HomeBollywoodCannes Film Festival 2024 सिनेमा की दुनिया का सबसे भव्य फेस्टिवल कहाँ हो...

Cannes Film Festival 2024 सिनेमा की दुनिया का सबसे भव्य फेस्टिवल कहाँ हो रहा शुरू

Cannes Film Festival जब भी शुरू होता है लोगों की निगाहें इस पर टिकी रहती हैं। बड़े बड़े स्टार्स के रेड कार्पेट लुक्स से लेकर फिल्मों की स्क्रीनिंग तक सबकुछ सोशल मीडिया पर छाया रहता है। भारत में भी Cannes Film Festival को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आता है। इस साल कान Film Festival के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से सुर्खियां बटोर रहीं अदिति राव हैदरी और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य संग अफेयर की अफवाह के कारण चर्चा में रहने वाली शोभिता धुलिपाला अपना जलवा बिखेरेंगी।इसके अलावा तेलुगु एक्‍टर और निर्देशक विष्णु मांचू कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी अपकमिंग पैन-इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ के टीजर को लॉन्‍च करेंगे. इसे कान में ‘द वर्ल्ड ऑफ कन्नप्पा’ के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा |

Cannes Film Festival 2024

Cannes Film Festival विश्व का प्रमुख फिल्मों का महोत्सव है जो हर साल फ्रांस के शहर Cannes में आयोजित किया जाता है। यह आयोजन फिल्म उद्योग के प्रतिष्ठित निर्माताओं, निर्देशकों, अभिनेताओं, और समर्थकों को एकत्रित करता है और उन्हें विश्वस्तरीय फिल्मों का प्रदर्शन करने का मौका देता है।दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट मेट गाला 2024 के बाद अब सबकी नजरें कान Cannes Film Festival पर टिक गई हैं।

सिनेमा की दुनिया का सबसे भव्य फेस्टिवल 14 मई से शुरू हो रहा है और 25 मई 2024 तक चलने वाला है। दुनियाभर के सबसे बड़े चेहरे रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। इस साल फिल्म फेस्टिवल में कुछ असाधारण फिल्म स्क्रीनिंग, नए सेलिब्रिटी का आना और योग्य प्रतिभाओं को अवॉर्ड मिलना देखा जाएगा।

फैंस 77वें कान फिल्म फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसे आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं और इंडिया से कौन-से सितारे इस बार शिरकत करेंगे, जानिए सारी डिटेल्स। Cannes Film Festival विश्व का प्रमुख फिल्मों का महोत्सव है जो हर साल फ्रांस के शहर Cannes में आयोजित किया जाता है। यह आयोजन फिल्म उद्योग के प्रतिष्ठित निर्माताओं, निर्देशकों, अभिनेताओं, और समर्थकों को एकत्रित करता है और उन्हें विश्वस्तरीय फिल्मों का प्रदर्शन करने का मौका देता है।

Cannes Film Festival 2024 कब और कितने टाइम होगा शुरू |

Cannes Film Festival 14 मई को शुरू होगा । फेस्टिवल डी कान्स की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, प्रोग्राम के शुरुआती घंटे हैं – 13 मई से 14 मई, सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक (सुबह 11:30 से रात 11:30 )। 15 मई से 25 मई तक, सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक (दोपहर 12:30 से रात 9:30 )। Cannes Film Festival 25 मई 2024 को खत्म हो जायेगा Cannes Film Festival की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस इवेंट का एक्सक्लूसिव कंटेंट फ्रांस में फ्रांस टेलीविजन पर उपलब्ध होगा। वहीं Brut के जरिए इसका इंटरनेशनल तरीके से ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। फेस्टिवल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इस कवरेज में रेड कार्पेट, फोटोकॉल्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस शामिल है।

Cannes Film Festival में कौन कौन निर्माता और निर्देशकों होगे शामिल

फेमस Cannes Film Festival में जॉर्ज लुकास, डेमी मूर, मेरिल स्ट्रीप समेत दुनियाभर के कई नामी कलाकार और फिल्ममेकर शामिल होंगे, वहीं, भारत से कांस के रेड कार्पेट पर Aishwarya Rai और हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी जलवा बिखेरेंगी. इससे पहले भी ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी हैं| Urvashi Rautela ,अमिताभ बच्चन, अर रहमान,अशुतोष गोयनका,अनुराग कश्यप आदि भी इस festival में शामिल हो सकते हैइनमे कुछ नए भारतीय चेहरे भी देखने को मिलेगा |जिसमे आरजे करिश्मा नैन्सी त्यागी निहारिका अंकुश बहुगुणा और अन्य लोग शामिल है इन निर्माता और निर्देशकों के अलावा, कई अन्य भारतीय फिल्मकार भी इस उत्सव में भाग लेते हैं और अपनी कला को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करते हैं। इस आयोजन के माध्यम से, भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलती है

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

2 COMMENTS

  1. Pingback: Ben Affleck और Jennifer Lopez हॉलीवुड की चर्चित जोड़ी का तलाक: क्या है सच्चाई? | YNPMEDIA

  2. Pingback: Karisma Kapoor के बेटे फिल्मो में आने के लिए हुए तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories