकेशन पे गई होती है वो एक डरावनी सिचुएशन में फस गई है इस मूवी में टेररिस्ट ने हमला किया है या फिर सुपर नेचुरल एक्टिविटी है या फिर एलियन आ चुके है ये तो मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन एक बात तो है की इस मूवी को जो भी देखेगा उसको मजा तो जरुर आयेगा ये मूवी 2 घंटे 21 मिनट की है इस मूवी में सब की एक्टिंग बहुत ही अच्छी है इस मूवी को आप अपने फैमिली के साथ देख सकते है |

09. Shaolin soccer

ये मूवी Netflix की अद्भुत मूवी में से एक है जिसमे 7 भाइयो की कहानी को बताया गया है जिसमे 7 भाई होते है और उनमे अलग अलग पावर होती है | soccer खेलने की | इस फिल्म में martialarts को जिस तरीके से football के साथ mixed किया गया है उसे इस फिल्म को फ़िल्मी जगद में बेस्ट बना दिया गया है ये मूवी Netflix पर हिंदी में लाई गई है इस मूवी के जैसा football मैच आप सभी ने कभी नही देखा होगा तो आप सभी इस मूवी को जरुर देखे |और हा ये मूवी आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते है |

10. Catch me if you can

ये मूवी Top 10 Unique Concept Netflix Movie की No.1 में Movie में से एक है इस मूवी एक चोर के बारे में बताया गया है जो की बहुत ही बड़ा चोर रहता है इतना बड़ा चोर की आप ने शायद ही देखा होगा | ये मूवी 2002 की है और ये मूवी Netflix पे हिंदी में 2023 में आई है इस मूवी में 19 साल का लड़का रहता है जिनसे पुरे अमेरिका के अलग अलग फिल्ड में चोरी की रहती है इस मूवी ने proof कर दिया है की tom hanks और dee caprio (god of actors) है | और गेरेंटी है की Steven Spielberg इस मूवी के बाद आप के फेवरेट डायरेक्टर बन जायेगे |

तो हमने आपको सभी मूवीज के नाम और्जनकारी बता दी Top 10 Unique Concept Netflix Movie देखने के बाद अप हमे कमेंट करके जरुर बताएं की आपको यह मूवीज कैसी लगी जिससे हम और भी मूवी आपको suggest कर पायें

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

1 COMMENT

  1. Pingback: top 10 motivational movies bollywood

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories