HomeCelebritiesSania Mirza ने क्या सच में किया निगाह ,क्या है सच्चाई जान...

Sania Mirza ने क्या सच में किया निगाह ,क्या है सच्चाई जान के हो जायेगे हैरान ?

Pakistan के Star batsman Shoaib Malik ने जनवरी, 2024 में Actress Sana Javed से शादी की थी, इस शादी के साथ शोएब और भारत की पूर्व Tennis star Sania Mirza अलग हो गई थीं, यह Shoaib की तीसरी और Sana Javed की दूसरी शादी थी Shoaib Malik से शादी करने से पहले सना जावेद ने पाकिस्तानी Singer Umair Jaswal से शादी की थी, हालांकि सना और उमैर की शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चल सकी और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए|

अब सना के Ex-husband Umair ने दूसरी शादी कर ली है उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की जानकारी शेयर की, बस उमैर की शादी देखते ही Social media पर लोग दावा करने लगे कि उन्होंने भारत की पूर्व टेनिस स्टार Sania Mirza से शादी कर ली है, तो आइए जानते हैं कि इस दावे में कितनी सच्चाई है|

Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?

क्या है Sania Mirza की शादी की सच्चाई ?

तो आपको बता दें कि इस दावे में बिल्कुल भी कोई सच्चाई नहीं है कि उन्होंने Sania Mirza से शादी की है, Umair ने इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह शेरवानी पहने हुए दूल्हा के गेटअप में नजर आ रहे हैं,

उमैर ने अपनी नई वाइफ की पहचान छुपा कर रखी, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, कि उन्होंने किससे शादी की है, फोटो पर उन्होंने अरबी में कैप्शन लिखा, इस कैप्शन का मतलब होता है, “आपका खुदा आपको देगा और आपको संतुष्ट कर देगा”|

कब हुई थी Sania Mirza की पहली शादी

Sania Mirza की शादी साल 2010 में Shoaib malik से हुई थी | दोनों की शादी ट्रेडिशनल मुस्लिम तरीके से हुई है दोनों का एक छोटा बच्चा है जिसका नाम इजहान है इजहान का जन्म साल 201 8 में हुआ था Shoaib Malik जो की पाकिस्तान के एक क्रिकटर है कुछ साल बाद Sania Mirza और Shoaib malik दोनों के बीच अनबन होने लगी जिसकी वजह से उनका तलाक हो गया था और अब शोएब मलिक ने Pakistani Actor से शादी कर ली है |

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories