HomeBollywoodआये जानते है Top 7 CRIME Suspense Thriller Movies

आये जानते है Top 7 CRIME Suspense Thriller Movies

Top 7 CRIME Suspense Thriller Movies में Crime Thriller हाल के कुछ सालों में दर्शकों का पसंदीदा बन गया है Drshyam के बाद से लोग कुछ ज्यादा ही Crime thriller और Suspenseसे भरी हुई फिल्मों को देखते हैं जहां Bollywood Romance वाले मटेरियल पर फिल्में बनाते हैं तो वहीं साउथ सिनेमा में ज्यादातर Crime thriller और Suspense पर फिल्में बनाई जाती हैं

यहां हम कुछ बेहतरीन Crime thriller फिल्मों के बारे में आपको बता रहे हैं जो इन दिनों ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं समय के साथ, तमिल फिल्म उद्योग कई ऐसी क्राइम थ्रिलर लेकर आया है और यहां ऐसी Top 7 CRIME Suspense Thriller Movies के बारे में बता रहे हैं जिनकी IMDB Rating शानदार है और लोगों ने इन्हें काफी पसंद किया है

Nayagan – Top 7 CRIME Suspense Thriller Movies

Nayagan Top 7 CRIME Suspense Thriller Movies मूवी है Nayagan एक तमिल फिल्म है जो की एक सरकारी विरोधी यूनियन के एक इकलौते बेटे की कहानी है इस कहानी में विरोधी के बेटे का नाम वैल्यू है |की गलत संगती में पड़ के गलत कम करने लगता है इस फिल में जब वैल्यू सुधने की कोशिश करता है तो उसके दुश्मन उनको गोली मार देते है |

जिसका Direction मणिरत्नम ने किया है इस फिल्म में मेन रोल में कमल हासन, सरन्या पोनवन्नन, जनगराज, दिल्ली गणेश, नासर, टीनू आनंद है इस फिल्म को Indian में बनी best gangster crime movies में से एक माना जाता है और ये फिल्म 60 वे Academy Awards के लिए India में Official presentation भी थी |

Read More – Khatron Ke Khiladi Season 14 कब शुरू होगा और कौन होगे इसके कंटेस्टेंट्स

Visaranai

Visaranai एक तमिल Language मूवी है |जो की 2016 में रिलीज हुई इस मूवी को देख के आप का दिल रो उठेगा | ये मूवी सच्ची घटना पर आधारित है| जिसमे 4 लड़के रहते है गुनेहगार न होने के बावजूद भी इनसे पुलिस गुनाह कबूल करने की कोशिश करती है| 4 लडको में 1 लड़का बचता है बाकि सभी को पुलिस वाले मार डालते है| जो बचता है उसका नाम कुमार रहता है जिसने 6 बुक लिखे है जिनमे से 1 बुक का नाम लॉक अप है पर इस फिल्म को बनाया गया है यह फिल्म 89वें Academy Awards के लिए India की Official entry थी | ये मूवी Top 7 CRIME Suspense Thriller Movies है

Vikram VedhaTop 7 CRIME Suspense Thriller Movies

Vikram Vedha मूवी में बहुत अच्छे से कास्ट किया गया है | इस अगर आप को Crime ,Drama,Thriller और एक्शन मूवी पसंद है तो आप के लिए ये मूवी वरदान से कम नही है इस फिल्म में पहले तो कार्टून बेस्ट कहानी सुने जाती है उसके बाद फिल्म को शुरुआत होती है |इस मूवी में वेदा और विक्रम की दो लोग होते है विक्रम एक पुलिस वाला होता है और वेदा एक आम आदमी है दोनों के ही एक पहेली सुलझाते हुए दिखाई देते है| लास्ट सीन में ये दोनों एक दुसरे पर गन ताने हुए दीखते है इस फिल्म को हिंदी में भी बनाया गया है |

Imaikaa Nodigal

Imaikaa Nodigal फिल्म को तमिल और तेलगु में बनाई गई है ये फिल्म SBI और एक खतनाक कातिल के बीच बनी गई है इस कातिल को SBI 5 साल पहले ही मार चुकी होती है| लेकिन फिर से इस वो कातिल न जाने कहा से आ जाता है जब SBI अधिकारी SBI इस्पेटर अंजली से पूछते ही की 5 साल ये कातिल मर चूका था|

तो अब कहा से जिन्दा हो गया तब अंजली बोलती है की हो सकता है उस कातिल का नाम ले कर कोई और कत्ल कर रहा होगा |। हालांकि, घटनाओं के एक अजीब मोड़ के कारण अधिकारी का भाई खुद को हत्यारे की योजनाओं में फँसा पाता है। ये मूवी Top 7 CRIME Suspense Thriller Movies में से चौथी मूवी है

RatsasanTop 7 CRIME Suspense Thriller Movies

Ratsasan एक ऐसी फिल्म है जिसमे अरुण नाम का एक लड़का रहता है अरुण पिता के मृत्यु के बाद एक पुलिस अधिकारी बनकर एक मनोरोगी हत्यारे को खोजता है। इस फिल्म का निर्देशक राम कुमार ने किया था इनको CRIME के बारे में पढना बहुत अच्छा लगता था इस फिल्म का इडिया राम कुमार को 90 के दशक रसिया के बहुत ही फेमस सीरियल किलर अलेक्जेडर के स्टोरी सी आया था|

जिसने 90 के दशक में बहुत ही खोफनाक तरीके से रोगों को मारा था ये और इसकी माँ किसी को भी मार डालते थी और उनका मांस भी खा जाते थे |इस फिल्म में लास्ट में अरुण खतनाक किलर को मर डालता है |ये Top 7 CRIME Suspense Thriller Movies सबसे खतनाक है

Viduthalai Part

विदुथलाई एक 2023 भारतीय तमिल भाषा की पीरियड क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन और सह-निर्माता वेत्रिमारन ने किया है, जिन्होंने ग्रास रूट फिल्म कंपनी और आरएस इंफोटेनमेंट के तहत बी. जयमोहन के साथ पटकथा लिखी थी। यह जयमोहन की लघु कहानी थुनाइवन के दो-भागीय रूपांतरण में से पहला है। 1987 की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक कांस्टेबल की कहानी है,

जिसे एक अलगाववादी समूह के नेता को गिरफ्तार करने के लिए भर्ती किया जाता है। कलाकारों की टोली में सोरी, विजय सेतुपति, भवानी श्री, गौतम वासुदेव मेनन, राजीव मेनन, इलावरसु, बालाजी शक्तिवेल, सरवना सुब्बैया, चेतन, मुन्नार रमेश और पावेल नवगीथन शामिल हैं।

विदुथलाई को मूल रूप से अप्रैल 2021 में एकल फिल्म के रूप में घोषित किया गया था, जिसकी प्रमुख फोटोग्राफी दिसंबर 2020 में शुरू हो चुकी थी। हालांकि, बाद में इसे दो भागों में रिलीज करने की घोषणा की गई थी। इसे मुख्य रूप से चेंगलपट्टू में शूट किया गया था, पहले भाग के कुछ हिस्सों को दिसंबर 2022 के अंत तक पूरा किया गया था। फिल्म में संगीत इलैयाराजा ने दिया है, सिनेमैटोग्राफी आर. वेलराज ने संभाली है

और संपादन आर. रामर ने किया है। विदुथलाई 31 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, जिसे समीक्षकों से सकारात्मक समीक्षा मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर व्यावसायिक रूप से सफल रही। ये मूवी Top 7 CRIME Suspense Thriller Movies की छठवी मूवी है

Por ThozhilTop 7 CRIME Suspense Thriller Movies

पोर थोज़िल एक 2023 भारतीय तमिल भाषा की थ्रिलर फिल्म है, जो विग्नेश राजा द्वारा निर्देशित और अल्फ्रेड प्रकाश द्वारा लिखित है। फिल्म में आर. सरथकुमार, अशोक सेलवन और निखिला विमल हैं, जबकि Sarath Babu, Nizhalgal Ravi, Sunil Sukdha और Santosh Keezhattoor सहायक भूमिकाओं में हैं। संगीत Jake Bejoy द्वारा तैयार किया गया था,

जबकि सिनेमैटोग्राफी और संपादन कलाईसेल्वन शिवाजी और श्रीजीत सारंग ने संभाला था। पोर थोज़िल को आलोचकों से सकारात्मक समीक्षा के लिए 9 जून 2023 को नाटकीय रूप से रिलीज़ किया गया और बॉक्स ऑफिस पर व्यावसायिक सफलता मिली। ये मूवी Top 7 CRIME Suspense Thriller Movies की सातवी और लास्ट मूवी है |

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories