HomeHOLLYWOODDeadpool And Wolverine मूवी में बरसेगा विलेन का कहर

Deadpool And Wolverine मूवी में बरसेगा विलेन का कहर

अगर आप भी मार्वल मूवी के पक्के वाले फैन है तो आपके इन्तेजार का फल मीठा होने वाला है | मारवल की upcoming Movie – Deadpool And Wolverine आने वाली है जिसमे आपको डेडपूल और लोगन साथ दिखने वाले है वैसे तो इस मूवी का सबसे जबरदस्त पार्ट इसकी विलेन है जो की डेडपूल और लोगन दोनों को खूब धोने वाली है| इस मूवी के बहोत से राज और ऐसे एक्शन सीन है जो आपको यह फिल्म देखने थिएटर तक ले ही जायेंगे |

Deadpool And Wolverine के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद X-Man मूवी के फैन्स में इस मूवी को देखने का एक अलग ही जोश आ गया है आखिरी बार X-Man सीरीज की मूवी में लोगन को मरता हुआ दिखाया गया था यह मूवी 2017 में आई थी जिसके बाद लोगन को इस मूवी से कमबैक कराया जा रहा है |

मूवी के ट्रेलर में दोनों सुपर हीरोस के बिच बहोत से मजाकिया सीन दिखाया गया है जिसको देखकर लोग खूब एन्जॉय कर रहें हैं साथ ही मूवी से भी लोग बहुत सी उम्मीदे रखें हुए है और इसकी बिना बालो वाली विलेन तो एक अलग ही स्प्सेंन्स बना रही है |

Deadpool And Wolverine

ऐसे ताकतवर सुपर हीरोस के बीच कौन है पॉवर फुल विलेन ?

वह बात तो आपको भी पता है की डेडपूल और वुल्वरिन मूवी में दोनों सुपर हिरोस बहुत ही पॉवर फुल है ऐसे में विलेन का भी ताकतवर होना पड़ेगा | इसलिए मूवी में कैसेंड्रा नोवा भी पावरफुल नजर आ रही है यह x-men मूवी के पावरफुल म्यूटेनट चार्ल्स जेवियर की सिस्टर है जिसमे चार्ल्स की तरह ही बहुत सारी म्युटेंट पॉवर है |

X-men कॉमिक्स के अनुसार चार्ल्स जवियर और कैसेंड्रा दोनों पावरफुल म्युटेंट और ट्रेलर से भी पता चलता है की जैसे चार्ल्स जवियर अपने दिमाग को नियंत्रित कर सकते है वैसे ही पॉवर कैसेंड्रा में भी है कॉमिक्स के अनुसार दोनों भाई बहन ही है और कॉमिक्स से पता चलता है की कैसेंड्रा एक Mummudrai है Marvel Univers में कैसेंड्रा को पहली बार दिखाया जा रहा है |

क्या सच में कैसेंड्रा इतनी खतरनाक है ?

यदि कॉमिक्स की माने तो कैसेंड्रा नरसंहार के लिए बहुत की मशहूर है उसने अपनी म्युटेंट आर्मी के साथ कई करोड़ म्युटेंटस को मार दिया था जो की x -men की 97 सीरीज में दिखाया गया था | इससे यह पता चलता है की Deadpool And Wolverine मूवी में भी वह ऐसे ही तबाही मचने वाली है अब देखना यह होगा की हमारे दोनों सुपर हिरोस दुनिया को बचा पातें है या नहीं ?

आखिरकार कौन है यह खतरनाक विलेन ?

Deadpool And Wolverine में विलेन बनी कैसेंड्रा का असली नाम एमा कोरिन है जो की एक ब्रिटिश अभिनेत्री है इससे पहले यह नेटफ्लिक्स के द क्राउन सीरीज में प्रिंसेस डायना बनी थी | इसके अलावा वह और भी Movies में दिख चुकीं है |

आपको Deadpool And Wolverine देखने के लिए 26 जुलाई 2024 तक का इन्तेजार करना होगा | यह मूवी आपको इसी दिन थिएटर में देखने को मिलेगी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories