HomeActorYash Chopra ने दी थी शादी न करने की सलाह आखिर उनकी...

Yash Chopra ने दी थी शादी न करने की सलाह आखिर उनकी ये सलाह क्यू थी सही

Yash Chopra हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध निर्देशक थे सोनम खान मीडिया के साथ बातचीत में कहा, “शादी से पहले मुझे सलमान खान के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी। मुझे सलमान की बागी ऑफर हुई,Yash chopra जी ने मुझे आइना ऑफर की, जिसे आखिरकार अमृता सिंह जी ने किया। Yash Chopra ने मुझसे कहा, ‘शादी मत करो, तुम गलती कर रही हो।’ लेकिन मैंने उनकी बात नहीं मानी।” Sonam Khan का 80 और 90 के दशक में जादू चलता था |

Yash Chopra ने किया था Sonam Khan को लॉन्च

Sonam Khan का असली नाम बख्तावर खान है। वह वेटरन एक्टर मुराद की पोती हैं और रिश्ते में रजा मुराद की भतीजी लगती हैं। Sonam Khan को बॉलीवुड में Yash chopra ने साल 1988 में विजय फिल्म से लॉन्च किया था। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर भी नजर आए थे | उसके बाद उन्होंने बहुत कम फिल्मो में काम किया लेकिन उन्होंने जल्दी ही शादी कर ली शादी के बाद सोनम खान का फ़िल्मी करियर खत्म हो गया

Read More – Dharamveer-2 का पोस्टर हुआ जारी, सीएम एकनाथ शिंदे-बॉबी देओल भी थे मौजूद

कब की सोनम खान ने फिल्मो की शुरुआत

Sonam Khan ने Yash chopra की फिल्म विजय से करियर की शुरुआत की थी। 1988 की इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर भी नजर आए थे। सोनम 1988 से 1994 तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थीं। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था। वे 18 साल की उम्र में डायरेक्टर राजीव राय से शादी करना चाहती थीं।

Yash Chopra

हालांकि उनके इस फैसले से Yash chopra बिल्कुल सहमत नहीं थे। उन्होंने सोनम को कम उम्र में शादी करने से मना भी किया था। उनका कहना था कि सोनम को शादी के लिए अपना करियर दांव पर नहीं लगाना चाहिए। हालांकि सोनम ने उनकी बात नहीं सुनी थी

कितनी उम्र में की थी शादी

Sonam ने आगे बताया, ‘Yash chopra जी ने मुझसे कहा कि शादी मत करो, तुम गलती कर रही हो। लेकिन मैंने उनकी एक नहीं सुनी। मैंने 17 साल की उम्र में काम छोड़ दिया, 18 साल की उम्र में शादी कर ली और 21 साल की होने से पहले ही मेरा एक बच्चा हो गया। इसलिए मैं दुनिया भर में घूमती रही और चीजों को समझने की कोशिश करती रही। फिर आखिरकार इंडिया वापस आ गई।’

1994 में बॉलीवुड को कहा अलविदा

उन्होंने अपने करियर में त्रिदेव, इंसानियत, विश्वात्मा, अजूबा और आज के शहंशाह जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया। लेकिन बहुत ही कम वक्त में फिल्मी करियर छोड़ दिया। उनकी आखिरी फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी।

Yash Chopra

18 की उम्र में ही सोनम ने राजीव राय से शादी कर ली। 21 की उम्र में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया और पूरी तरह से घर गृहस्ती में शामिल हो गई। शादी के 25 साल बाद यानी की 2016 में Sonam Khan ने अपने पति राजीव राय से तलाक ले लिया। एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ इस वक्त जिंदगी गुजार रही हैं

Sonam Khan को किस बात से होता है आज भी पछतावा

Sonam Khan ने आगे बताया कि कम उम्र में फिल्मी करियर को छोड़ना उनकी गलती थी और वह आज भी इसके लिए पछता रही हैं। अभिनेत्री ने कहा, “हां। कुछ भी हो जाये, किसी भी महिला को काम नहीं छोड़ना चाहिए। चाहे वह किसी पॉपर से शादी करे या फिर अरबपति से, एक महिला को कभी अपने काम को नहीं त्यागना चाहिए क्योंकि वह अपनी पहचान को त्याग देती है। यह बहुत बड़ी गलती थी।”

Yash Chopra

Sonam Khan ने दी लोगो को सिख

Sonam Khan ने इस पर भी अपनी राय रखी कि उन्हें कम उम्र में करियर छोड़ने का मलाल है या नहीं। उन्होंने कहा- हां, पछतावा हुआ था। किसी भी महिला को काम नहीं छोड़ना चाहिए, चाहे कुछ भी हो। अगर शादी किसी अरबपति से भी हो रही हो, तो भी महिला को काम करना नहीं छोड़ना चाहिए।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories