HomeCelebritiesYuvraj Singh Biopic का इन्तेजार हुआ खत्म जानिए कब आएगी मूवी ?

Yuvraj Singh Biopic का इन्तेजार हुआ खत्म जानिए कब आएगी मूवी ?

Yuvraj Singh को तो आप सभी जानते ही है, लेकिन ये नही जानते की MS Dhoni के बाद बनेगी Yuvraj Singh Biopic बनने वाली है, जो की Yuvraj Singh के life के बारे में बतायेगी की Social media ने कितने मुश्किल से ये मुकाम कमाया है | Former Indian all-rounder Yuvraj Singh के फैंस के लिए अच्छी खबर है, दरअसल अब Yuvraj Singh की जिंदगी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी, Social media पर Social media की बायोपिक का ऐलान किया गया है इस Biopic को T-Series के बैनर तले Produce किया जा रहा है |

Yuvraj Singh Biopic

Read More – Filmfare Awards 2024 On OTT कहाँ और कौन है इसके विजेता |

Yuvraj Singh Biopic कौन से Actress देंगे दिखाई

Yuvraj Singh Biopic में Cricketer के किरदार में कौन से Actor नजर आएंगे, इस बारे में किसी तरह की Official Information शेयर नहीं की गई है, हालांकि Social media पर कई फैंस का कहना है, कि Yuvraj Singh की बायोपिक के लिए Tiger Shroff सबसे बेहतरीन विकल्प हैं, वहीं Yuvraj Singh ने अपने इंटरव्यू में कहा था, कि अगर Yuvraj Singh Biopic बनती है|

तो उसमें Siddhant Chaturvedi को उनका किरदार निभाना चाहिए | दरअसल, Siddhant Chaturvedi के लिए Plus Point ये है, कि उनका Looks और Physique बहुत ज्यादा Yuvraj Singh से मिलता है, MS Dhoni के बाद Yuvraj Singh Biopic बनने वाली है |

कौन है ? Yuvraj Singh

Yuvraj Singh भारत के Cricket Players में से एक हैं। उन्होंने 20-20 World Cup 2007 में England के खिलाफ एक ओवर की 6 Sixes in 6 Balls मार कर World Records बनाया था। इसके साथ ही 20-20 में 12 गेंदों में Half century बनाने का World Records भी उनके नाम है। युवराज सिंह को 2011 Cricket World Cup में अहम भूमिका निभाने में Man of the Tournament चुना गया। Indian Premiere लीग में Kings XI Punjab, Pune Warriors India, Royal Challengers Bangalore, Delhi Daredevils और Sunrisers Hyderabad से खेल चुके हैं।और अब उनके ऊपर Yuvraj Singh Biopic बनने वाली है |

Yuvraj Singh Biopic

कौन है ? Yuvraj Singh की पत्नी,

18 साल की उम्र में Hazel Keech भारत में Vacation मनाने आईं और फिर यहीं की होकर रह गईं। अभिनेत्री ने साल 2007 में आई ‘Billa’ tamil movie में Item Song करती नजर आई थीं। इस Dance Numbers के लिए Hazel ने खूब तारीफें बटोरी थीं। इसके बाद वह Salman Khan की फिल्म ”Bodyguard’ में Kareena के साथ Supporting role में नजर आईं, जहां से उन्हें Industry में काफी पहचान मिली थी।


इसके बाद Hazel ने लंबे समय तक Relationship में रहने के बाद Yuvraj से 30 नवंबर 2016 को शादी की थी, और आज साथ में एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। एक इंटरव्यू में Yuvraj ने बताया था, कि हेजल को डेट के लिए मनाने में उन्हें तीन साल लगे थे। उन्होंने कहा कि जब भी वह Hazel से कॉफी डेट के लिए पूछते थे, तब वह राजी तो हो जाती थीं, लेकिन डेट वाले दिन पूरा समय अपना Phone Off रखती थीं, और मिलने भी नहीं आती थीं। कुछ वक्त साथ बिताने के बाद Yuvraj ने Hazel को प्रपोज किया था, और Hazel ने भी हां कर दिया था।

Yuvraj Singh Biopic

Hazel और Yuvraj आज अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी enjoy कर रहे हैं, और एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं। आए दिन दोनों Social media पर एक-दूसरे की फोटो शेयर करते रहते हैं। Fans को भी इनकी जोड़ी बेहद पसंद आती है।  

कौन कौन है Yuvraj Singh के family में,

Yuvraj Singh की पूरी Family कम ही लोगों ने देखी है। Yuvraj Singh के पिता का नाम Yograj Singh है जो की भारत के former cricket player हैं Yuvraj Singh की माँ का Shabnam Singh है वे बहुत छोटी उम्र से ही Social कार्यों में शामिल रही हैं। और Yuvraj की सौतेली माँ का नाम Neena Bhundel है उनके भाई का नाम ज़ोरावर सिंह है और Yuvraj सौतेला भाई विक्टर योगराज सिंह है और सौतेली बहन अमरजीत कौर है जिनसे Yuvraj Singh बहुत प्यार करते है |

Yuvraj की वाईफ का नाम Hazel Keech है, इस दोनों की शादी का love Marriage हुई है, इस के  बच्चों के नाम बहुत यूनिक हैं, बेटे का नाम ओरियन है, और बेटी को औरा है | अब Yuvraj Singh Biopic में famliy के बारे में बतायेगे |

कैसा था ? Yuvraj Singh का सफर

Yuvraj Singh का सफर Indian Cricket के इतिहास में एक Inspiringऔर Exciting story है। उनकी यात्रा न केवल क्रिकेट की दुनिया में उनकी महानता को दर्शाती है, बल्कि उनके Personal Struggles और Triumphs की कहानी भी है।

Yuvraj Singh Biopic

Yuvraj Singh का जन्म 12 दिसंबर 1981 को Chandigarh, India में हुआ था। उनके पिता, एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एक Cricket Coach थे, जिन्होंने अपने बेटे को Cricket के प्रति प्यार और समर्पण सिखाया। युवराज ने अपने Cricket Career की शुरुआत घरेलू Cricket में पंजाब की टीम से की और जल्द ही अपनी शानदार Batting के लिए पहचान बनाई|अब MS Dhoni के बाद Yuvraj Singh Biopic बनने वाली है |

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories