HomeActressCannesfilmfestival 2024: 17 साल बाद Preity Zinta ने की Cannes में वापसी

Cannesfilmfestival 2024: 17 साल बाद Preity Zinta ने की Cannes में वापसी

Cannesfilmfestival – बॉलीवुड की फेमस एक्टर प्रीती जिंटा है Preity Zinta को फैंस आज भी पहले की तरह पसंद करते हैं। Preity शादी के बाद से अमेरिका में सेटल हो गई है लेकिन इंडियन फैंस का उनके लिए प्यार कम नहीं हुआ ऐश्वर्या राय और कियारा आडवाणी के बाद अब Preity Zinta भी कान्स के रेड कारपेट पर नजर आएंगी। हालांकि, इससे पहले ही Preity का इस Film Festival से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है|

cannesfilmfestival

Preity Zinta की हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शिमरी व्हाइट गाउन में बला की खूबसूरत लग रही हैं।Preity Zinta फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वॉक करते हुए नजर आएंगी, लेकिन उससे पहले उनके फैन क्लब ने फ्रांस के रिवर साइड पर फोटोशूट करवाते हुए एक्ट्रेस की एक बेहद ही प्यारी वीडियो शेयर की है।

Preity Zinta छाई Cannes Festival में

इस बार के cannesfilmfestival में भी दुनियाभर के सितारों ने शिरकत की। यहां ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से लेकर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) तक का लुक तक छाया रहा। कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार Preity Zinta ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने करीब 17 साल बाद Cannes Film Festival में शिरकत की।

Preity Zinta का लुक देख हुए सब हैरानcannesfilmfestival

Preity Zinta ने अपने लुक से सभी को ध्यान अपनी तरफ खींचा। पहले दिन के व्हाइट शिमरी गाउन में नजर आई जिसमे वो बहुत ही सुंदर लग रही थी उसके बाद उन्होंने दूसरे दिन पिंक शेड की साड़ी पहनी, जिसमें वह एलिगेंट और सोबर नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस के लुक के साथ ही उनका एक्सेंट भी लोगों की नजरों में बना हुआ है। 

एक्सेंट को लेकर चर्चा में Preity Zinta

Preity Zinta ने पैपराजी को दिए इंटरव्यू में अपने लुक पर बात की। उन्होंने बताया कि वह डिजाइनर सीमा गुजराल की साड़ी पहने कान्स में शिरकत करने आई हैं। जब उनसे पूछा गया कि इवेंट का हिस्सा बनकर उन्हें कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने Preity Zinta के बदले हुए एक्सेंट पर गौर किया, जिसके लिए उन्हें क्रिटिसाइज किया गया है। 

Cannesfilmfestival में क्यों शामिल हुई Preity Zinta

Cannes Film Festival 2024

Cannes Film Festival में प्रीति जिंटा भारतीय सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को पियरे एंजिनीक्स पुरस्कार देंगी संतोष और Preity एक साथ फिल्म लाहौर 1947 में काम कर रहे हैं दोनों ने फिल्म दिल से में भी काम किया था इसमें शाहरुख खान और मनीषा कोइराला ने भी काम किया था वहीं, Preity Zinta फिलहाल फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग में बिजी है इसका निर्माण आमिर खान कर रहे हैं पिछले साल अक्टूबर में मूवी की घोषणा की गई थी और इसमें शबाना आजमी और अली फजल भी है मूवी नें सनी के बेटे करण देओल भी होंगे

कमेंट में क्या लिखा लोगो ने

Preity Zinta के एक्सेंट को सुनकर कई फैंस ने हैरानी जताई है। एक ने लिखा, ‘हर किसी को यहां आकर फेक एक्सेंट में क्यों बात करनी पड़ती है?’ एक ने कमेंट किया, ‘ये उस जगह को क्यों नहीं सिम्बोलाइज कर सकते, जहां से वह आ रहे हैं। Cannesfilmfestival में साड़ी पहनकर आ रहे, लेकिन एक्सेंट?’ हालांकि, कुछ ऐसे भी रहे, जिन्होंने एक्ट्रेस को उनके एक्सेंट के लिए ट्रोल करने की बजाय तारीफ करना सही समझा।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

1 COMMENT

  1. Pingback: laapata ladies movie: ओटीटी पर लापता लेडीज का जलवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories