आज हम Karisma Kapoor के बारे बात करने जा रहे है जो की Bollywood की सबसे Popular Actresses में से एक Karisma Kapoor ने 1990 के दशक में फिल्म Industry पर राज किया था Acting और डांस के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने थे अभी 50 के उम्र में भी Karisma Kapoor बला की खूबसूरत लगती हैं साल 2003 में Business Man Sanjay Kapoor, से शादी के बाद करिश्मा के फिल्मी Careers पर धीरे-धीरे ब्रेक लग गया |Actress ने काम की जगह अपनी फैमिली और बच्चों को प्राथमिकता देते हुए उनके साथ समय बिताया हालांकि, Actress की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई |
Karisma Kapoor न 2016 में अपने पति से Divorce ले लिया था Karisma Kapoor के दो बच्चे हैं, बेटी Samaira मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं तो बेटे का भी कोई जवाब नहीं है Karisma Kapoor के बेटे अपने Good Looks और Ajay Devgn की तरह Serious और Polite Personality की वजह से इन दिनों Internet पर छाए हुए हैं |
Read More – Cannes Film Festival 2024 सिनेमा की दुनिया का सबसे भव्य फेस्टिवल कहाँ हो रहा शुरू
Karisma Kapoor के बेटे का नाम क्या है ?
Karisma Kapoor का बेटा Handsome तो है ही साथ ही उसका नाम भी बहुत Beautiful And Unique है। आपको बता दें कि Karisma ने अपने बेटे का नाम Kiyaan रखा है। Kiyaan नाम का मतलब होता है जो दिल से राजा हो और जिस पर ईश्वर की कृपा हो। आप भी अपने बेटे को इस मीनिंग वाला कोई Unique या Beautiful नाम दे सकते हैं|
कितनी बार साथ नजर आये है | माँ और बेटे
Kian Raj Kapoor का नाम कपूर खानदान के सबसे सफल कलाकार और Legendary Actor राज कपूर के नाम पर रखा गया है Kian’s mother Karishma के साथ अक्सर Spots होते रहते हैं और Paparazzi के लिए पोज भी करते हैं करिश्मा के साथ Kian का एयरपोर्ट लुक इन दिनों वायरल हो रहा है लोगों को Charisma के बेटे की कद-काठी से लेकर Looks तक सब कुछ बेहद पसंद आ रहा है कई Users Kian Raj Kapoor को बॉलीवुड का अगला Superstar बता रहे हैं उनके फोटो को देख के लगता है की वो फिल्मो में आने के लिए तैयार है |
कम उम्र में भी डैशिंग लगते हैं Kiyaan
Kiyaan उम्र में कम होने के बावजूद काफी ज्यादा डैशिंग दिखाई देतें है Kiyaan काफी हद तक sanjay dutt के जैसे दिखाई देते है संजय दत्त और कियान का फेस काफी हद तक मिलता जुलता है 90 की दशक की top एक्टर Karisma Kapoor के बेटे यानी की कियान राज कपूर जो की फ़िलहाल ही एक विडिओ में नजर आये जिसमे उनका लुक बिल्कुल Sanjay dutt की तरह था सजू baba जैसा हेयर का कट उनके जैसी ही आखे और फेस कट हावभाव सब मेल खा रहे थे |
फैंस ने karishma के look को बताया Classy
फैंस Karisma के Looks की तारीफ कर रहे हैं एक फैन ने लिखा, लोलो बेहद Stylish और Elegant लग रही हैं वहीं एक अन्य फैन ने लिखा,Beautiful और Classy बता दें कि Karisma Kapoor ने साल 2003 में businessman Sanjay Kapoor से शादी की थी हालांकि Karisma और Sanjay का रिश्ता लंबा नहीं टिक सका और साल 2016 में दोनों अलग हो गए Karisma की एक बेटी और एक बेटा हैं, जिनकी Upbringing वो कर रही हैं और दोनों ही बच्चे अपनी मां के बेहद करीब हैं
Karisma सिंगल मदर बन कर रही है बच्चों की परवरिश
अभी तक Karisma Kapoor ने शादी नही की है वो एक सिंगल मदर हैं जो की अपने दोनों बच्चों कियान और समायरा की परवरिश कर रही हैं और वही उनके Ex-husband Sanjay Kapoor ने 2017 में अपनी Girlfriend Priya Sachdev से शादी कर ली है और अपनी शादी सुदा लाइफ बिता रहे है